You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आइए; स्वच्छता को अपने घर-शहर की पहचान बनाएं

Start Date: 22-02-2018
End Date: 31-03-2018

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ...

See details Hide details

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल देश में सबसे स्वच्छ और अच्छे शहर के रूप में उभरे हैं।

प्रदेश में 2014 और 2016 की तुलना में 2017 के सभी शहरों और कस्बों की स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में आपका शहर किस पायदान पर रहा है, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161535

देश के शीर्ष 100 स्वच्छ एवं सुन्दर शहरों में हमारे मध्यप्रदेश के 23 शहरों और कस्बों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ 15 जनवरी, 2018 से मध्यप्रदेश शत-प्रतिशत घर से ही कचरा इकठ्ठा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इस तरह की अनेकों उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ, आइये 2018 में अपने मध्यप्रदेश को देश का सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर राज्य बनाने का लक्ष्य रखें।

एक साथ मिलकर हम इस अभियान को आसानी से सफल बना सकते हैं!
तो आइए; हम रोज़ पाँच मिनट समय निकालकर, अपने आस-पास के वातावरण को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। प्रदेश को साफ़ और स्वच्छ बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं, आप अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
63 Record(s) Found
3440

Ravindra Kanwa 7 years 2 months ago

सर क्या आप मुझे विधायक का टिकट दे सकते हो मैं एक आम आदमी गरीब आदमी हूं परंतु सोच आप के सारे विधायकों से आगे होगी मेरी सोच हमारे इस प्रदेश को अमेरिका के किसी राज्य जैसा बना के रख देना है अगर आप वास्तव में सेवा का भाव रखते हो जनता की सेवा करना चाहते हो तो सेवाभावी सोच को मौका देना चाहिए एक बार दे कर देखो साहब हम जैसे युवाओं को जो काम करने के लिए जुझारू है हमारे देश की उन्नति में भाग लेना चाहते हैं प्रदेश उन्नति में भाग लेना चाहते हम हर क्षेत्र में खरे उतरेंगे हमारा दावा है स्वच्छ भारत हो शिक्षा

63700

kapil patidar_2 7 years 2 months ago

यह है स्वच्छता सर्वेक्षण मध्यप्रदेश जिला बडवानी तेह बडवानी ग्राम पंचायत बोरलाय खंडवा बडौदा स्टटे हाईवे रोड ग्राम पंचायत मे सरपंच पद / सामान्य करे अन्यथा गांव मे इस प्रकार गंदगी रहेगी
कपिल पाटीदार ग्राम बोरलाय 9685712150

227820

SHAILESH SHARMA 7 years 2 months ago

प्रदेश को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए मप्र के हर नागरिक को जागरूक करना होगा गावो में भी कुछ अधिकारियो के द्वारा ग्रामीण वासियो को स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दे।कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कभी गाव नहीं आते है और गावो के नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं मिल पाती मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप सभी अधिकारियो को गावो में भेजे और उनकी समस्या एवं स्वच्छता के बारे में बताए आज भी लोग शौच के लिए बाहर जाते हे उनकी सोच बदलना होगा उन अधिकारियो के द्वारा।
धन्यवाद आदरणीय

  •