रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए?
Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020
अक्सर यह देखा गया है कि लोग शादी-बारात, मेले, धार्मिक स्थलों पर होने ...
Hide details










SHYAM ji SINGH VERMA 5 years 2 weeks ago
भारत एक कृषि प्रधान देश है किस के कारण टैक्टर की आवश्कता अधिक होती टैक्टर के द्वारा कोई हादसा न होय इस के लिए हमे थोड़ी सावधानी बरतना चाहिए जैसे कि
1 टैक्टर का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन हो
2 ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
3 टैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम के सांकेतिक चिन्ह होना चाहिए
4 टैक्टर को रोड पर ओवर लोड न किया जाय
5 ओर सबसे आवश्यक कारण है कि सरकार को सड़क की मरममत समय समय पर करना चाहिए
Gagan kaur 5 years 2 weeks ago
हमारी रोड टेक्नोलॉजी ही अवैध वाहन की रोक थाम करेंगे यही नही यदि पब्लिक नही मानती तो नियमो को ध्यान मे रख कर प्रशाशनिक सुरक्षा मै ट्रेक्टर मै बारात ले जा सकते है कारण यह नही की रोक लगा दी जाय रोक लगाना व्यवस्था मे सीधा सीधा दखल होगा पर नियमो मे बांध कर आसानी से जागरूकता समाज मे फैलाई जा सकती है
mohit dwivedi 5 years 2 weeks ago
First trali mein 4 wheel Hona chahie. Aur ise only for agriculture mein hi use karna chahie. Aur sab se mahatvpurn trali balance approved Hona chahie
Ashish Nayak_5 5 years 2 weeks ago
महोदय सुझाव है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने या आवागमन को सुभिधा जनक बनाने हेतु सड़कों का अधिक चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। डिवाइडर बनाए जाने चाहिए। सड़कों के किनारे एवं बीच में पेड़ पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। रेडियम का उपयोग किया जाना चाहिए। यातायात नियमों का पालन न करने या पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
Sukhdev Uikey 5 years 3 weeks ago
टेक्टर ट्राली में आवाजाही पूर्णतः बंद हो, यातायात नियमों का कडाई से पालन हो।
JIYA GOYAL 5 years 3 weeks ago
सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटनाओं से ऐसे बचे-
https://sudarshansarticles.blogspot.com/2020/09/blog-post_7.html
लिंक पर क्लिक कर पढ़े.
Pushpendra Kumar Garg 5 years 3 weeks ago
ट्रैक्टर ट्राली कृषि कार्य हेतु है इसमें किसी भी प्रकार का यात्री बाहर नहीं कह सकते क्योंकि किसान भाइयों द्वारा ऐसे कई बार बारात मेले या अन्य जगह पर यात्रियों को ले जाते हैं जिस कारण से इसमें कुछ उपाय होना आवश्यक है सबसे पहले यात्रियों की क्षमता निश्चित की है बॉडी पर बैठना कौन सा प्रतिबंध किया जाए ड्राइवर अक्सर ड्राइवर लाइसेंस नहीं होता गति नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है सावधानीपूर्वक चलाना अति आवश्यक है क्षमता से अधिक घरेलू उपाय
Gagan kaur 5 years 4 weeks ago
ट्रेक्टर पर बारात जाना यह एक तरह का प्रचलन बन गया है जबकि ट्रेक्टर खेती के इसएमाल होने वाली मशीन है ना की जनता की ढुलाई का साधन जनता की जागरूकता से काम नही बनेगा कानूनी बदलाव और सख्ती ही इस पर रोक लगा सकती है या कुछ नए नियम बना कर दर्घटना का स्तर कम कर लोगो की जान की सुरक्षा की जा सकती है
Vikash sharma 5 years 4 weeks ago
सड़क दुर्घटना एवं यात्रा दुर्घटना से बचाने के लिए हमें रोड सेफ्टी सिस्टम का उपयोग आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से करना चाहिए यह रोड सेफ्टी सिस्टम जो अंधे मोड़ रहते हैं जहां पर पहाड़ियां हैं ज्यादा घुमावदार मोड़ जो रहते हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद एवं परिवर्तनशील टेक्नोलॉजी है रोड सेफ्टी सिस्टम टेक्नोलॉजी से यात्रा प्रबंधन बहुत आसान एवं सुलभ भविष्य के लिए साबित होगा
Brajesh Kumar Srivastava 5 years 4 weeks ago
Over loading is one of the major reason for these type of accidents. In the season of sugarcane these type of accidents are very common. On the main road these overloaded tractors are running but it is a great irony that nobody is there to check them .