You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए?

Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने ...

See details Hide details

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजनों में, फसलों को लाते-ले जाते समय असुरक्षित तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बड़ी संख्या में बैठ कर आवागमन करते हैं। वर्तमान समय में प्रवासी मजदूर भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों तक पहुंचने के लिए किसी भी संभावित माध्यम का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हुईं हैं।

निश्चित ही जीवन की हानि सबसे बड़ी हानि है, ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे उपाय किए जाएं जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही लोगों की सुरक्षा भी की जा सके।

राज्य सड़क सुरक्षा सेल सभी नागरिकों को इस विषय पर अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित करता है।
♦ चालक को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?
♦ ऐसे में नागरिकों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

पीटीआरआई, पु.मु. भोपाल, द्वारा प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समय-समय पर विशेष अभियान संचालित किये गए है।

सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था स्थापित करने हेतु अपने विचार हमसे साझा करें। अपने सुझाव के साथ अपना नाम और अपने शहर / जिले का नाम लिखना ना भूलें।

हमें इस स्थिति को बेहतर बनाने में आपका सकारात्मक सहयोग चाहिए। आप से यह भी अनुरोध है कि अपनी अन्य शिकायतों को दर्ज करने के लिए कृपया इस माध्यम का उपयोग न करें।

All Comments
Reset
174 Record(s) Found

Pankaj Pandey 5 years 1 month ago

मेरे कुछ सुझाव ।
1। ड्राईवर क पास सारे डॉक्युमेंट्स होना अनिवार्य ।
2। ट्रैक्टर चालक को बीमा करवाना अनिवार्य ।
3। मोटर वेहिकले अक्त में भी सख्त कानून लाना जरूरी
जेसे स्पीड लिमिट अक्सर लोग ध्यान नही देते जिसके कारण कई भयानक दुर्घटना का सामना कर्ण पड़ता है।
दूसरा की कितने लोगों को सवार किया जा सके
तीसरा की उसके ट्रैक्टर में हैड लाइट रडियाटोर होना अनिवार्य ...

तो ये थे मेरे कुछ सुझाव धन्यवाद .....

santosh kumar sharma 5 years 1 month ago

सबसे पहले ड्राइवर के लिये लाइसेंस अनिवार्य होना चाहिये । नाबालिक ड्राइवर ट्रैक्टर बिल्कुल नही चलाना चाहिए ।ट्राली में सवारी के लिये एक निश्चित संख्या होनी चाहिए ।। और इन सब का कड़ाई से पालन होना चाहिये

Shailendra Sulakhe 5 years 1 month ago

ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से होने वाली दुर्घटना को पूर्ण रूप से रोक तो नही जा सकता लेकिन कुछ सावधानी अवश्य है
1. लेवर कभी भी ट्रॉली मे ना बैठे
2. ओवेरलोड ना भरे
3. टीव टायर को देखते रहे कि कही ये कमजोर तो नही हो गए है

BIHARI LAL PRAJAPATI 5 years 1 month ago

ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए उपाय-
१ यातायात के नियमों की जानकारी दी जाये
२ प्रशिक्शित चालक को ट्रैक्टर चलाने की अनुमति दी जाये
३ व्यावसयिक उपयॊग् प्रतिबन्धित हॊ|

Yashvardhan Singh 5 years 1 month ago

ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ उपाय है:
1) सरकार को ट्रेक्टर जैसे वाहनों के लिए अलग रोड़-लेन बनानी चाहिए।
2) सड़कों के पास ही में ट्रैक्टर जैसे वाहनों की निर्धारित गति का बोर्ड लगा होना चाहिए।