You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा

Start Date: 28-11-2020
End Date: 07-02-2021

हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से ...

See details Hide details

हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसके अलावा हमारे देश में आर्थिक विषमता भी बहुत ज्यादा है, जिसके कारण समाज के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के प्रभावित होने की सम्भावना सबसे अधिक है। हाल ही के दिनों में अनेक प्रकार के आर्थिक घोटाले सामने आए हैं जैसे- चिटफण्ड, वित्तीय संस्थाओं के घोटाले।

सहकारी संस्थाओं के अलावा प्रदेश में राष्ट्रीयकृत व निजी क्षेत्र में स्थित बैंक, चिटफण्ड कंपनियों एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं, स्वैच्छिक संगठनों जैसे- ट्रस्ट, एनजीओ तथा व्यक्तियों द्वारा भी आम जनता के साथ अथवा इन संस्थाओं में भी आर्थिक अनियमितताओं एवं धोखाधड़ी करने के प्रकरण प्रकाश में आये हैं।

मध्यप्रदेश भी आर्थिक विषमता के कारण अन्य प्रदेशों की तरह धोखाधड़ी के अपराधों के प्रति उतना ही प्रभावित है। इस तरह के वित्तीय घोटालों के कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है तथा निवेशकों की दृष्टि में प्रदेश की भी नकारात्मक छवि बन रही है।

वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी एवं सूचना का अधिकार, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दण्डित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो आप विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

विभाग के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से हम स्वयं भी सतर्क व सावधान रहें। इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु यदि आपके पास भी कोई विचार या सुझाव है तो अपने सकारात्मक सुझाव हमसे अवश्य साझा करें।

ऐसी किसी समस्या के लिए आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं : 0755-2443022

All Comments
Reset
102 Record(s) Found

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

प्रदेश अध्यक्ष सरिता ओमप्रकाश बघेल
मोबाइल नंबर 9329767969,8770914831
प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह मध्यान्ह भोजन सांझा चूल्हा महासंघ

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में एमडीएम को स्कूल बंद रहने तक तक पका हुआ भोजन होम डिलीवरी के रूप में वितरण करने के निर्देश दें रसोईया का 8 माह से नही मिला मानदेय दिलाने की कृपा करें। आंगनबाड़ियों पर ठेका प्रथा पर चल रहे भोजन नाश्ता को बंद कराकर BBB स्थानीय समूहों को इसकी जिम्मेदारी दें एवं दिए जा रहे भोजन नाश्ते का ऑडिट करा कर अधिकारियों की ठेकेदारों से सांठगांठ उजागर करें ताकि मध्यान भोजन में माफिया तंत्र समाप्त हो सके।

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

जाएं इससे बच्चों को ताजा पका हुआ भोजन खाने को मिलेगा और स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी आर्थिक लाभ होगा माननीय मुख्यमंत्री जी आंगनबाड़ियों पर जिस तरह नाश्ता होम डिलीवर कराया जा रहा है उसी तरह पका हुआ भोजन भी होम डिलीवर कराया जाए ताकि आपके निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे कुपोषण विरोधी अभियान को सफल बनाया जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश में आंगनबाड़ियों पर भोजन नाश्ता की जिम्मेदारी सांझा चूल्हा योजना के तहत स्थानीय स्व सहायता समूह को दी गई है

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

करने वाली रसोइयाओ को मानदेय नहीं दिया जाता है इससे इस काम को करने वाली रसोईयाओं को भी बहुत परेशानी हो रही है विगत 8 माह से रसोईयाओ को मानदेय नहीं मिला है।
माननीय मुख्यमंत्री जी हमारा अनुरोध है कि जब तक स्कूल नहीं खोले जाते हैं तब तक आंगनबाड़ियों की तर्ज पर स्कूलों के बच्चों को भी पका हुआ भोजन होम डिलीवरी के रूप में रोजाना वितरण करने के निर्देश दिए

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

माननीय मुख्यमंत्री के कोरोना काल में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्कूल ड्रेस सिलने और दूसरे काम दिलाने के निर्देश दिए गए थे उसमें भी एमडीएम से जुड़ी महिलाओं की अनदेखी की गई। माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश में स्कूलों के साथ आंगनबाड़ियों पर भी सांझा चूल्हा योजना के तहत समूह द्वारा नाश्ता भोजन दिया जाता है कोरोना काल में आंगनबाड़ी तो बंद है लेकिन बच्चों को होम डिलीवरी के रूप में पका हुआ ताजा गर्म नाश्ता भिजवाया जा रहा है क्योंकि यह अभियान सांझा चूल्हा से जुड़ा है इसलिए आंगनबाड़ियों पर काम

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बच्चों को घर-घर पहुंचकर सूखा राशन वितरण करा रही है। इस काम का समूह से जुड़ी महिलाओं को ना तो मानदेय दिया जा रहा है और ना ही पीडीएस दुकान से खाद्यान्न उठाकर स्कूल लाने और बच्चों को घर घर पर वितरण करने का किराया। इससे विगत 8 माह में समूह की महिलाएं बेरोजगार होकर भुखमरी के कगार पर पहुंच गई हैं।

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

रहने वाले मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनाकाल में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी कलेक्टर को निर्देश दिए थे माननीय मुख्यमंत्री जी के इन निर्देश का पालन प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठीक ढंग से नहीं किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर समूह से जुड़ी महिलाओं को तो आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई लेकिन इनमें स्कूलों में एमडीएम बनाकर खिलाने वाली समूह की महिलाओं की अनदेखी की गई विगत 8 महा से स्कूलों में ताले डाले हैं और समूह से जुड़ी महिलाएं

Ptantiyamahilasosahayatasamuh 4 years 9 months ago

माननीय शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल
विषय : सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों पर एमडीएम पकाकर खिलाने वाले स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और रसोइयाओ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने बावत
महोदय
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रदेश के करीब 20000 स्कूलों के 80 लाख बच्चों को मध्यान भोजन पका कर खिलाने का काम कर रहे स्व सहायता समूह की महिलाओं के सामने इस कोरोना काल में भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है। प्रदेश के यशस्वी और आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा संवेदनशील रहने