You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

प्रदेश में महत्वपूर्ण नागरिक सेवाएं सिर्फ एक दिन में...समाधान एक दिवस पर राय शुमारी

Start Date: 29-05-2018
End Date: 16-07-2018

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवा गारंटी ...

See details Hide details

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवा गारंटी कानून लागू कर लोक सेवा प्रदाय को प्रभावी बनाने का सार्थक प्रयास किया। विगत वर्षों में इस कानून के अंतर्गत 45 विभागों की 446 महत्वपूर्ण नागरिक सेवाओं को शामिल किया गया है। इस प्रकार लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। प्रशासन द्वारा लोक सेवाओं के सरलीकरण के लिए प्रयास और आपका कीमती समय बचाने के लिये त्वरित निदान करने का संकल्प भी लिया गया है।

जिसके फलस्वरूप प्रदेश में नागरिकों के लिए महत्त्वपूर्ण 34 लोक सेवाओं का समाधान अब सिर्फ एक दिन में किया जा रहा है। इन सेवाओं की सूची (लिंक) आपके नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर भी उपलब्ध है। इसके लिए लोक सेवा केंद्र पर एक जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती भी की गई है। जिसके तहत आवेदनकर्ता को नागरिक सेवा का लाभ आवेदन के दिन ही प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा नागरिकों को सेवा प्रमाणपत्र अब ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रदाय किया जा रहे हैं।

समाधान एक दिन” व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये आपके सुझाव आवश्यक हैं, अपने सुझावों में जिन नागरिकों ने समाधान एक दिन के अंतर्गत नागरिक सेवाओं का लाभ लिया हो वे अपने अनुभव हमसे साझा कर सकते हैं या आप हमें राय दे सकते हैं कि कौन-सी औऱ नागरिक सेवाओं को समाधान एक दिन के दायरे में लाया जा सकता है या समाधान एक दिन की 34 नागरिक सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के और बेहतर तरीके क्या हो सकते हैं?

आपके सुझावों का हमें इन्तजार रहेगा, आप अपने सुझाव नीचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं. आपके सुझाव सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए भेजे जायेंगे.

All Comments
Reset
111 Record(s) Found
120

Harish Sharma 7 years 1 month ago

हमारे मध्य प्रदेश और भारत के हर राज्य में एक ऐसा कानून बनना चाहिए ताकी उसमें जो जनता आइए लिए जो हमारी भारत सरकार जो योजनाए जो स्कीम निकल रही हो वो सीधे देश की जनता तक पहुँचे अगर देश में रहने वाली जनता को योजना का फ़ायदा होगा तो वो हमारी सरकार के सत एक सत खड़ी होगी भूत से ऋश्वत खोर अधिकारी जनता को योजना का फ़ायदा नही दिलाते सिरफ वो अपना उल्लू सीधा करने में लगे होते एच में ये खना चाहता हूँ की एक एसी टीम gtith की जाए जो अपना pura कम ईमानदारी के साथ करें
जय हिंद jay भारत

380

shubham soni 7 years 1 month ago

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जागरूकता के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं लेकिन सही मायनों में अधिकारियों द्वारा उन योजनाओं में नागरिक सेवाओं में भी लापरवाही की जा रही है जिससे इसका लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी से एक ही निवेदन करता हूं ज्यादा सोशल मीडिया पर में लिख नहीं सकता लेकिन निवेदन करता हूं एक बार आप से मिलने का मौका मिले तो इन समस्याओं पर विचार और बैठकर बात हो सके और फिर योजनाओं को विस्तार पूर्वक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है संपर्क के लिए

220

Prince Kuwal 7 years 1 month ago

To
Chief Minister Of M.P.
सर आप सभी वर्गो के लिए कुछ ना कुछ योजना प्रोत्‍साहन जैसे कई बदलाव कर रहे है। लेकिन आप प्राइवेट सेक्‍टर के बारे में कुछ नहीं सोच रहे है। आप बहुत अच्‍छा काम करते है। इसमें कोई दोहराए वाली बात उत्‍पन्‍न जैसा कोई सवाल ही नहीं उठता है। मेरा एक सुझाव है। प्रदेश में सभी प्राइवेट कर्मचारीयों को सरकारी कर्मचारी जैसी सुविधा देना स्‍वाभाविक नहीं है। पर आप पूरे प्रदेश में दिल्‍ली सरकार की तरह लेबर रेट में संशोधन कर एक बहुत बडा वोट का तबका हासिल कर सकते हैा