बचपन से ही हमें पेड़-पौधों के बारे में सिखाया गया है कि पेड़ हमारे जीवन और वातावरण के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम सभी जानते हैं पेड़ ऑक्सीजन का उत्पादन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही जरूरी हैं जितनी हमारे लिए हमारी साँसे; इसलिए इन पेड़ों का मानव ही नहीं बल्कि जीव-जन्तुओ के जीवन पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी को वायु की आवश्यकता होती है, अत: जीवन के लिए पेड़ों का जीवित रहना अति आवश्यक है।
पृथ्वी का तापमान साल-दर-साल निरंतर बढ़ रहा है, जल, वायु, भूमि और ध्वनि प्रदूषण में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिससे पृथ्वी पर उपलब्ध कई संसाधनों का विनाश हो सकता है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो परिणाम अत्यंत विनाशकारी होंगे। वृक्षारोपण इस अप्रत्याशित विनाश को रोकने के लिए सबसे सरल और आसान तरीकों में से एक हो सकता है। पेड़-पौधे हमारे लिए एक फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं, जो हवा में से धूल और प्रदूषक तत्वों को अवशोषित करते हैं और विभिन्न प्रकार के रासायनिक विकिरणों से हमें सुरक्षा भी प्रदान करते हैं। औसत उम्र का एक पेड़ साल भर तक एक परिवार को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त हो सकता है।
यदि हम प्रकृति के संरक्षणवादीयों में से नहीं हैं, तो भी वृक्षारोपण अनेकों प्रकार से हमारे लिए लाभकारी हो सकता है। क्या आप जानते हैं...! इमारतों के आसपास सही जगह लगे पेड़ हमारे एयर कंडीशनिंग लागत में पचास प्रतिशत तक की कटौती कर सकते हैं...! अनुसंधान बताते हैं कि पेड़ों और हरे रंग के वातावरण के बीच कुछ मिनटों के भीतर ही हमारा रक्तचाप कम हो जाता है, हमारे हृदय की गति सामान्य हो जाती है और तनाव का स्तर कम होने लगता है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि हम में से अधिकांश लोग काम और जीवन की व्यस्तता के कारण वृक्षारोपण के लिय समय निकाल पाने में असमर्थ हैं। इसके अलावा, वृक्षारोपण को अच्छे रख-रखाव और नियमित रूप से पानी की भी आवश्यकता होती है; हालांकि, पर्यावरण में छोटे स्तर पर बदलाव लाने के लिए पौधों का इनडोर प्लांटेशन किया जा सकता है। जैसे- तुलसी व बांस के पौधे, गोल्डन पोथोस, पीस लिली, बॉस्टन फर्न, इंग्लिश आइवी, स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट या रबर प्लांट अनेकों विकल्प हैं। ऐसे पौधों की विशेषता यह है कि ये न ज्यादा जगह घेरते हैं और ना ही इन्हें अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, बल्कि ये हवा में से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने के साथ ही हमारे घरों में ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाते हैं और छोटे से खूबसूरत बगीचे का निर्माण करने में मददगार भी साबित होते हैं।
पेड़-पौधों के महत्व के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु MP MyGov, पर्यावरण छात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर भोपाल में वृक्षारोपण अभियान को संचालित कर रहा है। MP MyGov सभी नागरिकों से अपील करता है कि नीचे चिन्हित किये गये विषयों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें।
1. वृक्षारोपण के प्रकार, जिनके लिए कम पानी और रख-रखाव की आवश्यकता होती है।
2. इनडोर पौधों की विविधता जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं, जिसे कोई भी पसंद कर सकता है।
3. ऐसे क्षेत्र जहां वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता है व इसके पीछे के कारण के बारे में बतायें।
