You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाढ़ सुरक्षा उपाय हेतु नागरिक अपने सुझाव दें

Start Date: 17-07-2020
End Date: 31-10-2020

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से ...

See details Hide details

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है; जिससे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-

बाढ़ के दौरान...
✦ घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. जैसे डायल 100, 1079, 108 पर जलभराव की सूचना दें।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ पुलिया / चट्टान के पास सेल्फी ना लें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र वेग हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

बाढ़ जैसी आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने चाहिए?
2. बाढ़ के समय बचाव कार्य में नागरिक किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?

विस्तार में पढ़ें: बाढ़ एवं जलभराव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

All Comments
Reset
165 Record(s) Found
500

Rvi 4 years 8 months ago

Rain water harvesting on Houses of...mainly in cities...bcz ddue to concrete amd cemented area water level rise very fast and in vilages the area near flood plains...those village people should be trained to minimize the flood impactand im those village panchayat should ready in pre monsoons season with all precautions and resources...and also pre trained there self help group also. Villages in flood plains have flexible and advance infrastructure which build up quikly after disaster .

363120

Gagan kaur 4 years 9 months ago

प्रकति जब नाराज होती है तब इस तरह की घटना घटती है पर मानव समाज ने अपने विवेक और हिम्मत से हर आपदा का सामना किया है और लगातार कर भी रहे है पर कुछ सावधानियां इन समस्यों से मानव जाति को बचा सकते है ऐसी आपदा मे मानव को मानव धर्म निभते हुए एक दूसरे की मद्दत कर समाज को सुरक्षित करना चाहिए

380520

KASHINATH BASAPPA UDNUR 4 years 9 months ago

The flood disaster team should notify the citizens about probable flood in advance by ads in local newspapers,television,radio,and through loudspeakers so that citizens are well prepared to face the situation physically and mentally.

380520

KASHINATH BASAPPA UDNUR 4 years 9 months ago

Floods are usually manmade.Because the river flows naturally.when it floods due to heavy rain also it will maintain its normalcy unless there is obstruction to it.Therefore every citizen near river and river banks should not build any structures which will prevent the flow of river thereby leading to the flood.The structures already built have to be vacated.

380520

KASHINATH BASAPPA UDNUR 4 years 9 months ago

1.The area of possible flood should be surveyed.The rainfall data of previous 10 years and flood history be recorded.On the basis of these records the probable water Mark's in the event of flood be marked.All the villages should be rehabilitated above these marked water marks to higher safer levels.
2.Citizens should co-operate with flood disaster teams offering rubber tubes,boats,clothing,food,temporary tents and other required things.