You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें

Start Date: 21-10-2019
End Date: 10-12-2019

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दूसरों की मदद करने की एक पहल है। इसके लिए विभाग आपके महत्वपूर्ण विचार आमंत्रित करता है।

कहते हैं संसार में सबसे सुखी वही है, जो दूसरों को कुछ देने में विश्वास रखता है; और यह बात समाज द्वारा भी मानी गई है कि सच्ची खुशी का सार दूसरों की मदद करने में ही निहित है। विभिन्न प्रयोगों से भी पता चलता है कि दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में न केवल खुश रहता है, बल्कि स्वस्थ और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण भी रहता है।

खुशी के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ने ‘आनंदम’ नामक एक पहल की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य जरूरत मंदों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध करवाना तथा सामग्री देने वाले व्यक्ति को ‘Joy of Giving’ का अनुभव कराना है। 'नेकी की दीवार' इसी का एक रूप है, जिसमें आमजन को उनके घरों में उपलब्ध अनावश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं को जरुरत मंदों के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। आज प्रदेश भर में 170 से अधिक ऐसे स्थान हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार व सुझाव साझा करें।

All Comments
Reset
194 Record(s) Found

pawer singh meda 6 years 2 months ago

YE SAHI HAI KI HUM SABHI KE GHAR PAR BAHUT SARA WASTEGE HOTA HAI,PAR THODI SE LAABH KE LIYE HUME USE KABAAD WALE KO BECH DETE HAI. KYU NAHI SARKAR SARKAR USE COLLECT KARNE KE LIYE KOI SANGRAHAN KENDRA BANAYA JAYE, JISSE US TYPE TYPE KE WASTAGE KO PHIR SE RECYCLE , RENOVATION KAR GARIB KAMJOR VARG KE LOGO KE LIYE SAHAKARI VITARAN KENDRA PAR PUNAH VITARIT KAR DIYA JAYE

Abadhesh mangal 6 years 2 months ago

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम जनता से नेकी की दीवार के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं हम आम जनता की ओर से मध्यप्रदेश सरकार को यह सुझाव देते है कि राज्य सरकार के कार्यालय, बड़े अधिकारियों के बंगलो तमाम तरह के मेले का बचा हुआ सामान जो कि हर विभाग मैं पड़ा रहता है काफी गंदगी पैदा करता है या तो इस तरह के बचे हुए माल की सार्वजनिक निलामी की जाए ताकि राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त हो और विभागों से गंदगी खत्म हो या फिर यह समान नेकी की दीवार के माध्यम से आम जनता को दिया जाए उचित लगे तो विचार किया जाए

Abadhesh mangal 6 years 2 months ago

नेकी की दीवार की एक ऐसी जगह है जहाँ जिसके पास ज्यादा या अनुउपयोगी समान हो वह सामान रख जाए जिसको जरूरत हो या उपयोग की वस्तु हो वह वहाँ से ले जाये यह व्यवस्था काफी सही है इसमें जरूरत मंद को बिना मांगे सब कुछ मिल जाता है

Tripti Gurudev 6 years 2 months ago

परोपकार करने से मन और आत्मा को शांति मिलती है।नेकी की दीवार का कार्य एक परोपकारी कार्य है

Tripti Gurudev 6 years 2 months ago

मानव जीवन मे परोपकार का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। समाज मे परोपकार से बढकर कोई धर्म नही होता।

Tripti Gurudev 6 years 2 months ago

नेकी की दीवार प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। इसमे प्रदेश के सभी लोगों का सहयोग होना अच्छा रहेगा।

Rajesh Singh Bhadoria 6 years 2 months ago

में भी अपने क्षेत्र पोरसा, अम्बाह, दिमनी, मुरैना, जौरा में नेकी ली दीवार खोलना कजहत हू।

Dharmendra Bhardwaj 6 years 2 months ago

युवा वर्ग में इस तरह के काम सामाजिकता और सहयोग एवम् समाज सेवा की भावना जागृत करते हैं।

Dharmendra Bhardwaj 6 years 2 months ago

अपने सामान और चीजों को दूसरो के साथ सांझा करने के सिद्धांत पर आधारित नेकी की दीवार का कदम सराहनीय है।