You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन खोलने संबंधी आपके सुझाव दें

Start Date: 12-05-2020
End Date: 13-05-2020

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही ...

See details Hide details

आज पूरी दुनिया COVID-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID-19 के हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है; साथ ही सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।

अतः मदद करें और निम्नलिखित क्षेत्रों में लॉकडाउन खोलने संबंधी अपने सुझाव दें -

• उद्योग
• कृषि
• सार्वजनिक परिवहन
• वित्तीय संस्थाएँ
• राष्ट्रीय उद्यान
• स्पोर्ट्स सेंटर
• मनोरंजन क्षेत्र
• अन्य क्षेत्र

अपने सुझाव अधिकतम 200 शब्दों में दें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने व्यवसाय का नाम अवश्य लिखे।

All Comments
Reset
2590 Record(s) Found
120

Rajeev Pardeshi 5 years 2 months ago

private office khole builders ko site chalu karne ke aadesh mile shops 5 baje Tak khole bade malls band rakhe thok bhav ki dukane simit samay ke liye khole registry office khole sab ko sirf 5 baje Tak ki hi permission de police arrange Kari Jaye sab jagah or jaha jyada coronoa positive he baha shibir lagaye Jaye or fatafat test kiye Jaye taki koi Naya aadmi sankaramit na ho school college band hi rahe hotels band hi rahe social distance ka palan karwaye har jagah

640

Vishal Chourasiya 5 years 2 months ago

प्रदेश में 5 जिलो को मिलाकर या एक निश्चित जनसंख्या पर औद्योगिक जोन बनाना चाहिए, और सुनिश्चित करना चाहिए कि उस जोन में 70% रोजगार उस जोन के लोगो को ही मिले इससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर भी समाप्त होगी।
विशाल चौरसिया, देवास
श्रमिक

560

Praveen kushwaha 5 years 2 months ago

सर मुझे लगता है कि अब lockdown खोल देना चाहिये। परंतु कुछ नियम कानून होने चाहिए जिससे सोशल disdancing बनी रहे।
जहाँ तक मेरा मानना है की lockdown को ज्यदा लम्बे समय तक रखने से आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

420

Vipulagrawal 5 years 2 months ago

Respected sir ,

I think orange and green zone should open now with all the major economic activities , while red zone should also start economic activities by giving permission to non containment area in red zone , private offices should open with 33% staff all
Public transport , public places like mall and etc should be closed .

1270

Pushpdeepsingh 5 years 2 months ago

PushpdeepSingh
Village Semalkhedi
हर क्षेत्र को लगातार 24 घंटो के लिए खोल देन चाहिए,ऐसा करने से 2 गज की दूरी का पालन होगा। वही लोग बहार निकलेगे जिनको आवश्यकता होगी ।
जिससे कालाबाजारी नहीं होगी,उससे गरीब और मध्यम वर्ग क
का शोषण नहीं होगा और उचित मूल्य पर अनाज उपलब्ध होगा, बेहतर स्वास्थय सुविधा उपलब्ध होगी,जिससे छोटे व्यापारी आथिक संकट का सामना नहीं करना पडेगा ।
दैनिक श्रमिक का कार्य करने वालोंको रोजगार बंद नहीं होने से जीवनयापन में सुविधा होगी,ग्रामीण सेक्टरमें बैंक सभी कायॅ ग्रामीण स्तर पर

120

SURESH KUMAR MAVI 5 years 2 months ago

सर जी नमस्ते।
हमने साहूकार से 2 लाख रुपए 10 प्रतिसत की दर से लिए थे लेकिन अब lockdown ki वजह से हम बेरोजगार हो गए हैं हम कर्ज कैसे चुकाए ।

कर्ज लिया एक साल हो गया है ब्याज दर भी बहुत हो गई है ।

कुछ सहायता कीजिए प्लीज सर

120

Jitendra Dangi 5 years 2 months ago

सर लांकडाउन को अभी कुछ समय तक और रहने तो लेकिन साथ में सभी जगह आप को राहत देने हो और उस स्थान पर पूर्ण सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा जैसे हि उस इलाके में यदि कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तों उस इलाके को तुरंत सील कर दिया जाये कोई भी इलाका हो उस इलाके में कोई भी बाहर से नहीं आना चाहिए जो भी आप सुबिधा ते बह उसी इलाके तक सीमित रहना चाहिए यदि कच्चा माल बाहर से आता है तों बह पूर्ण सुरक्षा के साथ आना चाहिए तभी जाकर हम सुरक्षित रह सकते हैं

470

Shrawan 5 years 2 months ago

आदरणीय
ग्रीन जोन में प्रशासन के नियमो का पालन करते हुए कम से कम 8 से 10 घंटे की छूट देनी चाहिए

380

Shubham bhadoriya 5 years 2 months ago

6- Basic Need jo Summer Season hoti hai unke antargat aane wale pratyek Sector ko permission di jaye 6. All Type logistics Company ko essential Aur non-essential Items ki delivery ki Permision di jaye kyonki ek train yatra karne se jitna Khatra hai spread ka uske compare Mai na ke Matra bhi nahi logistics se.
7- Most important point for state revenue liquor shop se Jyada revenue GST se collect Hota Hota isiliye Offline All type Retailers like electronic ko open karne ki permission di jaye.