वन विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत भोपाल में स्थित वन विहार सभी नागरिकों से अपील करता है कि वो वन विहार को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त व वहाँ की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।
हम जानते हैं कि प्रकृति और मनुष्य के बीच बहुत गहरा संबंध है क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और यह जीवन रूपी धारा ही प्रकृति है। प्रकृति की इस महान जीवनीशक्ति का एक जीवंत उदहारण है वन विहार। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के पास 445.21 हेक्टेयर इलाके को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा देकर वन विहार का नाम दिया गया है। यहाँ जंगली जानवरों को ऐसी स्थिति में रखा जाता है जो कुदरत के बहुत करीब है; क्योंकि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जूलॉजिकल गार्डन के साथ-साथ एक रेस्क्यू सेंटर एवं कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेंटर भी है। यहाँ शाकाहारी वन्यप्राणियों की संख्या 1200 के आस-पास है। साथ ही लगभग 211 पक्षियों की प्रजातियाँ भी हैं। वहीं यहाँ लगभग 35 विभिन्न प्रजाति की तितलियाँ भी पाई जाती हैं। यहाँ का रेस्क्यू सेंटर मध्य भारत का एक मात्र ऐसा रेस्क्यू सेंटर है जहां पर वन क्षेत्रों से घायल वन्यप्राणी तथा सर्कस और मदारियों से विमुक्त किये गए वन्यप्राणी रखे गए हैं; इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, जैकाल,जंगली भैंसा, घड़ियाल एवं हायना जैसे वन्यप्राणी शामिल हैं। वन विहार रॉयल बंगाल टाइगर हेतु को-आर्डिनेटिंग जू है इसके साथ ही यह एशियाटिक लायन एवं जिप्स वल्चर हेतु पार्टिसिपेटिंग जू भी है।
वन विहार का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक रूप में वन्यप्राणियों की सुरक्षा, उन्हें आश्रय देने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवास को बचाये रखने हेतु जनसाधारण में जागरूकता का विकास करना है। यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सभी बातों का विशेष ख्याल रखा जाता है। जैसे- पेयजल, कैफेटेरिया, टॉयलेट, बैठने की सुविधा, भ्रमण हेतु बैटरी चलित वाहन, जिप्सी, सफारी वाहन, साइकल की सुविधा। वहीं हमारी वजह से वन्यप्राणियों को किसी प्रकार की कोई हानि न हो इसके लिए पार्क के अंदर कुछ क्रियाकलापों को प्रतिबंधित भी किया गया है। जैसे-
• हार्न, रेडियो, कार स्टीरियो या अन्य ध्वनि यंत्रों को बजाना।
• पोलीथिन या अन्य जैव अपघटनीय पदार्थों का उपयोग एवं कचरा फैलाना।
• वन्यप्राणियों को चिढ़ाना, उन पत्थर फेंकना, बाहरी वस्तु खिलाना या छेड़ना।
• पार्क के अंदर नशे की स्थिति में प्रवेश करना, मधपान या धूम्रपान करना या आग जलाना।
• प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना।
• पेड़-पौधों से फूल, पत्ता, टहनी एवं फल तोड़ना।
• पौधों,वन्यप्राणियों,घौंसले,फेंसिंग,बाड़ा,साईन बोर्ड को क्षति पहुंचाना।
• पालतू पशुओं के साथ पार्क में प्रवेश।
• जल संरचना के अंदर स्नान करना, तैरना या मछली पकड़ना।
• वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक पर्यटकों का बैठना।
वन विहार प्रशासन के साथ-साथ एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि वन विहार को पूर्ण से प्रदूषण मुक्त व पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को साझा करें।
आप हमें बताएं कि-
1. वन विहार में उपलब्ध सुविधाओं में से आपको कौन सी सुविधा सबसे अच्छी लगती है?
2. सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु किस तरह के उपाए किये जा सकते हैं?
आपके द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव वन विहार भ्रमण के रोमांच में निश्चित ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश
DR DEEPAK KHURANA 5 years 7 months ago
हम अपने अस्पताल में किडनी डोनर की तलाश कर रहे हैं, और आपको बिना किसी तनाव के 3.5 करोड़ की राशि की पेशकश की जाएगी, इसलिए यदि आप अपनी किडनी बेचने के लिए तैयार हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। आप अपनी किडनी बेचने के लिए। व्हाट्सएप +918929267305 ईमेल पर संपर्क करें: drdeepakkhurana99@gmail.com
DR DEEPAK KHURANA 5 years 7 months ago
हम यहां भारत में सभी को सूचित करते हैं कि किडनी अस्पताल द्वारा सभी रक्त समूहों से स्वस्थ किडनी दाताओं की जरूरत है, किसी भी दाता को 3.50 करोड़ न्यूनतम मिलते हैं। हम पहले दाता को अग्रिम भुगतान करते हैं और ऑपरेशन से पहले उचित देखभाल के साथ आहार को संतुलित करते हैं। शुरू जिसके बाद शेष राशि का भुगतान ऑपरेशन पूरा होने के बाद किया जाएगा। हमारे पास पेशेवर और योग्य सर्जन डॉक्टर हैं। अब जल्दबाजी करें और हमें व्हाट्स एप पर संपर्क करें +91 8929 267305 ईमेल: drdeepakkhurana99@gmail.com
Vicky Rajput 5 years 7 months ago
आज के समय में हमे वनों को बचाना व लगाना दोनों ही बहुत जरुरी है मैं इस साल 100 नए पेड़ लगाने का संकल्प करता हु जिसमे मेरी यह वेबसाइट एअर्निंग https://www.trickywepzone.com/2020/06/facebook-account-delete-kaise-kare... मेरी मदद करेगी
Jitendra Singh Rajpoot 5 years 7 months ago
खाने पीने की चीजें वहां ले जाना प्रतिबंधित हो,नास्ते और खाने के लिए व्यवस्ता शासन करे,सख्त निर्देश सभी के लिए हो,जिसको तोड़ने वाले पे तुरंत करवाई हो।
Santanu Datta 5 years 7 months ago
Jungle safari should be made through a transparent tunnel. No vehicle should be allowed in side the jungle. No sitting arrangement should be made in side tunnel,only walking is allowed.
Model 34 5 years 7 months ago
https://besttwebhosting.in/
Sandeep Danteliya 5 years 7 months ago
jungle ki raksha karana hamaara naitik kartavya hai. hame apana shresth yogdaan dena chahie
https://beexpensive.in/indian-currency-color-and-motif/
Aru Porwal 5 years 7 months ago
for jungle safari etc there should be use of E-Vehicle instead of petrol or diesel vehicle to make pollution less.