रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
मिलावट से मुक्ति अभियान
Start Date: 28-02-2022
End Date: 10-04-2022
जन-जन में जागरूकता फैलाएं
...
Hide details

SHIVAM SINGH SOLANKI 3 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरा निवेदन है कि मिलावट जो कि आज के डेट में गंभीर समस्या हो चुकी जिसके कारण लोगो स्वास्थ पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है मेरा यही निवेदन है कि गावं - गावं में जागरूकता अभियान चलाया जाय और हर एक गावं में दूध डेरी खुलवाया जाय ताकि लोगो को अत्यधिक दूर जाने में समस्या न हो जनता प्रशासन एवम् मुख्यमंत्री जी से मेरा निवेदन कि इस विषय पर ध्यान दिया जाय |
प्रार्थी - शिवम् सिंह सोलंकी
contect no - 7804008732
धन्यवाद्
Sachin 3 years 3 months ago
प्रत्येक दूध डेयरी एवं समोसा कचोरी जलेबी आदि खाद्य पदार्थ बनाने वाले दुकानों की प्रत्येक माह जांच हो इसके लिए प्रत्येक नगर पालिका एवं प्रत्येक शहर में जांच दल का गठन हो क्योंकि एक सर्वे में पाया गया है कि दूध का उत्पादन से ज्यादा खपत होता है तो वह कैसे हो रहा है दूध में सबसे ज्यादा मिलावट होती है
https://studyroot.in
Umashankar Agrawal 3 years 3 months ago
खाद्य पदार्थ के अपद्रव्यीकरण द्वारा जनता की स्वास्थ्यहानि को रोकने के लिए प्रत्येक देश में आवश्यक कानून बनाए गए हैं। भारत के प्रत्येक प्रदेश में शुद्ध खाद्य संबंधी आवश्यक कानून थे, किंतु भारत सरकार ने सभी प्रादेशिक कानूनों में एकरूपता लाने की आवश्यकता का अनुभव कर, देश-विदेशों में प्रचलित काननों का समुचित अध्ययन कर, सन् 1954 में खाद्य-अपद्रव्यीकरण-निवारक अधिनियम (प्रिवेंशन ऑव फ़ूड ऐडल्टरेशन ऐक्ट) समस्त देश में लागू किया और सन् 1955 में इसके अंतर्गत आवश्यक नियम बनाकर जारी किए।
ShivSingh 3 years 3 months ago
https://studyroot.in/
माननीय मुख्यमंत्री
श्रीमान शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्य : मिलावट से मुक्ति मध्य प्रदेश |
इसके लिए हम यानी ( में और आप ) जन-जन में जागरुकता फेलआएंगे जागरुकता फेलने के लिए हम एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक के माध्यम से कर सकते हैं मैं स्वयं एनएसएस स्वयं सेवक हूं मुझे इस विषय के ऊपर कार्य करके अतिंत खुशी होगी और मध्य प्रदेश को मिलावत से मुक्त बनाने में गर्व महसूस होगा
आप का भांजा
अभय प्रताप सिंह भदौरिया
RudraBharti 3 years 3 months ago
जन-जन में जागरूकता फैलाएं
https://sarkariprep.in/
Abhay pratap Singh bhadouriya 3 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री
श्रीमान शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्य : मिलावट से मुक्ति मध्य प्रदेश |
इसके लिए हम यानी ( में और आप ) जन-जन में जागरुकता फेलआएंगे जागरुकता फेलने के लिए हम एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक के माध्यम से कर सकते हैं मैं स्वयं एनएसएस स्वयं सेवक हूं मुझे इस विषय के ऊपर कार्य करके अतिंत खुशी होगी और मध्य प्रदेश को मिलावत से मुक्त बनाने में गर्व महसूस होगा
आप का भांजा
अभय प्रताप सिंह भदौरिया
hasanur 3 years 3 months ago
To enjoy all the game's unlocked versions you can use Lucky patcher.
https://lucky-patcher-apk.technosagar.com/
Lalitsoni 3 years 3 months ago
खाद्य पदार्थ के अपद्रव्यीकरण द्वारा जनता की स्वास्थ्यहानि को रोकने के लिए प्रत्येक देश में आवश्यक कानून बनाए गए हैं। भारत के प्रत्येक प्रदेश में शुद्ध खाद्य संबंधी आवश्यक कानून थे, किंतु भारत सरकार ने सभी प्रादेशिक कानूनों में एकरूपता लाने की आवश्यकता का अनुभव कर, देश-विदेशों में प्रचलित काननों का समुचित अध्ययन कर, सन् 1954 में खाद्य-अपद्रव्यीकरण-निवारक अधिनियम (प्रिवेंशन ऑव फ़ूड ऐडल्टरेशन ऐक्ट) समस्त देश में लागू किया और सन् 1955 में इसके अंतर्गत आवश्यक नियम बनाकर जारी किए।
Lalitsoni 3 years 3 months ago
प्रत्येक दूध डेयरी एवं समोसा कचोरी जलेबी आदि खाद्य पदार्थ बनाने वाले दुकानों की प्रत्येक माह जांच हो इसके लिए प्रत्येक नगर पालिका एवं प्रत्येक शहर में जांच दल का गठन हो क्योंकि एक सर्वे में पाया गया है कि दूध का उत्पादन से ज्यादा खपत होता है तो वह कैसे हो रहा है दूध में सबसे ज्यादा मिलावट होती है
Lalitsoni 3 years 3 months ago
हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है।