You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आइए; स्वच्छता को अपने घर-शहर की पहचान बनाएं

Start Date: 22-02-2018
End Date: 31-03-2018

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ...

See details Hide details

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल देश में सबसे स्वच्छ और अच्छे शहर के रूप में उभरे हैं।

प्रदेश में 2014 और 2016 की तुलना में 2017 के सभी शहरों और कस्बों की स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में आपका शहर किस पायदान पर रहा है, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161535

देश के शीर्ष 100 स्वच्छ एवं सुन्दर शहरों में हमारे मध्यप्रदेश के 23 शहरों और कस्बों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ 15 जनवरी, 2018 से मध्यप्रदेश शत-प्रतिशत घर से ही कचरा इकठ्ठा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इस तरह की अनेकों उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ, आइये 2018 में अपने मध्यप्रदेश को देश का सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर राज्य बनाने का लक्ष्य रखें।

एक साथ मिलकर हम इस अभियान को आसानी से सफल बना सकते हैं!
तो आइए; हम रोज़ पाँच मिनट समय निकालकर, अपने आस-पास के वातावरण को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। प्रदेश को साफ़ और स्वच्छ बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं, आप अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
63 Record(s) Found
9760

SOHAN SOLANKI 7 years 2 months ago

गांव में सरपंच हर महा परीक्षण करना चाहिए क्या परेशानी है उनका निराकरण होना चाहिए

9760

SOHAN SOLANKI 7 years 2 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश तब स्वच्छ होगा जब प्रदेश का मानव स्वस्थ होगा गांव में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव होना चाहि हर 3 माह में गांव मच्छर मलेरिया की बीमारी ना हो पानी का सही निकास हो
नालियों की सुविधा नहीं है गोबर के कूड़े गांव से बाहर होना चाहिए गांव में स्टेट लाइट की सुविधा हो ऐसी चोरी से बचा जा सके

240

Ankit Kumar 7 years 2 months ago

स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है और प्रत्येक व्यक्ति इसके बारे में घर और विद्यालय से ही सीखता है प्रत्येक विद्यालय के कचरे के डब्बे रखवाए जाए और सप्ताह में एक दिन स्वच्छता सभा हो जिसमें आस पास के गांव के लोग भी हिस्सा लें और विद्यार्थियों केके द्वारा सभी को स्वछता के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए

28920

Kaushlendra Tiwari 7 years 2 months ago

जय मध्यप्रदेश शत प्रतिशत घर से ही कचरा इकट्ठा करने वाला राज्य पहला राज्य बन चुका है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में उनकी कड़ी मेहनत एवं जन जागरूकता अभियान को मैं हार्दिक हार्दिक प्रणाम करता हूं
जय हिंद जय भारत

28920

Kaushlendra Tiwari 7 years 2 months ago

मंत्रालय द्वारा बड़े बड़े पैमाने शुरू किए गए समस्त लोगों को शपथ दिलाई गई स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार इंदौर एवं भोपाल देश में सबसे स्वच्छ और अच्छे शहर के रूप में उभरे हुए हैं हम सब यही चाहते हैं कि इंदौर एवं भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश राज्य स्वच्छता सर्वेक्षण मैं नंबर वन रहे क्योंकि मध्यप्रदेश हमारे भारत का हृदय प्रदेश है मध्यप्रदेश सुंदर एवं स्वच्छ होने के साथ-साथ कला एवं संस्कृति का भी प्रतीक है जनवरी 2018 में शेष अभी आगे है

28920

Kaushlendra Tiwari 7 years 2 months ago

माननीय महोदय जी स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है स्वच्छता हमारे आसपास वातावरण की स्वच्छता के साथ-साथ एवं शरीर की भी स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान अत्यंत तीव्र गति से गति कर रहा है जिसका प्रभाव हमारे आस पास के घरों में स्वच्छता तो है ही बल्कि लोगों को जन जागरूक भी कर रहे हैं इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नगर निगम तथा नगर पालिक के साथ-साथ सामान्य नागरिक भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं केंद्रीय शहरी विकास अभी आगे है

1360

abhishek kumar khare 7 years 2 months ago

सर जी नमस्कार

स्वछता को ओर बढ़ाने के लिए गाँव गाँव में व हर जगह कचरा डालने के लिए बड़ा dustbin होना बहुत जरुरी है गिले कचड़े के अलग और सूखे कचड़े के अलग dustbin होना चाहिए तभी स्वच्छता आ पायेगी. क्योकि कचड़ा गाडी का सभी जगह पहुच पाना मुस्किल है और कचड़े को रीसाईकल का प्लांट हर जिले और तहसील में होना चाहिए जिससे हम जैविक खाद व बिजली बना सके, यदि इस तरह की व्यवस्था होती है तो स्वच्छता सब जगह हो जाएगी, इसके अलावा हमें पोलीथिन का इस्तेमाल कम से कम या हो सके तो नहीं करना चाहिए धन्यवाद

13270

Ashish Nayak_5 7 years 2 months ago

स्वच्छ अभियान के तहत कचरा गाड़ी हर वार्ड में जाती है लोग इसमें कचरा डालते हैं इससे स्वच्छता में अधिक सुधार हुआ है,पहले एक ट्रैक्टर पर कई कर्मचारी आते थे और कचरा उठाते थे saphai कर्मचारी की मेहनत कम हुयी है, समय में भी कमी हुई है किंतु कहीं पर कचरा गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती है,समय फ़िक्स होना चाहिए. हर दरवाजे पर नहीं जाती है,पहले से लाउडस्पीकर ऑन नहीं करती है,मुझे लगता है हर दरवाजे पर कुछ सेकंड रुकना चाहिए,ताकि शर्म लगे. गाड़ियों की संख्या में वृद्धि. अब पहले से अधिक सुधार हुआ है

520

Vanessa Agrawal 7 years 2 months ago

If Indore wants to retain the number one spot, residents have to work on cleanliness on a daily basis. Not just when it's time for the verification team to visit. Keep your surroundings clean and work as a team with the municipality.It's not only about keeping the main roads or colonies clean but each and every nook and corner of the city.

320

tarun tiwari 7 years 2 months ago

Keeping the surrounding also needs keeping the thoughts clean.
The best way to clean the surroundings is to appreciate what others are doing and be the part of the cleaning process. It will make a chain of people aware for the cause. this also includes appreciation for the municipal corporation employees, sweepers and garbage collectors and others