4. ऐसे पेड़-पौधे जो प्राकृतिक रूप से जल और मिट्टी के संरक्षण में सहायक होते हैं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों द्वारा सुझाव एकत्र करने के साथ समाज और आवासीय क्षेत्रों में जाकर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु उन पेड़-पौधों की प्रजातियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है, जो शहरी क्षेत्रों में अनुकूल वातावरण निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं। दूसरी ओर नागरिकों को ऐसे पेड़-पौधों की प्रजातियों के बारे में भी सूचित करना है जो मिट्टी और जल संरक्षण में मदद करते हैं और एक स्वस्थ वातावरण के निर्माण में सहायक होते हैं।
Hardik 6 years 5 months ago
महोदय, भारत मे प्रत्येक शहर में 40% Green Cover compulsory करना जरूरी है। इसलिए जनआंदोलन करना ही होगा। प्रत्येक शनिवार-रविवार वृक्षरोपण करना होगा। जहां भी शहर के बाहर खाली जगह है, वहां पेड़ लगाने होंगे, जो भविष्य में शुद्ध हवा के साथ साथ, फल या जड़ी बूटियों का भी फायदा पहुचाये। हमे डेकोरेशन वाले नही काम के पेड़ चाहिए।
ashish bagri 6 years 5 months ago
Right
RAVINDRA 6 years 5 months ago
mere manna he agar govt bhumi jo ki devlopment area me khali padi rahti he , jis par moka pakarlog atikrman kar lete hai . un bhumi par ped lagana chahiye jisse govt bhumi ko v bachaya ja sakta hai evam paryabaran ko v hara bhara banaya ja sakta hai .
Sagar Anant 6 years 5 months ago
हर वॉर्ड के पार्षद को अपने वर्डों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगवाना अनिवार्य करना चाहिए ! हर वॉर्ड में एक वृक्ष प्रभारी होना जिसका काम सिर्फ़ घर घर जा कर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना हो!
हर साल पार्षद, वॉर्ड प्रभारी को उनके वॉर्ड में लगाये गये पेड़ों की संख्या के अनुसार रैंकिंग व पुरूस्कार मिलना चाहिए..!
जब तक प्रतिस्पर्धा नहीं होगी कोई पार्षद, नागरिक, वॉर्ड प्रभारी आगे नहीं आयेगा..!
Umesh Dattaram Nigade 6 years 5 months ago
NAME : UMESH DATTARAM NIGADE
SUBJECT: SAVE ENVIRONMENT ( SAVE TREE )
CONTACT NO : 7276888676
Smart Help Care 6 years 5 months ago
Plant lagaye aur blogging karke paisa kamaye https://www.njtechnicalhindi.com/2019/02/blogging-se-paise-kaise-kamaye....
RAJAT KUMAR RATHORE 6 years 5 months ago
सर सिम्पल सा सुझाव ये है कि, एक ऐसा नियम पारित कर दिया जाये की जो व्यक्ति नया मकान बनाएगा उसे घर के सामने काम से कम एक पेड़ लगाने अवश्य होगा, एवं तभी नगर निगम उनको अनुमति दे की वो अपना घर का कार्य शुरू करे। इससे दो फायदे होंगे एक तो प्लांटेशन बढ़ जायेगा दूसरा माकान के नाम पर लोग जो चबूतरा बड़ा बड़ा के रोड पर कब्ज़ा कर लेते है उन से मुक्ति मिलेगी।
हां लकिन ये कार्ये और नियम कड़ाई से पालन करना होगा
gagan parmar 6 years 5 months ago
Zero tolerance to corruption to government employee
Rajan Tiwari 6 years 5 months ago
1.Give the more tax rebates to the green house who have planted atleast 5 trees in there house.
2.Ranking system and award must be there for green and cleanest colony.it will encourage people to plant tree in every colony.
3.Strict norms should be there for cutting a tree in the city.
4.June month should be declared as plantation month which should involve all govt offices, school.
5.Count the rate of plantation.
to read more of my articles pl visit https://shuddhideaddictioncentre.com
Santanu Datta 6 years 5 months ago
From primary level of education students should be encouraged to plantation. Home gardening should be encouraged. Five points should be followed. 1.Unplanned construction in the name of development and home should be stopped. 2. Zero tolerance to corruption to government employee. 3.Home tax benefit should be given to those who are doing gardening to home. 4.One environmental specialist should be employed in every municipality, panchayet, and corporation. 5.Plant, seed should be distributed free