You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें

Start Date: 21-10-2019
End Date: 10-12-2019

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दूसरों की मदद करने की एक पहल है। इसके लिए विभाग आपके महत्वपूर्ण विचार आमंत्रित करता है।

कहते हैं संसार में सबसे सुखी वही है, जो दूसरों को कुछ देने में विश्वास रखता है; और यह बात समाज द्वारा भी मानी गई है कि सच्ची खुशी का सार दूसरों की मदद करने में ही निहित है। विभिन्न प्रयोगों से भी पता चलता है कि दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में न केवल खुश रहता है, बल्कि स्वस्थ और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण भी रहता है।

खुशी के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ने ‘आनंदम’ नामक एक पहल की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य जरूरत मंदों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध करवाना तथा सामग्री देने वाले व्यक्ति को ‘Joy of Giving’ का अनुभव कराना है। 'नेकी की दीवार' इसी का एक रूप है, जिसमें आमजन को उनके घरों में उपलब्ध अनावश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं को जरुरत मंदों के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। आज प्रदेश भर में 170 से अधिक ऐसे स्थान हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार व सुझाव साझा करें।

All Comments
Reset
194 Record(s) Found

Dharmendra Bhardwaj 6 years 4 weeks ago

प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सहयोग करना चाहिए और दूसरे लोगो को भी इससे जुड़ने के लिए आग्रह करना चाहिए।

Dharmendra Bhardwaj 6 years 4 weeks ago

इस तरह के कार्य समाज में एक बदलाव लाते है जिससे लोगो की सेवा भावना और सहयोगात्मक रवैया बनता है।

Dharmendra Bhardwaj 6 years 4 weeks ago

नेकी की दीवार के काम में सहयोग करके मन आनंद से भार जाता है।लोगो को इससे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना चाहिए।

Bhawna 6 years 4 weeks ago

नेकी की दीवार की इस पहल से जुड़े लोग इस बात को मानते है कि उन्होंने तो केवल एक सोच के जरिये यह शुरूआत की थी जिसके पीछे यह उद्देश्य है कि शहर की जनता जागरूक होकर स्वयं नेकी के काम में हाथ बंटाये।

Bhawna 6 years 4 weeks ago

नेकी की दीवार ने कार्यक्रम में आए लोगों में एक नया संदेश दिया व लोगों को इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा दानदाताओं का आह्वान किया। इस मौके पर मुकेश गुप्ता, जगजीवन सिंह,राहुल, संदीप खंडेलवाल,राजीव सहित कई दानदाता मौजूद रहे।

Bhawna 6 years 4 weeks ago

नगर पूरनपुर के सीसी में नेकी की दीवार के सदस्यों के द्वारा शुरू की गई चाय व टोस्ट की पहल लगातार प्रगति पर है।इस चाय की सेवा में अपने कर्तव्य और सेवा भाव से जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुबह 8:00 बजे से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में मरीजों की सेवा के लिए पहुंच गए।

Bhawna 6 years 4 weeks ago

राज्यमहाराष्ट्रगोंदिया
नेकी की दीवार उपक्रमBy नवभारत | Updated Date: Oct 28 2018 7:11PM | 8
FacebookTwitterPrintEmailWhatsApp
नेकी की दीवार उपक्रम
तिरोड़ा (सं). नप, अदानी फाउंडेशन व युवा उत्सव समिति तिरोडा के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस स्टेशन तिरोडा के सामने नेकी की दीवार उपक्रम शुरु किया गया है.

Bhawna 6 years 4 weeks ago

इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां अाकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं।

Bhawna 6 years 4 weeks ago

नेकी की दीवार पर मिलेगा सब : अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं।