You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं

Start Date: 16-12-2019
End Date: 10-02-2020

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में ...

See details Hide details

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें; कि हम कैसे प्रदेश में नशीले पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों कों जागरुक कर सकते हैं।

आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। भले ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन फिर भी यह सच है; शोध बताते हैं कि मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहाँ युवाओं में नशीलें पदार्थों की लत सबसे अधिक है। प्रदेश में नौजवानों के बीच आज शराब और तंबाकू-सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन लगभग एक आम बात बनती जा रही है।

नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है; बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। नशीले पदार्थों में प्रमुख रूप से शराब, कोकीन, अफीम से बनी नशीली दवाईयां शामिल हैं, जो लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर गंभीर रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालती है। व्यक्ति के शरीर में लगभग उसके हर अंग पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा है।

एक जागरूक व सभ्य समाज के रूप में, हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। कार्यालय संभागीय आयुक्त भोपाल तथा यूएनडीपी द्वारा 'नवोत्थान' कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझावों को mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
210 Record(s) Found

Sourabh gupta 5 years 10 months ago

One should not take any types of drugs and alcohol. When someone does any type of bad habit, it is very harmful for their family.and it causes different types of illnesses and in excess amount it leads to death

Vikash Kumar Pandey 5 years 10 months ago

Seizures, stroke, mental confusion and brain damage. Lung disease. Problems with memory, attention and decision-making, which make daily living more difficult. Global effects of drugs on the body, such as breast development in men and increases in body temperature, which can lead to other health problems.

abhishek yadav 5 years 10 months ago

आज देश के युवा नशे में लिप्त होते जा रहे हैं जिससे देश की एक बड़ी आबादी को नशे से खतरा उत्पन्न हो रहा है। आज नशे के कई नये-नये रूप उत्पन्न हो रहे हैं जैसे सिगरेट,बी़डी, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट आदि अगर देश को नशे से मुक्त करना है तो बड़़े स्तर पर लोगों को जागरूक करना होगा जिसमें सरकार और आम लोगों के बीच सामजस्य बिठाना होगा नहीं साथ ही नशे मुक्ति केन्द्र भी खोलने होगें जिससे लोगों को नशीले पदार्थों से मुक्ति दिलाने में मदद मिल सके और साथ बच्चों के पाठ्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए एक पाठ्यपुस्तक भी होना

BHOLYA SOLANKI 5 years 10 months ago

Hmare desh me eska utpadan krne pr rok lgana chahiye pr or yesi chije banane wali compny ko permission nhi dena chahiye
jiss chijo se logo ki jan ko khtra ho or school college or university level pr chhatro ke group bnakar natako ke madhyan se logo ko jagruk krna pdega tabhi . Or jisse logo ki bhagidari bhi nischit krna pdegi

sanjay pateliya 5 years 10 months ago

तंबाकू और सिगरेट जैसे नशीले पदार्थो को राज्य मे बेचने और बनाने पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे नशीले पदार्थ राज्य मे आ ही न सके ओर उन्हे राज्य के युवा उपयोग ही न कर सके

AJAY PAL SINGH KANDARI 5 years 10 months ago

In my opinion the govt can do following:-
1. More tax on alcohol as per cost.
2. Stop sale of illegal sale or sale to minors.
3. Strict check on various routes of ingress of hesh,cocaine,etc which at present has infested majority of schools and almost all higher institutions in MP.
4. Pan shops are the major source of such illegal sale of tobacco and other drug substances.
5. Narco department has to enhance it's surveillance inconjuction with cyber department for effective results.

VIVEK KUMAR PANDAY 5 years 10 months ago

नशा समाज में खरपतवार की तरह फ़ैल रहा है जो हमारे युवा समाज को खोखला कर रहा है। खरपतवार रूपी नशे की लत को रोकने के आवश्यक है कि समाज के युवा वर्ग को इस लत के प्रति सचेत किया जाए तथा जो युवा या समाज के अन्य व्यक्ति जो इसके आदि हो गए हैं उन्हें भी समझाकर इस आदत को दूर करने का प्रयास हम सभी को करना होगा।