रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें
Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020
आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...
Hide details

Soniya bajaj 5 years 2 months ago
Soniya bajaj
shailendra 5 years 2 months ago
मध्यप्रदेश में करुणा बारस का ग्राफ लमध्यप्रदेश में लगातार कोरोनावायरस बढ़ता ही जा रहा है इसी हिसाब से मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही है इस कारण मध्य प्रदेश में लॉक डाउन खोला जाना उचित नहीं है
JAYANT CHAUDHARY 5 years 2 months ago
Please allow inter-district movements within the state irrespective of the colours of the zones and restrictions of going in and out should be restricted to containment areas only. I am a resident of Gwalior and my warehouse for storing agriculture crops is in morena, but from 22nd of March till date I have not been to the warehouse due to non-availability of Pass. Applied online for pass thrice but the same has not been approved.
ravi shrivastav 5 years 2 months ago
Dear sir,
I think lockdown shouldn't be lifted from red zone's we have already seen that from wherever lockdown was make easier there number of cases has increased the lockdown should increase till 30 April and in this extended version number of test should be increased and lockdown should be very strict than earlier sir I think if lockdowns completely lifted so the all the previous version of lockdown will get wasted.
Rashi Singh 5 years 2 months ago
Dear Mr. Cheif Minister,
I suggest as well as request you to allow home school for all the students of class Nursary to class first. There syllabus is not that tough, parents can take care of their studies very well at home during this pandemic. However, Schools may charge half fees or revised amount of fees for these classes. School must find some alternate assessment method for the kids of class Nursary to first standard for their promotion to next class.It is risky to send kids to school.
Shiv kumar Thakur 5 years 2 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी
सादर नमस्कार,
आपसे निवेदन की ऑटोमोबाइल के जोन में थोड़ा सा ध्यान देकर आप इसको सुचारू रूप से कार्य करवाने की अनुमति प्रदान करे।
प्रत्येक डीलरशिप में कोविद 19 को प्रसार से रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है आपको शिकायत का मौका नही मिलेगा।
सागर मध्यप्रदेश
Ankit Sharma 5 years 2 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी,
मेरे मत के अनुसार अभी लॉग डाउन को पूर्णतः खोलना सर्वथा अनुचित ही है।
अतः कम से कम रेड जोन में 30 मई तक संपुर्ण लॉकडाउन जारी रखना चाहिए। ऑरेंज वे ग्रीन जोन में कुछ छूट उत्तर प्रदेश सरकार कि तर्ज पर सुबह 7 से शाम 7 तक अल्टरनेट दिनों में खोलने की अनुमति दी जा सकती है। संभावना है कि एक साथ लोग बाहर निकलें ओर फिर स्थिति अनियंत्रित हो जाये। 40 दिन तक जी लिये हैं 15 दिन और सही लेकिन बीमारी खत्म नहींहै खतरा अभी उतना ही बरकरार है जितना 23 मार्च को था। विचार करें।
Kuldeep Singh Raghuwanshi 5 years 2 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी आर्थिक गतिविधियों को प्रदेश में शुरू करना होगा क्योंकि लोगों के पास जो बचत थी वह समाप्त वह चुकी है अब अगर इससे ज्यादा आर्थिक गतिविधियों को बंद रखा गया तोभुखमरी फैलाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए ग्रीन जोन में जो जिले हैं उनको पूरी तरह से खोल देना चाहिए ऑरेंज जोन में जो जले हैं उनको ग्रीन जोन में लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए रेड जोन में जो जिले हैं उनमें रोज मामले निकलकर सामने आ रहे हैं जबकि वह जिले पूर्ण रूप से सील हैं इंदौर उज्जैन भोपाल में रोज नए मामले आ
Vijay Nagle 5 years 2 months ago
काफी समय से चर्चा है कि लोकडाउन के खत्म होने के बाद क्या होगा,परंतु अब हम सभी को इसके साथ रहने की आदत डाल लेनी चाहिए और लोगो को भीड़ भाड़ में जाने से जितना हो सके बचे उतना अच्छा होगा। ऑनलाइन सर्विसेज पर ज्यादा जोर देना चाहिये। आँख हमारे शरीर का अभिन्न अंग है और नजर से संबंधित समस्याओं के लिए भी घर पहुँच सेवा आरंभ करना चाहिए, ऑप्टोमेट्रिस्ट इस कार्य को भली भांति कर सकते हैं, ताकि अस्पतालों में मरीजों को भीड़ न लगानी पड़े ,आपातकालीन स्थिति में किस मरीज को कहा रेफेर करना है जांच करते हैं।
AKSHAY PATNI 5 years 2 months ago
sir, aap dukano ko 24 hours open kr de. or janta se khe aap kbhi bhi saman la skte hai sbko same time jane ki jarurat nhi hai. jb public ke liye jb normal way me sb open ho jayega to har aadmi apne kam se niklega. ye india ki public hai jb insse kahege sb band hai to yeh dekhne nikal jayege ki kn kn ghum rha hai isliye jb sb opan ho hi jayega to is type ki bhid nhi dikhegi. is prakar market manage ho jayega. or police bhi thodi free ho jayegi