You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मिशन मध्यप्रदेश नंबर-01

Start Date: 26-11-2018
End Date: 07-02-2019

प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में देश के 100 ...

See details Hide details

प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में देश के 100 स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के 20 शहरों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साथ ही देश के 4041 शहरों में हुई स्वच्छ प्रतिस्पर्धा में प्रथम और द्वितीय स्थान इंदौर और भोपाल ने प्राप्त किये।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत एक तरफ प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालयों, सार्वजनिक-सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य प्रणाली पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता व्यवहारों को प्रोत्साहित करने हेतु जन-समुदाय के बीच व्यवहार परिवर्तन के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सभी नागरिक स्वच्छता हेतु अपने घरों पर ही कचरे को दो डस्टबिन में रख रहे हैं; और गीले कचरे को अपने घर पर ही कंपोस्ट बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के लिए देश के शहरों के बीच प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है। प्रदेश के 378 शहरों के नागरिक इस प्रतियोगिता में अपने शहरों को उत्तम स्थान पर लाने और शहरों की रैंकिंग बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। हम अपने शहर को बेहतर कैसे बना सकते हैं? जिससे हमारा शहर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके।

आपके सुझाव शहरों और मध्यप्रदेश को देश में नंबर 01 पर लाने में सहयोग करेंगे। अपने महत्वपूर्ण सुझावों से इस मुहिम का हिस्सा बनें और इस अभियान को सशक्त बनाएं।

All Comments
Reset
79 Record(s) Found

Maan Singh kushwaha 6 years 11 months ago

सबसे पहले हमे सभी लोगो को स्वच्छता के बारे मे अच्छे से बताना चाहिए कि स्वाच्छता होती क्या है और इसके क्या लाभ है चाहे वह इंसान गाँव का हो या शहर का

RAM SUSHEEL KORI 6 years 12 months ago

जब तक लोगो की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक चाहे देश हो या प्रदेश या फिर जिला विकास नहीं कर सकता । लोगो की मानसिकता बदलेंगे तो विकास स्वतः ही हो जायेगा जय हिंद
एक समाज सेवी

Harshvardhan Dubey 6 years 12 months ago

सभी ग्राम पंचायतों में एक कचरा वाहन उपलब्ध कराया जाए। साफ़ सफाई को लेकर ग्राम पंचायतों में कानून वयवस्था बनाई जाए। नियम के उलंग्घन पर अर्थ दण्ड या सजा का प्रावधान किया जावे।

mukesh bahetra 6 years 12 months ago

मध्यप्रदेश, रीवा शहर,वेंकट रोड,,,खुलेआम सड़क पर मछली माँस की दुकानें चल रही है कोई देखने बोलने वाला नही है,,राह चलते लोग और आसपास के व्यापारी मजबूर है बेहद गंदी माँस की बदबू झेलने को,,,

Anil Kumar Chauhan 6 years 12 months ago

Sir, we can make India into a well developed nation within !5 years by sustained and well planned plantation.We can plant thousand kinds of many billions trees and shrubs which provide fruits, vegetables,edible oil, cereals and medicines etc asides the railways , roads , canals and streams.1.2 billon safou fruit will produce 150 million ton of edible oil, 1.2 billion trees of maya bread nut can produce 300 million ton cereal,1.2 billion trees of african bread fruit will produce 200 million ton..