You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आइए; स्वच्छता को अपने घर-शहर की पहचान बनाएं

Start Date: 22-02-2018
End Date: 31-03-2018

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ...

See details Hide details

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल देश में सबसे स्वच्छ और अच्छे शहर के रूप में उभरे हैं।

प्रदेश में 2014 और 2016 की तुलना में 2017 के सभी शहरों और कस्बों की स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में आपका शहर किस पायदान पर रहा है, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161535

देश के शीर्ष 100 स्वच्छ एवं सुन्दर शहरों में हमारे मध्यप्रदेश के 23 शहरों और कस्बों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ 15 जनवरी, 2018 से मध्यप्रदेश शत-प्रतिशत घर से ही कचरा इकठ्ठा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इस तरह की अनेकों उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ, आइये 2018 में अपने मध्यप्रदेश को देश का सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर राज्य बनाने का लक्ष्य रखें।

एक साथ मिलकर हम इस अभियान को आसानी से सफल बना सकते हैं!
तो आइए; हम रोज़ पाँच मिनट समय निकालकर, अपने आस-पास के वातावरण को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। प्रदेश को साफ़ और स्वच्छ बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं, आप अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
63 Record(s) Found
9320

Sachin Tiwari 7 years 2 months ago

स्वच्छता निरीक्षक के रिक्त पद तत्काल प्रभाव से सभी राज्य सरकारें भरे ऒर उसकी मॉनेटरिंग केंद्र सरकार करे।।अच्छे कार्य करने वालों को सरकार पृस्करत करे।।

422270

rajesh soni ank jyotishi 7 years 2 months ago

EK ABHIYAN CHALAYA JAYE KI JO WARDS SABSE JYADA SAF HO WAHA KE RAHWASIO KO, WARD MEMBER KO SAMMANIT KIYA JAYE AWARD DIYA JAYE, GANDKI PAYE JANE PAR WARD MEMBER AUR RAHASIO PAR JURMANA LAGAYA JAYE AUR DANDIT BHI KIYA JAYE, TIT FOR TAT

422270

rajesh soni ank jyotishi 7 years 2 months ago

TO MAKE NEET & CLEAN OUR CJTY, MAKE A FINE SYSTEM. FOR NOT CLEAN IN WARDS, FINE TO WARD MEMBERS & ZONE OFFICERS,FINE TO MAYOR OF CITY, IF ITS CLEAN & NEAT , DO REWARDS TO CITY WARD MEMBERS & ,MAYORS, IF ANY STREET IS NOT CLEAN FINE TO STREET RESIDENTS.IF CLEAN REWARD TO ETREET RESIDENTS.

6320

Vinod Suryavanshi 7 years 2 months ago

सर जी को नमस्कार
माननीय मंत्री जी से निवेदन है कि ब्लॉक में रखे गए प्रेरक को नियमित मानेदय दिया जाय

14820

Ravi Kant Mishra 7 years 2 months ago

साफ सफाई के लिए सबसे आवश्यक चीज है हमारी जागरुकता और इसके लिए हमें खुद व अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति सजग करना होगा व गंदगी फैलाने पर लगने वाले दंड को भी कड़ाई से वसूलना होगा । सामाजिक कार्यक्रम व किसी विशेष अवसर पर फैलने वाले कचड़े पर भी निरीक्षण कर दंड वसूला जाना चाहिए।

1212760

NANDIKANTI SAI KUMAR 7 years 2 months ago

Government should collect waste, garbage from people and produce power, energy from that. Even from bricks glass, rubber, plastic , iron pieces , waste, used one should be converted to energy. More Awareness should be done by celebrities, print, electronic, social media and collect wet and dry garbage at foot paths by installing dust bins for every 200 m. After doing proper Awareness a fine should be collected from people who throw waste, garbage on roads.

320

uday aswale 7 years 2 months ago

अक्सर यह देखा गया है कि सफ़ाई कर्मचारी सफ़ाई कर कूड़ा इकट्ठा कर वहीं छोड़ दिया जाता है जिसे उठाने के लिए काफी समय बाद आते हैं तब तक हवा से उड़कर बीखर जाता है जो कि कालोनियों में पौधों की पत्तियों का रहता है अगर इन को हातो हाथ उठा या जाना चाहिए

220

ankit dubey 7 years 2 months ago

शहर की सडकों पर कचरादान एवं पीकदान की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे आने जाने वाले लोग कचरा, पान, गुटखा इत्यादि पीकदान या कचरादान में ही डाले, एवं सफार्इकर्मी भी काॅलोनी या मोहल्ले में झाडू लगाकर उनका कचरा काॅलोनी की नालियों में फेंक जाती है उनकी भी माॅनीटिरंग की जाना चाहिये ।

4860

Dr Deependra Sharma 7 years 2 months ago

भोज शोध संस्थान का स्कूलों में सफाई सेना गठित करने का विचार यु बना है क्योकि एक विशेष पहचान NCC या NSS पर्यावरण इको क्लब की होती है और जो पढ़ाई के साथ सेवा और अनुशासन के कार्य को करते है इसी प्रकार सफाई को भी स्कुल का एक गतिविधि अंग बनाया जाना चाहिए प्रधानमंत्री जी आपके इस अभियान को देशहित और व्यक्तिहित में ऐसे ही जन जन तक पहुचाया जी सकता है. डॉ दीपेन्द्र शर्मा निदेशक भोज शोध संस्थान धार