You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें

Start Date: 21-10-2019
End Date: 10-12-2019

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दूसरों की मदद करने की एक पहल है। इसके लिए विभाग आपके महत्वपूर्ण विचार आमंत्रित करता है।

कहते हैं संसार में सबसे सुखी वही है, जो दूसरों को कुछ देने में विश्वास रखता है; और यह बात समाज द्वारा भी मानी गई है कि सच्ची खुशी का सार दूसरों की मदद करने में ही निहित है। विभिन्न प्रयोगों से भी पता चलता है कि दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में न केवल खुश रहता है, बल्कि स्वस्थ और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण भी रहता है।

खुशी के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ने ‘आनंदम’ नामक एक पहल की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य जरूरत मंदों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध करवाना तथा सामग्री देने वाले व्यक्ति को ‘Joy of Giving’ का अनुभव कराना है। 'नेकी की दीवार' इसी का एक रूप है, जिसमें आमजन को उनके घरों में उपलब्ध अनावश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं को जरुरत मंदों के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। आज प्रदेश भर में 170 से अधिक ऐसे स्थान हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार व सुझाव साझा करें।

All Comments
Reset
194 Record(s) Found

jeetendra malviya 5 years 11 months ago

आज भी हमारे देश , प्रदेश मे काफी संख्या मे लोगो को आम जरूरत के सामानो को जुटाने के लिए आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है , लोगो के पास उनके बच्चो को पुस्तकों की आवश्यकता है तो कंही बच्चो को सायकिल , नेकी की दीवार के माध्यम से हम सब उन जरूरतत मंदो की आवश्यकता पूरी करने मई मदद कर सकते हैं , यह ेएक अच्छी पहल है

V K TYAGI 5 years 11 months ago

इस विचार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है प्रत्येक जगह ऐसी दीवारों को बनाना होगा लोगो को वहां पर जाकर अपने अप्रयुक्त समान को वहां रखे ताकि जरूरत मंद वहां से सामान ले जा सके

V K TYAGI 5 years 11 months ago

नेकी की दीवार से अच्छा विचार कोई ओर नहीं हो सकता है क्योंकि जरुरत बंदो के लिए इससे अच्छा स्थान कोई और नहीं हो सकता है ऐसी दीवारों की आवश्यकता प्रत्येक जगह है

shailendra tiwari 5 years 11 months ago

“Walls of kindness & neki ki deewar”
आओ एक नई सुरुआत करते हैं……औरों के लिए भी अब कुछ काम करते हैं.!!!!!!
ज्यादा हैं तो दान कर जाएँ ,जरुरत हो तो ले जाएं. …… !! आप सभी सहयोग करें

rahul kumar gupta_11 5 years 11 months ago

मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है। वे अपनी आत्मा से ज़्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है। जबकि स्पर्धा से खुद को और दूसरों को तनाव रहता है।