You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

प्रदेश में महत्वपूर्ण नागरिक सेवाएं सिर्फ एक दिन में...समाधान एक दिवस पर राय शुमारी

Start Date: 29-05-2018
End Date: 16-07-2018

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवा गारंटी ...

See details Hide details

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवा गारंटी कानून लागू कर लोक सेवा प्रदाय को प्रभावी बनाने का सार्थक प्रयास किया। विगत वर्षों में इस कानून के अंतर्गत 45 विभागों की 446 महत्वपूर्ण नागरिक सेवाओं को शामिल किया गया है। इस प्रकार लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। प्रशासन द्वारा लोक सेवाओं के सरलीकरण के लिए प्रयास और आपका कीमती समय बचाने के लिये त्वरित निदान करने का संकल्प भी लिया गया है।

जिसके फलस्वरूप प्रदेश में नागरिकों के लिए महत्त्वपूर्ण 34 लोक सेवाओं का समाधान अब सिर्फ एक दिन में किया जा रहा है। इन सेवाओं की सूची (लिंक) आपके नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर भी उपलब्ध है। इसके लिए लोक सेवा केंद्र पर एक जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती भी की गई है। जिसके तहत आवेदनकर्ता को नागरिक सेवा का लाभ आवेदन के दिन ही प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा नागरिकों को सेवा प्रमाणपत्र अब ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रदाय किया जा रहे हैं।

समाधान एक दिन” व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये आपके सुझाव आवश्यक हैं, अपने सुझावों में जिन नागरिकों ने समाधान एक दिन के अंतर्गत नागरिक सेवाओं का लाभ लिया हो वे अपने अनुभव हमसे साझा कर सकते हैं या आप हमें राय दे सकते हैं कि कौन-सी औऱ नागरिक सेवाओं को समाधान एक दिन के दायरे में लाया जा सकता है या समाधान एक दिन की 34 नागरिक सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के और बेहतर तरीके क्या हो सकते हैं?

आपके सुझावों का हमें इन्तजार रहेगा, आप अपने सुझाव नीचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं. आपके सुझाव सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए भेजे जायेंगे.

All Comments
Reset
111 Record(s) Found
16440

Sunil_457 7 years 3 weeks ago

पंचायत का डिजिटलीकरण होना चाहिए तथा सरपंच पद के लिए १२वी उत्तीर्ण वक्ती को पात्रता देनी चाहिए जिस से कि गांव को सही मार्गदर्शन मिल सके तथा विभिन्न योजना की जानकारी भी मिले ।और बजट में ग्रामीण बजट भी अलग बना होना जरूरी हैं।जिस से स्वच्छ भारत मिशन छोटे गांव में भी चल सके

420

mayur shakya 7 years 3 weeks ago

महोदय सर बी..पी.एल.की शिकायत की जिसका आज तक निराकरण नही हुआ है। यह शिकायत बहुत दिन हो चुके है। शिकायत नम्बर गुम हो जाने की बजह से समाधान नही हुआ है।
मो.नं.9685959083

120

govindmoon30 7 years 3 weeks ago

Sbse pahle un gram panchayaton ke sachiv mahoday se lekar ceo tak ka evam sarpanch ke system ko sudharyega jo garib anpad logon se awas ke name pr moti rakam basulte hain jb nichle star ke adhikari sudhrenge to hr garib gaon tk poorntya yojnao ka labh pahuchega

220

chanchal patidar 7 years 3 weeks ago

es muhim ke tahat har gram panchayat ke dvara gav ke centre me black board lagvana chahiye jis pr har jaruri suchna av yojna ki jankari hat week me update ho taki gav ke nagric asani se sunchanaye prapt kr sake