लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
नर्मदा के सभी तटीय क्षेत्रों को नशामुक्त करना है
Start Date: 07-02-2018
End Date: 31-03-2018
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रदेश में सामाजिक ...
Hide details

Shivendra kumar nigam 7 years 1 month ago
Dear sir,
jab nasha karne wale sabhi item band kar denge to nasha mukti apne aap band ho jayegi
Balram Sahu 7 years 1 month ago
Dear sir, I hava an idea of clening of NARMADA river. please contact me.
Deendayal Pardhi 7 years 1 month ago
सारे नश्ीले सामान पर भ् गवान के फाेटाे डालकर उनहे सचेत करे की अाप एक गलत काय कर रहीे िजसकी सजा अापकाे भ्गवान देगें
Madhu Mishra 7 years 1 month ago
सरकारे अपने वित्त की न सोचे सभी प्रकार के नशीली वस्तुओ के प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बिकने पर प्रतिबंध लगना चाहिए और बेचते या खरीदते पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये पहली से बारहवी तक की शिक्षा लड़के लड़की सभी को मुफ्त दी जाये कॉलेज के साथ रोजगार के अवसर दिए जाये चारो तरफ से सुधारकर शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य के अवसर देकर ही नशा रोका जा सकेगा
Soniya Foundation Samiti 7 years 1 month ago
सभी प्रकार के नशीले पदार्थ का आयात निर्यात एवं उत्पादन बैन कर देना चाहिए एवं सेवन करने पर कठोर दंड देने से नशाखोरी रोकी जा सकती है
anand kumar 7 years 1 month ago
राष्ट्रीय सेवा योजना नरसिंहपुर एवं उनमुक्त इकाई के द्वारा बरमान घाट एवं नरसिहपुर के समस्त नर्मदा घाटो पर नशामुक्ति एव अन्य जागरूकता से संबंधित वाल पेटिग एवं स्वच्छता अभियान जारी है जिसके तहत् राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक वाल पेटिंग,नारे लेखन,घाट पर डास्टविन लगा रहे है स्वच्छ नर्मदा स्वच्छ घाट बनाने का कार्य कर रहे है
प्रति रविवार सुबह 9:00बजे से 12:00तक
आप सब भी सहयोग करे
सम्पर्क 9754151965 अल्ताफ ख़ान ( रासेयो उनमुक्त इकाई प्रभारी नरसिंहपुर) 9755278712 आनंद कुमार पटेल (स्वयंसेवक)
Sarvesh asthana 7 years 2 months ago
यदि सरकार प्रदेश में शराब की फैक्टरियों को ही बंद कर दे तो ना ही अवैध शराब पकड़ने के लिए पुलिस की जरूरत होगी और न ही इतने अपराध होंगे ।जिसमे महिलाओ पर होने बाले अपराधो पर जरूर लगाम लगेगी ।और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूल में अच्छी व्यवस्था करदे समान शिक्षा पूरे प्रदेश लागू हो तो निश्चित ही हमारा प्रदेश न0 1 होगा।
ArunGup78282900 7 years 2 months ago
नशामुक्त की कड़ी में एक और पहल की जरूरत है और वो है,अपने प्रदेश में गाँजा प्रतिबंधित है पर बहुत ही आसानी से यह हर शहर,गाँव, कस्बे में बिकता है।पहले ठेकेदारी प्रथा में यह ठेके की दुकान में ही मिलता था।इस पर अगर मुहिम के साथ कार्य किया जाय तो सफलता मिलनी तय है।जिससे बहुत से नौजवान साथियों को इस लत से बचाया जा सकता है,अपराधों में भी कुछ कमी होगी।
Devendra Kirar Bareli 7 years 2 months ago
श्रीमान जी आर्थिक एव् सांखियकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश के 1214 हटाए गए प्रगणको की सेवावृद्धि करते हुए सेवा में वापिस लिया जावे एव् नियमितीकरण की प्रक्रीया सुनिश्चत करने या फिर वैकल्पिक रोजगार प्रदान करनें का कष्ट करे
DEEPAK BOHARE 7 years 2 months ago
Dear sir, I hava an idea of clening of NARMADA river. please contact me.