आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के लिए 'अर्थव्यवस्था व रोजगार’ पर सुझाव दें
Start Date: 07-08-2020
End Date: 11-08-2020
COVID 19 और लॉकडाउन के चलते दुनिया भर ने अर्थव्यवस्था और जीवन में बहुत ...
Hide details

Surendra vais 4 years 9 months ago
हमारे मध्यप्रदेश मे बहुत सारे युवा लोग हैं जो कि बेरोजगार हैं . सरकार एक लिस्ट तैयार करे जिन वस्तुओं को हम मध्यप्रदेश या दूसरे देशों मे एक्सपोर्ट करते हों या फिर जिन चीजों की ज्यादा डिमांड हो ....सरकार एक्सपोर्ट होने वाले चीजों के प्रोडक्शन के लिए अपने युवाओं को स्किल प्रदान करे और उनके स्किल से सम्बंधित लोकल एरिया मे ही फैक्ट्री उपलब्ध कराये ....जिससे हमारी GDP बढ़ेगी और बेरोजगारी भी मिटेगी....चीन छोटी-छोटी चीजें बनाकर हमारे यहां डम्प करता है ये काम तो हमारे युवा भी कर सकते है ...
Rakesh Mishra 4 years 9 months ago
Sir, Please setup IT hub in MP as there is no such infrastructure because of that so many talented people going outside MP and contribute other state GDP. Also there is need for Research and development center who can contribute great Idea on Technology that MP government can utilize to improve services in MP.
Achal kumar dubey 4 years 9 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी सादर प्रणाम प्रदेश में 80 से 85 हजार पैरामेडिकल कौंसिल से रजिस्टर्ड लैब टेक्नोलॉजिस्ट आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं हम बेसिक पैथोलॉजी लैब खोलकर अंतिम छोर तक व्यक्ति की सेवा कर उनकी रोजमर्रा की अतिआवश्यक जांच करना चाहते हैं जिसके लिए सरकार हमे रजिस्टर्ड करे जिससे हम अपनी सेवा स्वत्रंता पूर्वक प्रदान कर सके और रोजगार प्राप्त कर सके
Jitendra Tirole 4 years 9 months ago
Due joining by NHM MP for STLS & LT
Jitendra Tirole 4 years 9 months ago
Kindly check
Jitendra Tirole 4 years 9 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी रा
Keertirajjain 4 years 9 months ago
मेरा विचार है कि स्थानीय लोगो को रोजगार मिलना चाहिए जैसे हमारे यहाँ कोतमा जिला अनुपपुर में आस पास कोल मांइन्स है जिसमे स्थानीय लोगो को रोजगार देने की प्राथमिकाता होनी चाहिए जिसे स्थानीय लोगो भी आत्मनिर्भर बनने गे और मध्यप्रदेश शासन द्वार जो भी रोजगार सृजन किये जाते है उसमें मात्रा मध्यप्रदेश के निवासियों को प्राथमिकता होनी चाहिए जैसे छतीसगढ़ राज्य में है और जिन क्षेत्रों में उद्योगों नही है वह पर कृषि आधारित उधोगों को स्थापित करना चाहिए
Amit Chhabra 4 years 9 months ago
Pls allow the agricultural warehouse construction in DIC area which is in under of msme department .it will help the rural economy and farmers and also storage capacity will be added in mp so please allow it.earlier our state has warehousing and logistics policy in 2012 started by our cm Shri Shivraj Singh Ji.central govt is giving capital subsidy on construction of warehouse in rural area.mp govt has not to give seperate subsidy .by allowing in DIC area it will be very helpful .
Lavkush Vaishya 4 years 9 months ago
किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए किसानों
को फसलों के साथ-साथ सागौन, शीसम,बॉस
इत्यादि की भी खेती करनी चाहिए परन्तु सभी
किसान पौधो को खरीदें में सक्षम नहीं होते हैं
इसलिए सागौन,शिसाम, बॉस की खेती नहीं कर
पाते हैं अगर सरकार किसानों को पौधे सस्ते दामों
में उपलब्ध कराती हैं तो किसान खरीद सकते है
और खेती कर सकते हैं जिससे किसानों की आय
में वृद्धि होगी आय में वृद्धि होगी तो किसानों की
आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद्
narendra nema 4 years 9 months ago
परम्परागत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए और उद्योग में लगे उद्यमी को प्रशिक्षण और सहायता दी जानी चाहिए ।