Swachh Bharat (Clean India)
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आइए; स्वच्छता को अपने घर-शहर की पहचान बनाएं
Start Date: 22-02-2018
End Date: 31-03-2018
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ...
Hide details

SOHAN SOLANKI 7 years 2 months ago
गांव में सरपंच हर महा परीक्षण करना चाहिए क्या परेशानी है उनका निराकरण होना चाहिए
SOHAN SOLANKI 7 years 2 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश तब स्वच्छ होगा जब प्रदेश का मानव स्वस्थ होगा गांव में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव होना चाहि हर 3 माह में गांव मच्छर मलेरिया की बीमारी ना हो पानी का सही निकास हो
नालियों की सुविधा नहीं है गोबर के कूड़े गांव से बाहर होना चाहिए गांव में स्टेट लाइट की सुविधा हो ऐसी चोरी से बचा जा सके
Ankit Kumar 7 years 2 months ago
स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है और प्रत्येक व्यक्ति इसके बारे में घर और विद्यालय से ही सीखता है प्रत्येक विद्यालय के कचरे के डब्बे रखवाए जाए और सप्ताह में एक दिन स्वच्छता सभा हो जिसमें आस पास के गांव के लोग भी हिस्सा लें और विद्यार्थियों केके द्वारा सभी को स्वछता के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए
Kaushlendra Tiwari 7 years 2 months ago
जय मध्यप्रदेश शत प्रतिशत घर से ही कचरा इकट्ठा करने वाला राज्य पहला राज्य बन चुका है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में उनकी कड़ी मेहनत एवं जन जागरूकता अभियान को मैं हार्दिक हार्दिक प्रणाम करता हूं
जय हिंद जय भारत
Kaushlendra Tiwari 7 years 2 months ago
मंत्रालय द्वारा बड़े बड़े पैमाने शुरू किए गए समस्त लोगों को शपथ दिलाई गई स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार इंदौर एवं भोपाल देश में सबसे स्वच्छ और अच्छे शहर के रूप में उभरे हुए हैं हम सब यही चाहते हैं कि इंदौर एवं भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश राज्य स्वच्छता सर्वेक्षण मैं नंबर वन रहे क्योंकि मध्यप्रदेश हमारे भारत का हृदय प्रदेश है मध्यप्रदेश सुंदर एवं स्वच्छ होने के साथ-साथ कला एवं संस्कृति का भी प्रतीक है जनवरी 2018 में शेष अभी आगे है
Kaushlendra Tiwari 7 years 2 months ago
माननीय महोदय जी स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है स्वच्छता हमारे आसपास वातावरण की स्वच्छता के साथ-साथ एवं शरीर की भी स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान अत्यंत तीव्र गति से गति कर रहा है जिसका प्रभाव हमारे आस पास के घरों में स्वच्छता तो है ही बल्कि लोगों को जन जागरूक भी कर रहे हैं इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नगर निगम तथा नगर पालिक के साथ-साथ सामान्य नागरिक भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं केंद्रीय शहरी विकास अभी आगे है
abhishek kumar khare 7 years 2 months ago
सर जी नमस्कार
स्वछता को ओर बढ़ाने के लिए गाँव गाँव में व हर जगह कचरा डालने के लिए बड़ा dustbin होना बहुत जरुरी है गिले कचड़े के अलग और सूखे कचड़े के अलग dustbin होना चाहिए तभी स्वच्छता आ पायेगी. क्योकि कचड़ा गाडी का सभी जगह पहुच पाना मुस्किल है और कचड़े को रीसाईकल का प्लांट हर जिले और तहसील में होना चाहिए जिससे हम जैविक खाद व बिजली बना सके, यदि इस तरह की व्यवस्था होती है तो स्वच्छता सब जगह हो जाएगी, इसके अलावा हमें पोलीथिन का इस्तेमाल कम से कम या हो सके तो नहीं करना चाहिए धन्यवाद
Ashish Nayak_5 7 years 2 months ago
स्वच्छ अभियान के तहत कचरा गाड़ी हर वार्ड में जाती है लोग इसमें कचरा डालते हैं इससे स्वच्छता में अधिक सुधार हुआ है,पहले एक ट्रैक्टर पर कई कर्मचारी आते थे और कचरा उठाते थे saphai कर्मचारी की मेहनत कम हुयी है, समय में भी कमी हुई है किंतु कहीं पर कचरा गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती है,समय फ़िक्स होना चाहिए. हर दरवाजे पर नहीं जाती है,पहले से लाउडस्पीकर ऑन नहीं करती है,मुझे लगता है हर दरवाजे पर कुछ सेकंड रुकना चाहिए,ताकि शर्म लगे. गाड़ियों की संख्या में वृद्धि. अब पहले से अधिक सुधार हुआ है
Vanessa Agrawal 7 years 2 months ago
If Indore wants to retain the number one spot, residents have to work on cleanliness on a daily basis. Not just when it's time for the verification team to visit. Keep your surroundings clean and work as a team with the municipality.It's not only about keeping the main roads or colonies clean but each and every nook and corner of the city.
tarun tiwari 7 years 2 months ago
Keeping the surrounding also needs keeping the thoughts clean.
The best way to clean the surroundings is to appreciate what others are doing and be the part of the cleaning process. It will make a chain of people aware for the cause. this also includes appreciation for the municipal corporation employees, sweepers and garbage collectors and others