You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें

Start Date: 21-10-2019
End Date: 10-12-2019

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दूसरों की मदद करने की एक पहल है। इसके लिए विभाग आपके महत्वपूर्ण विचार आमंत्रित करता है।

कहते हैं संसार में सबसे सुखी वही है, जो दूसरों को कुछ देने में विश्वास रखता है; और यह बात समाज द्वारा भी मानी गई है कि सच्ची खुशी का सार दूसरों की मदद करने में ही निहित है। विभिन्न प्रयोगों से भी पता चलता है कि दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में न केवल खुश रहता है, बल्कि स्वस्थ और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण भी रहता है।

खुशी के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ने ‘आनंदम’ नामक एक पहल की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य जरूरत मंदों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध करवाना तथा सामग्री देने वाले व्यक्ति को ‘Joy of Giving’ का अनुभव कराना है। 'नेकी की दीवार' इसी का एक रूप है, जिसमें आमजन को उनके घरों में उपलब्ध अनावश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं को जरुरत मंदों के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। आज प्रदेश भर में 170 से अधिक ऐसे स्थान हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार व सुझाव साझा करें।

All Comments
Reset
194 Record(s) Found

Kirtan Chouhan 6 years 3 weeks ago

Yeh bahut achha prayaas hai isme ham bina apna kuchh balance kharch koye punya kama sakte hai. .. .. .
Iske liye college ki or se bhi ek prayaas hona chahiye.. .. Or jo .. .
.. Eski jagah jagah sanstha banayi jani chahiye jisse log asaani se iska laabh utha sake.. . .. Thank you

Neyazuddin khan 6 years 3 weeks ago

लोग एक टीम बनाकर सप्ताह में एक दिन इस कार्य में सहयोग करे और लोगो से सामग्री एकत्रित कर नेकी की दीवार तक पहुंचाएं। सहयोग करने वालों का आभार जरूर व्यक्ति करे तथा इस कार्य में आगे भी सहयोग का आग्रह करे।
और इस नेकी की दीवार में जात पात को भूल कर सबको एक नजर से देखने की जरूरत है

Dharmendra Bhardwaj 6 years 3 weeks ago

लोग एक टीम बनाकर सप्ताह में एक दिन इस कार्य में सहयोग करे और लोगो से सामग्री एकत्रित कर नेकी की दीवार तक पहुंचाएं। सहयोग करने वालों का आभार जरूर व्यक्ति करे तथा इस कार्य में आगे भी सहयोग का आग्रह करे।