आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के लिए 'अर्थव्यवस्था व रोजगार’ पर सुझाव दें
Start Date: 07-08-2020
End Date: 11-08-2020
COVID 19 और लॉकडाउन के चलते दुनिया भर ने अर्थव्यवस्था और जीवन में बहुत ...
Hide details

atul kumar patel 4 years 11 months ago
सर्वप्रथम रोजगार विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग से अलग किया जाए जिससे वह अन्य विभागीय कार्यों के इतर सिर्फ रोजगार का कार्य देख सके। उसके बाद रोजगार के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका लघु एवं कुटीर उद्योगों की होती है। लेकिन आज भी मध्य प्रदेश इन उद्योगों से अछूता है इसके पीछे मुख्य कारण है योजनाओं का जनमनास तक ना पहुंचना और पहुंचने के बाद भी भ्रष्टाचार का व्याप्त होना। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोकपाल जैसे व्यवस्थाएं की जाए और उस संस्था को इतना प्रचारित किया जाए।,
Sandeep Kashinath Shinde 4 years 11 months ago
Complete the teacher recruitment process. Start document verification as early as possible.
Sandeep Kashinath Shinde 4 years 11 months ago
Please complete the most awaited Teacher Recruitments pending from last two years. Start document verification as early as possible. Selected candidates are in deep frustration.
om dwivedi 4 years 11 months ago
Although I made this project for Satna but it is relevent for all cities.
RAJKUMAR SAHU 4 years 11 months ago
आत्मनिर्भर भारत मिशन के संधर्व में GST TAX चोरी रोकने हेतु सुझाव
जनपद पंचायत ऑफिस के जो वेंडर होते है जो जनपद ऑफिस से सम्बंधित ग्राम पंचायत के लिये कार्य करते है ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान किया जाता है परन्तु ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपने वेंडर के गलत बिल पास कर भुगतान कर दिया जाता है और वेंडर बिल पर GST लगता है लेकिन वह GST PAID नही करता है इस प्रकार से वेंडर टैक्स चोरी कर रहा है |
Amit Kumar Tiwari 4 years 11 months ago
एक फार्मूला जो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है
प्रदेश को अलग अलग इकाई में विभाजित कर के हर इकाई को एक जिम्मेदारी दे दी जाए,
जैसे- 1 गाँव (पंचायत)में कच्चा माल तैयार किया जाए।
2 तहसील में कच्चे माल का शुद्धिकरण ओर पैकिंग
3 जिले में उस माल की सप्लाई चेन तैयार की जाए।
कृषि से ही प्रदेश आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । हर व्यक्ति को रोजगार दिया जा सकता है।कृषि की के क्षेत्र में परिवर्तन लाने ले किये जरूरी है कि किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए,किसानों क
Praduman sharma 4 years 11 months ago
एक फार्मूला जो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है
प्रदेश को अलग अलग इकाई में विभाजित कर के हर इकाई को एक जिम्मेदारी दे दी जाए,
जैसे- 1 गाँव (पंचायत)में कच्चा माल तैयार किया जाए।
2 तहसील में कच्चे माल का शुद्धिकरण ओर पैकिंग
3 जिले में उस माल की सप्लाई चेन तैयार की जाए।
कृषि से ही प्रदेश आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । हर व्यक्ति को रोजगार दिया जा सकता है।
Praduman sharma 4 years 11 months ago
हमारा प्रदेश कृषि पर निर्भर है और कृषि में अनेक प्रकार के अवसर सरकार को हर तहसील में एक कृषि से जुड़ा उद्योग स्थापित करना चाहिए जिसके लिए सरकार 5 से 15 लोगो का एक समूह बना कर सरकार खुद अपनी हिस्सेदारी 50% से ज्यादा रखे जिसे जिसे उद्दोग स्थापित होने के बाद धीरे धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करे ।
जैसे कि किसी तहसील में आलू का उत्पादन ज्यादा होता है तो वहां आलू चिप्स का उद्दोग स्थापित करे ऐसे ही अलग अलग तहसीलो में अलग अलग उद्योग की स्थापना की जाए ।
Praduman sharma 4 years 11 months ago
कृषि की के क्षेत्र में परिवर्तन लाने ले किये जरूरी है कि किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए,किसानों को कृषि सम्बंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश के हर पंचायत में एक किसान ऑफिस की स्थापना की जाए जहाँ पर किसान को खेती से सम्बंधित समस्त सेवाओं की जानकारी मिल सके
तथा राज्य सरकार को एक पहल ओर करनी चाहिए कृषिक्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए की राज्य में जिला लेवल ओर जिले को तहसील में अलग कर हर क्षेत्र में अलग अलग फसलो की बुवाई तथा सरकार मूल्य निर्धारित करें।
anjali bhargava 4 years 11 months ago
आदरणीय मुख्यमंत्री जी,मैं शिवपुरी (ग्वालियर संभाग) हूं। शिवपुरी को #पर्यटन नगरी के नाम से या #मिनीशिमला के नाम से जाना जाता है, व शिवपुरी में बहुत से ऐसे पर्यटन स्थल है जिनका विकास करके हम मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दे सकते है, तथा मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को पर्यटन की सहायता से मजबूत बनाने का प्रयास कर सकते है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस बारे में विचार करें।
साथ ही हम छोटे छोटे पर्यटन स्थल को आपस में जोड़ के (जैसे ग्वालियर,ओरछा, शिवपुरी,चंदेरी) को एक पैकेज बना कर भी उपलब्ध करा सकते है