Swachh Bharat (Clean India)
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आइए; स्वच्छता को अपने घर-शहर की पहचान बनाएं
Start Date: 22-02-2018
End Date: 31-03-2018
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ...
Hide details

Ravindra Kanwa 7 years 2 months ago
सर क्या आप मुझे विधायक का टिकट दे सकते हो मैं एक आम आदमी गरीब आदमी हूं परंतु सोच आप के सारे विधायकों से आगे होगी मेरी सोच हमारे इस प्रदेश को अमेरिका के किसी राज्य जैसा बना के रख देना है अगर आप वास्तव में सेवा का भाव रखते हो जनता की सेवा करना चाहते हो तो सेवाभावी सोच को मौका देना चाहिए एक बार दे कर देखो साहब हम जैसे युवाओं को जो काम करने के लिए जुझारू है हमारे देश की उन्नति में भाग लेना चाहते हैं प्रदेश उन्नति में भाग लेना चाहते हम हर क्षेत्र में खरे उतरेंगे हमारा दावा है स्वच्छ भारत हो शिक्षा
kapil patidar_2 7 years 2 months ago
यह है स्वच्छता सर्वेक्षण मध्यप्रदेश जिला बडवानी तेह बडवानी ग्राम पंचायत बोरलाय खंडवा बडौदा स्टटे हाईवे रोड ग्राम पंचायत मे सरपंच पद / सामान्य करे अन्यथा गांव मे इस प्रकार गंदगी रहेगी
कपिल पाटीदार ग्राम बोरलाय 9685712150
SHAILESH SHARMA 7 years 2 months ago
प्रदेश को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए मप्र के हर नागरिक को जागरूक करना होगा गावो में भी कुछ अधिकारियो के द्वारा ग्रामीण वासियो को स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दे।कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कभी गाव नहीं आते है और गावो के नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं मिल पाती मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप सभी अधिकारियो को गावो में भेजे और उनकी समस्या एवं स्वच्छता के बारे में बताए आज भी लोग शौच के लिए बाहर जाते हे उनकी सोच बदलना होगा उन अधिकारियो के द्वारा।
धन्यवाद आदरणीय