You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान

Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम ...

See details Hide details

आने वाला समय, त्योहारों और विवाह समारोह की खुशियों का है। ऐसे में हम अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करें ताकि हम त्योहार व समारोह को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें जैसे COVID-19 के पहले मनाते आए हैं।

जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

आयुष विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। COVID-19 संक्रमण से हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं। केंद्र/राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं।

आयुष विभाग का निरंतर प्रयास है कि इस COVID-19 से लड़ने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। त्योहार और विवाह समारोह के सीजन में आप भी COVID-19 संक्रमण को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि COVID-19 संक्रमण के प्रसार को कम से कम किया जा सके।

आयुष विभाग नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर आपके सुझाव जानना चाहता है।

• त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
• विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
• भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?

हम सभी के लिए यह एक चुनौतीभरा समय है लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल समय को भी पार कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें https://www.ayush.gov.in/

All Comments
Reset
90 Record(s) Found

Dr Usha Shukla 5 years 1 month ago

न्यू ईयर की पार्टियाँ गली मोहल्ले में न हों,आतिशबाजी और स्पीकर पर रोक लगे । केवल निर्धारित होटलों,सार्वजनिक स्थानों में सेनेटाइजेशन के साथ उत्सव की अनुमति दी जाए।

Dr Usha Shukla 5 years 1 month ago

मध्यप्रदेश के मझोले शहरों और कस्बों में अगर सड़क घेरकर होने वाले आयोजनों पर अगर रोकथाम लगा दी जाए तो निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार जो सड़क पर ही पंडाल लगाकर भीड़ बढ़ाते हैं उस पर कठोर कार्यवाही और नियंत्रण हो।होटल बरात घर की सीमित परिधि में भीड़ कम होगी।

ssatyendra981 5 years 1 month ago

इसमें एक पुलिस के अधिकारी,एक स्वच्छाग्रही एक सचिव जो नियंत्रण के लिए पूरी ताकत से अपने स्तर से कार्यवाही करेंगें

ssatyendra981 5 years 1 month ago

कोविड 19 का संक्रमण त्यौहार पर नियंत्रण
यह जिम्मेदारी स्वच्छाग्रही ग्राम पंचायत को दिया जायेगा जिससे covid 19 में बाढ़ नहीं हो सकता है।

Shobha Dubey 5 years 1 month ago

दिन मे एक बार आयुष काढ़ा जरूर ले मास्क लगाये हाथ सेनेटाइज़ करे भीड़ मे जाने से बचे सावधानी ही सुरक्षा है

bilkul Sahi Hai 5 years 1 month ago

आजकल के समय में सामान्य सर्दी-ज़ुकाम को कोरोना समझ लेना हमें डर और तनाव से पूरा भर देता है, तो वही दूसरी तरफ़ कोरोना को हमारे द्वारा मौसमी ज़ुकाम समझ बैठना अपने साथ-साथ दूसरों खासकर अपने परिवार की जान भी जोखिम में डाल सकता है। इसलिए, इन दोनों बीमारी के बीच में अंतर की जानकारी समय पर उचित निर्णय लेने में मददगार होगी।
और अच्छे से ये अंतर जानने के लिए आप यहाँ लिंक से समझ सकते है
https://bilkulsahihai.com/सामान्य-सर्दी-ज़ुकाम-को-को/