You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए?

Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने ...

See details Hide details

अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजनों में, फसलों को लाते-ले जाते समय असुरक्षित तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बड़ी संख्या में बैठ कर आवागमन करते हैं। वर्तमान समय में प्रवासी मजदूर भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों तक पहुंचने के लिए किसी भी संभावित माध्यम का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हुईं हैं।

निश्चित ही जीवन की हानि सबसे बड़ी हानि है, ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे उपाय किए जाएं जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही लोगों की सुरक्षा भी की जा सके।

राज्य सड़क सुरक्षा सेल सभी नागरिकों को इस विषय पर अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित करता है।
♦ चालक को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?
♦ ऐसे में नागरिकों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

पीटीआरआई, पु.मु. भोपाल, द्वारा प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समय-समय पर विशेष अभियान संचालित किये गए है।

सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था स्थापित करने हेतु अपने विचार हमसे साझा करें। अपने सुझाव के साथ अपना नाम और अपने शहर / जिले का नाम लिखना ना भूलें।

हमें इस स्थिति को बेहतर बनाने में आपका सकारात्मक सहयोग चाहिए। आप से यह भी अनुरोध है कि अपनी अन्य शिकायतों को दर्ज करने के लिए कृपया इस माध्यम का उपयोग न करें।

All Comments
Reset
174 Record(s) Found

SHYAM ji SINGH VERMA 5 years 2 weeks ago

भारत एक कृषि प्रधान देश है किस के कारण टैक्टर की आवश्कता अधिक होती टैक्टर के द्वारा कोई हादसा न होय इस के लिए हमे थोड़ी सावधानी बरतना चाहिए जैसे कि
1 टैक्टर का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन हो
2 ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
3 टैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम के सांकेतिक चिन्ह होना चाहिए
4 टैक्टर को रोड पर ओवर लोड न किया जाय
5 ओर सबसे आवश्यक कारण है कि सरकार को सड़क की मरममत समय समय पर करना चाहिए

Gagan kaur 5 years 2 weeks ago

हमारी रोड टेक्नोलॉजी ही अवैध वाहन की रोक थाम करेंगे यही नही यदि पब्लिक नही मानती तो नियमो को ध्यान मे रख कर प्रशाशनिक सुरक्षा मै ट्रेक्टर मै बारात ले जा सकते है कारण यह नही की रोक लगा दी जाय रोक लगाना व्यवस्था मे सीधा सीधा दखल होगा पर नियमो मे बांध कर आसानी से जागरूकता समाज मे फैलाई जा सकती है

Ashish Nayak_5 5 years 2 weeks ago

महोदय सुझाव है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने या आवागमन को सुभिधा जनक बनाने हेतु सड़कों का अधिक चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। डिवाइडर बनाए जाने चाहिए। सड़कों के किनारे एवं बीच में पेड़ पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। रेडियम का उपयोग किया जाना चाहिए। यातायात नियमों का पालन न करने या पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

Pushpendra Kumar Garg 5 years 3 weeks ago

ट्रैक्टर ट्राली कृषि कार्य हेतु है इसमें किसी भी प्रकार का यात्री बाहर नहीं कह सकते क्योंकि किसान भाइयों द्वारा ऐसे कई बार बारात मेले या अन्य जगह पर यात्रियों को ले जाते हैं जिस कारण से इसमें कुछ उपाय होना आवश्यक है सबसे पहले यात्रियों की क्षमता निश्चित की है बॉडी पर बैठना कौन सा प्रतिबंध किया जाए ड्राइवर अक्सर ड्राइवर लाइसेंस नहीं होता गति नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है सावधानीपूर्वक चलाना अति आवश्यक है क्षमता से अधिक घरेलू उपाय

Gagan kaur 5 years 4 weeks ago

ट्रेक्टर पर बारात जाना यह एक तरह का प्रचलन बन गया है जबकि ट्रेक्टर खेती के इसएमाल होने वाली मशीन है ना की जनता की ढुलाई का साधन जनता की जागरूकता से काम नही बनेगा कानूनी बदलाव और सख्ती ही इस पर रोक लगा सकती है या कुछ नए नियम बना कर दर्घटना का स्तर कम कर लोगो की जान की सुरक्षा की जा सकती है

Vikash sharma 5 years 4 weeks ago

सड़क दुर्घटना एवं यात्रा दुर्घटना से बचाने के लिए हमें रोड सेफ्टी सिस्टम का उपयोग आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से करना चाहिए यह रोड सेफ्टी सिस्टम जो अंधे मोड़ रहते हैं जहां पर पहाड़ियां हैं ज्यादा घुमावदार मोड़ जो रहते हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद एवं परिवर्तनशील टेक्नोलॉजी है रोड सेफ्टी सिस्टम टेक्नोलॉजी से यात्रा प्रबंधन बहुत आसान एवं सुलभ भविष्य के लिए साबित होगा

Brajesh Kumar Srivastava 5 years 4 weeks ago

Over loading is one of the major reason for these type of accidents. In the season of sugarcane these type of accidents are very common. On the main road these overloaded tractors are running but it is a great irony that nobody is there to check them .