You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं

Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...

See details Hide details

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें; कि हम कैसे प्रदेश में नशीले पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों कों जागरुक कर सकते हैं।

आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। भले ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन फिर भी यह सच है; शोध बताते हैं कि मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहाँ युवाओं में नशीलें पदार्थों की लत सबसे अधिक है। प्रदेश में नौजवानों के बीच आज शराब और तंबाकू-सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन लगभग एक आम बात बनती जा रही है।

नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है; बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। नशीले पदार्थों में प्रमुख रूप से शराब, कोकीन, अफीम से बनी नशीली दवाईयां शामिल हैं, जो लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालती है। व्यक्ति के शरीर में लगभग उसके हर अंग पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा है।

एक जागरूक व सभ्य समाज के रूप में, हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूएनडीपी द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
210 Record(s) Found

Pradhuman yadav 5 years 10 months ago

नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले न केवल अपने स्वयं के जीवन को नष्ट करते हैं, वे अक्सर दूसरों के आसपास भी जोखिम में डालते हैं। नारकोन ड्रग एजुकेशन, व्यसनों के व्यसनों को पूरी तरह से समझने में मदद करता है और किसी व्यक्ति के दिमाग और शरीर पर दवाओं के सटीक प्रभावों की व्याख्या करता है। यह जानकारी मादक द्रव्यों के सेवन में प्रवेश करने के लिए एक सिद्ध बाधा है।
https://www.staylyrics.com

Mahesh Warathe 5 years 10 months ago

युवा पीढ़ी दारा तंबाकू गुटकों का इस्तेमाल करके अपने जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।सरकार को अपना लालच को छोडना होगा।तो प्रदेश मे पूणत शराबबंदी जरूरी है। सरकार को नशे के खिलाफ कोठर कानून लाना चाहिए।युवा देश का भविष्य है।अगर हमें रवस्थ समाज का निर्माण करना है।

Praveen Mishra 5 years 10 months ago

समाज को नशामुक्त बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना होगा जो बहुत जरूरी है।सरकार को अपना लालच (नशीली चीजों से प्राप्त टैक्स)को छोड़ना होगा। अगर हमें स्वस्थ समाज का निर्माण करना है तो प्रदेश में पूर्णतः शराबबंदी जरूरी है।सरकार को नशे के ख़िलाफ़ कठोर कानून लना चाहिए। अगर नशे के ख़िलाफ़ आवाज़ को बुलंद करना है तो कठोर कदम उठाने होंगे।
https://topideas.website/ganpati-decoration-ideas/

Sachin kumar vishwakarma 5 years 10 months ago

नशाखोरी भारतीय समाज में बड़ी समस्या बन चुकी हैं. अक्सर लोग जीवन के तनाव तथा विफलताओं से पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैं, जिसका परिणाम एक दिन उन्हें नशे का गुलाम बना देता हैं, ह्रदय की पवित्रता तथा विचारों की शुद्धता के लिए नशा मुक्ति बेहद जरुरी हैं. यह एक तरह का संघर्ष है जो आपकों उस लत के विरुद्ध करता हैं.

Rajendra jatav 5 years 10 months ago

नमस्कार,
में खुद समाजसेवी हूं ।
हमारे द्वारा नगर में बच्चों के माध्यम से रैली एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा समझाया भी गया है ।
Name-rajendra jatav bhopal mp
Mo-7247512001

omprakash dhakad 5 years 10 months ago

SHEEMAN MUKHYA MANTRI JI MERA BHAVISHYA INDIRA GANDHI UNIVERCITY ME PADNE SE KHARAB HO GAYA HE .ISLIYE AAP MADHYA PRADESH ME IGNOU KO BEN KAR DIJI . KYOKI MENE IGNOU SE BSC OPTOMETRY KI DEGREE PRAPT KI OR MP PARAMEDICAL COUNCIL MUJE RAGISTRATION NAHI DE RAHA HE.ISASE MERI GOVT KI FIGHT KI HUI JOB NAHI MILI

Rahul 5 years 10 months ago

मध्यप्रदेश सरकार को नशामुक्ति अभियान को गति देने के लिए एक ई-पोर्टल को शुरू करना चाहिए चाहिए,जिसमें कोई भी व्यक्ति नशे संबंधित अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी दर्ज कर सके और उस व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाए। इन अवैधानिक गतिविधियों के ख़िलाफ़ तुरंत कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

Rahul 5 years 10 months ago

समाज को नशामुक्त बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना होगा जो बहुत जरूरी है।सरकार को अपना लालच (नशीली चीजों से प्राप्त टैक्स)को छोड़ना होगा। अगर हमें स्वस्थ समाज का निर्माण करना है तो प्रदेश में पूर्णतः शराबबंदी जरूरी है।सरकार को नशे के ख़िलाफ़ कठोर कानून लना चाहिए। अगर नशे के ख़िलाफ़ आवाज़ को बुलंद करना है तो कठोर कदम उठाने होंगे।