रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें
Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020
आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...
Hide details

Manoj Sahani 4 years 12 months ago
Dear CM sir,
Do the task to your MLA to do the FMEA area wise.
FMEA- Failure Mode effect analysis.
& Submit the analysis report to you.. within 3 days
If any help regarding perform the FMEA pls. Feel free to contact me..
Regards
Manoj Sahani
9827561811
Sajal Agrawal 4 years 12 months ago
said through pdf
Deepak Jolly 4 years 12 months ago
Respected Sir,
Shopping Centres Association of India (SCAI) requests you to consider the graded opening of Shopping Centres (Malls) in Madhya Pradesh which are not in containment zones. SCAI’s members, drawing on their collective experience over the years, have devised state-of-the-art and comprehensive SOPs that address each and every process/ aspect of efficient and safe functioning of Shopping Centres amidst such testing times. Summary of SOP is attached for your kind perusal.
Barkha Sharma 4 years 12 months ago
प्रणाम सर
मेरा आपसे अनुरोध है कि । आने वाले समय में लोकडाउन को s
सामाजिक दुरी के साथ खोलना जरुरी है । ताकि जनता अपने आर्थिक जीवनशैली को भी आगे बड़ा सके । इसके लिए ये जरुरी है , हर प्रकार की गतिविधि ले लिए मास्क अनिवार्य किया जाये । कन्टेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी जगह छूट दी जाये ताकि आर्थि गतिविधि को बल मिल सके और देश की तरक्की में । हम सब भागीदारी दे सके इसके लिए लोकडौन में छूट जरुरी है । क्योली ये बीमारी हमारे साथ लंबे समय तक रहने वाली है । हमे एकसे साथ रहना सीखना पड़ेगा ।
B.K Sharma 4 years 12 months ago
कोरोना वायरस खास ने एवं छींकने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैलता है व्यक्ति की जीभ पर जमी सफेद परत जिसके नीचे कोरोना वायरस रहता है
2. सरसों के तेल में कपूर मिलाकर दो-दो बूंद नाक के दोनों छेद में नाक साफ कर डालना है कपूर वायरस के संकमक को नष्ट कर देगा।
3. कान में नमक के पानी की चार चार बूंद पहले एक कान में 2 मिनट तक रखकर निकालना है फिर दूसरे कान में 2 मिनट रख कर निकालना है जिससे ब्लड में कोरोना के वायरस के इंस्पेक्शन को दूर करेगा।
Sonu Prajapati 4 years 12 months ago
मेरा सुझाव है की अभी लॉकडाउन मे ज्यादा छूट नहीं देनी चाहिए। साथ ही जो मजदूर अन्य जिले या राज्य से आ रहे हैं उनको मेडिकल जांच करने के बाद उनके ही गाँव, घर मे गाँव के बरिष्ट लोगों की निगरानी मे कोरेनटाइन करना चाहिए। देखा जाए तो सरकार सभी को पूरी आर्थिक सहता दे रही है बस जो मजदूरी या छोटे व्यापार पर निर्भर हैं उनके उपर ध्यान दिया जाए।
1- मध्यप्रदेश के प्रत्येक गाँव के कुछ जवाबदार लोगों को पंचायत या स्थानीय प्रशाशन की मदद से फाइटर टीम बना कर पूरी ज़िम्मेदारी से गाँव मे निगरानी के लिए रखा जाए।
sudhir dandotiya 4 years 12 months ago
बाहर आये मजदूरों की जानकारी जुटाकर स्तर पर काम दे और साथ ही प्रदेश के बाहर अगर जिस राज्य में मजदूर है अगर वंहा कारखाना मालिक या सरकार जरूरत महसूस करती है उन्हें सहमति मिलने पर वंहा पहुँचाय , रोजगार बड़ी विकट समस्या है ! रेड जोन बंद रखे और जिम्मेदारी तय करे , हम उत्पादक के साथ निर्यात क्या कर सकते है , इस बारे में प्लान होना चाहिए स्किल का टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर उपयोग , एक बड़े संस्था के बजाय एक यूनिट आधार पर काम मिलेगा तो बेहतर होगा ! उदाहरण शिक्षा को लेकर ऑन लाइन एजुकेशन ऍप्लिकेशन इस समय बड़ा मा
Narendra Kumar Sharma 4 years 12 months ago
सभी शहरों के भीलवाड़ा वाले जैसे स्कूल कॉलेज सिनेमा हॉल इत्यादि को 1 माह के लिए बंद रखा जावे सभी के लिए मास्क एवं सोशल दूरी पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए जावे।
Sandeep Agrawal 4 years 12 months ago
कृपया दुकानों को और छोटे कारखानों को खोलने की अनुमति प्रदान करें, भले ही चार पांच घंटों के लिए ही छूट मिले, मध्यम वर्ग की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है आपसे निवेदन है कि मध्यम वर्ग का भी ध्यान रखें,,,,, जबलपुर म. प्र से
Dr. GD Verma 4 years 12 months ago
Please Read Document from Bundelkhand Zeevika Sangathan Chhatarpur Madhya Pradesh