You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2020 के लिए सुझाव दें

Start Date: 31-12-2019
End Date: 03-02-2020

आगामी विश्व कौशल प्रतियोगिता वर्ष 2021 में शंघाई, चीन में 56 विभिन्न ...

See details Hide details

आगामी विश्व कौशल प्रतियोगिता वर्ष 2021 में शंघाई, चीन में 56 विभिन्न स्किल्स मे आयोजित की जाएगी, जिसके पूर्व भारत सरकार एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई 2020 में किया जाएगा। इसी के उपलक्ष्य मे मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 21 स्किल्स मे मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास संचालनालय द्वारा जनवरी-फरवरी माह में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता निम्न तीन चरणों मे आयोजित की जाएगी –
• प्रथम चरण -जिला स्तरीय
• द्वितीय चरण - संभाग स्तर एवं
• तृतीया चरण - राज्य स्तर पर ।

प्रदेश से चुने हुए प्रतिभागी क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिता (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र में) एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
• इस प्रतियोगिता के लिए आप mpwscadmissions.in पर पंजीयन कर सकते हैं।
• योग्यता - कोई शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं
• आयु :- 01 January 1999 के बाद
• पंजीयन करने की अंतिम तारीख:- 15 January 2020
• अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर जाएँ - http://dsd.mp.gov.in/skill-competiotion

प्रतियोगिता निम्न 21 स्किल्स में आयोजित की जा रही है:-
1. Electrical Installations
2. Automobile Technology
3. Web designing and Development
4. Welding
5. Mechatronics (जन्म 01 January 1995 के बाद)
6. CNC Turning
7. Refrigeration and Air conditioning
8. Electronics
9. CNC Milling
10. Cabinet Making
11. Bricklaying
12. Car Painting
13. Mechanical Engineering CAD
14. Mobile Robotics
15. Fashion Technology
16. Beauty Therapy
17. Cooking
18. Hair Dressing
19. Patisserie and Confectionery
20. Restaurant Services
21. Bakery

उपरोक्त स्किल्स के अलावा अन्य किसी स्किल को भविष्य में शामिल करने से सम्बंधित अपने सुझाव साझा करें एवं वर्ल्ड स्किल्स इंडिया की वेबसाइट worldskillsindia.co.in पर अन्य स्किल्स की सूचि देखें।

नोट :
• अपने सुझाव हमसे साझा करने के लिए mp.mygov.in पर लॉग इन करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा करें।
• आपके सुझाव विषय संबंधी होने चाहिए।
• प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।
• डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।

All Comments
Reset
54 Record(s) Found

narendra nema 5 years 9 months ago

जब सोच आगे बढ़ने और बढ़ाने की हो तो कौशल विकास योजना से संबंधित प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिस्पर्धा करने से व्यक्तिगत कौशल में निखार आता है इसलिए ऐसी योजनाएं व्यक्ति को आगे बढ़ने में मदद करतीं हैं

Shilesh sharma 5 years 9 months ago

भारत गांवों में बसता है पढ़ने के लिए अधिकतर लोग गांव से ही शहरों में आते हैं ऐसे कौशल विकास में ऐसे प्रोग्रामों को रखना चाहिए जिससे गांव से पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं कृषि के विकास ग्राम के विकास एवं पर्यावरण से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रोग्राम कौशल विकास में रखे जाएं क्योंकि अधिकतर ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जब अपनी पढ़ाई को समाप्त करते हैं तो यदि उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते हैं तो वह पुनः गांव में चले जाते जिससे जो पढ़ाई उन्होंने की है उसमें कृषि प

Nandita Mishra 5 years 9 months ago

युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सही माध्यम है यह प्रतियोगिता !
लेकिन इसमें तकनीकि विभाग के कार्यक्रम अधिक हैं, मध्यप्रदेश शुरु से ही कला का केंद्र रहा है! इस प्रतियोगिता में संगीत कला को भी शामिल किया जाना चाहिए, जिससे युवाओं को भाग लेने में रुचि हो!

Deepak Mishra 5 years 9 months ago

कौशल भारत कुशल भारत एक अच्छी सोच है पर बच्चों में कौशल संवर्धन स्कूल level से ही शुरू होना चाहिए। जिससे वे और सीख सके । और तेजी से आगे बढ़ सके ।।
।। धन्यवाद ।।

Ravindra 5 years 10 months ago

भारत एक कृषि प्रधान देश
है,अगर हम उन्नत पैदावार के लिए गाँवो में ही कृषि ट्रेनिंग सेंटर खोल कर किसानो को ट्रैंनिंग देते है जिससे किसान फसलों की पैदावारी बढ़ेगी और किसान सक्षम होगा।
जिससे अपना मध्यप्रदेश विकसित प्रदेश बनेगा .