You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नर्मदा के सभी तटीय क्षेत्रों को नशामुक्त करना है

Start Date: 07-02-2018
End Date: 31-03-2018

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक ...

See details Hide details

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक सहायता, निःशक्त कल्याण व सुधारात्मक सेवा के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत है। विभाग की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इसी क्रम में विभाग नर्मदा नदी के समस्त तटीय क्षेत्रों को पूर्णतः नशामुक्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति योजना में प्रचार-प्रसार के माध्यम जैसे- नाटक, रैली, संवाद, चित्रकला, लोक कलाओं का उपयोग किया जा रहा है। वहीँ दूसरी ओर; साहित्य एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक कर, नशामुक्ति के पक्ष में जनमत निर्माण का कार्य करना है।

‘नर्मदा के तटीय क्षेत्रों की नशा मुक्ति’ के इस अभियान में आप भी सहभागी हो सकते हैं। विभाग आपसे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करता है।

आप सुझाएँ कि हम इस नशा मुक्ति अभियान द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कैसे जागरूक कर सकते हैं? आप अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
56 Record(s) Found
3270

Deendayal Pardhi 7 years 1 month ago

सारे नश्ीले सामान पर भ् गवान के फाेटाे डालकर उनहे सचेत करे की अाप एक गलत काय कर रहीे िजसकी सजा अापकाे भ्गवान देगें

220950

Madhu Mishra 7 years 1 month ago

सरकारे अपने वित्त की न सोचे सभी प्रकार के नशीली वस्तुओ के प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बिकने पर प्रतिबंध लगना चाहिए और बेचते या खरीदते पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये पहली से बारहवी तक की शिक्षा लड़के लड़की सभी को मुफ्त दी जाये कॉलेज के साथ रोजगार के अवसर दिए जाये चारो तरफ से सुधारकर शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य के अवसर देकर ही नशा रोका जा सकेगा

11260

Soniya Foundation Samiti 7 years 1 month ago

सभी प्रकार के नशीले पदार्थ का आयात निर्यात एवं उत्पादन बैन कर देना चाहिए एवं सेवन करने पर कठोर दंड देने से नशाखोरी रोकी जा सकती है

48120

anand kumar 7 years 1 month ago

राष्ट्रीय सेवा योजना नरसिंहपुर एवं उनमुक्त इकाई के द्वारा बरमान घाट एवं नरसिहपुर के समस्त नर्मदा घाटो पर नशामुक्ति एव अन्य जागरूकता से संबंधित वाल पेटिग एवं स्वच्छता अभियान जारी है जिसके तहत् राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक वाल पेटिंग,नारे लेखन,घाट पर डास्टविन लगा रहे है स्वच्छ नर्मदा स्वच्छ घाट बनाने का कार्य कर रहे है
प्रति रविवार सुबह 9:00बजे से 12:00तक
आप सब भी सहयोग करे
सम्पर्क 9754151965 अल्ताफ ख़ान ( रासेयो उनमुक्त इकाई प्रभारी नरसिंहपुर) 9755278712 आनंद कुमार पटेल (स्वयंसेवक)

1220

Sarvesh asthana 7 years 2 months ago

यदि सरकार प्रदेश में शराब की फैक्टरियों को ही बंद कर दे तो ना ही अवैध शराब पकड़ने के लिए पुलिस की जरूरत होगी और न ही इतने अपराध होंगे ।जिसमे महिलाओ पर होने बाले अपराधो पर जरूर लगाम लगेगी ।और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूल में अच्छी व्यवस्था करदे समान शिक्षा पूरे प्रदेश लागू हो तो निश्चित ही हमारा प्रदेश न0 1 होगा।

1930

ArunGup78282900 7 years 2 months ago

नशामुक्त की कड़ी में एक और पहल की जरूरत है और वो है,अपने प्रदेश में गाँजा प्रतिबंधित है पर बहुत ही आसानी से यह हर शहर,गाँव, कस्बे में बिकता है।पहले ठेकेदारी प्रथा में यह ठेके की दुकान में ही मिलता था।इस पर अगर मुहिम के साथ कार्य किया जाय तो सफलता मिलनी तय है।जिससे बहुत से नौजवान साथियों को इस लत से बचाया जा सकता है,अपराधों में भी कुछ कमी होगी।

2460

Devendra Kirar Bareli 7 years 2 months ago

श्रीमान जी आर्थिक एव् सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश के 1214 हटाए गए प्रगणको की सेवावृद्धि करते हुए सेवा में वापिस लिया जावे एव् नियमितीकरण की प्रक्रीया सुनिश्चत करने या फिर वैकल्पिक रोजगार प्रदान करनें का कष्ट करे