You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आइए बच्चों को 'पॉक्सो ई-बॉक्स' पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करें

Start Date: 27-06-2018
End Date: 21-08-2018

बच्चों को कोई गलत तरीके से छूता है, गन्दी बातें करता है और गन्दी ...

See details Hide details

बच्चों को कोई गलत तरीके से छूता है, गन्दी बातें करता है और गन्दी तस्वीरें दिखाता है, बावजूद इसके बच्चे अपने परिजनों से इस बात को कहने से डरते हैं, तो बच्चों से कहें कि घबराइये नहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग आपके साथ है। यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम आपकी मदद करें और दोषियों को पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत` सज़ा दिलाएं। इसके लिये राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा POCSO e-box बनाया गया है। इस POCSO e-box से शोषण का शिकार होने वाले बच्चे बिना किसी को बताये स्वयं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दोषियों को सज़ा दिला सकते हैं।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन-सी-पी-सी-आर.) के गठन का उद्देश्य प्रदेश में बाल अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है जो बच्चों के हित में सभी कानूनी प्रावधानों, उनके संरक्षण और विकास के लिए चलाई जा रही समस्त योजनाओं की सटीकता, सम्पूर्णता और प्रभावशीलता की निगरानी कर सके ताकि प्रदेश में बच्चों के लिए सकारात्मक और खुशहाल वातावरण निर्मित हो सके।

जानिए पोक्सो एक्ट के बारे में


पोक्सो (POCSO) एक्ट का पूरा नाम “प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेंसेस” ये विशेष कानून सरकार ने साल 2012 में बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। यह एक्ट बच्चों को यौन उत्पीड़न (sexual harassment) यौन हमला (sexual assault) और पोर्नोग्राफी (pornography) जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। हाल ही में इस एक्ट में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार अगर 12 साल तक की उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है तो दोषियों को मौत की सजा दी जाएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश, राज्य के नागरिकों से अपील करता है कि बच्चों को POCSO e-box के बारे में जागरूक करें और बच्चों को शोषण का शिकार होने से बचाएं। इस संदर्भ में अपने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार हमसे साझा करें।

All Comments
Reset
42 Record(s) Found

anshu anand 7 years 3 months ago

अनजान लोगों से मेल-जोल न बढ़ाये उसके साथ किसी सुनसान जगह पर न जायें उसके व्दारा दी ग ई कोई चीज न ले। डाँ.आनंदकंद गुप्त,राजघाट कालोनी दतिया

Buddhasen Patel 7 years 3 months ago

सेनेटरी पैड से जीएसटी कम करने .दाम कम करने.व गरीब महिलायो को मुफ्त्त मे देने के सुझावकर्ता बुद्धसेन पटेल की C.Mसे बातचित की youTube लिंक https://youtu.be/ZWeihnklzEE
की पहल
श्रीमान मोदिजीPM इंडिया
श्रीमान शिवराज जी C.M (M.P

Sub: STOP @ PRIVATE PRACTICE OF GOVCT DOCTORS   Please take action
सरकारी डॉक्टर्स  को  प्राइवेट प्रक्टिक्स तुरंत बंद करने की  दिशा में सरकार को निर्णय लेने की जरुरत है @ जनता को सस्ती चिकित्क्सा   सुबिधा हाशिल हो यहकदम उठाना नितांत  जरूरी 

Savtri bai 7 years 3 months ago

नाबालिग बच्चो के साथ हुए किसी भी योन अपराध में दोषी होने पर बिना किसी मुकदमे के तुरंत फांसी देने का प्रावधान होना चाहिए तथा योन अपराधों में दोषी व्यक्ति का बचाव नही करना चाहिए एवं उसके लिए किसी को भी मुकदमा नही लड़ना चाहिए । दोषी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत action लेना चाहिए।ऐसे cases के लिए एक स्पेशल टीम बनानी चाहिए जिसे अधिकार हो कि अपराधी व्यक्ति अगर भागने की कोशिस करे तो उसे तुरंत गोली मार दे।अगर आज से ही योन अपराधियो को फांसी की पहल करेंगे तो कभी कोई ऐसे अपराधों के बारे में सोचेगा ही नही।

Keshav Shrivastav 7 years 3 months ago

वच्चीयो एवं महिला के साथ हो रही घटना पर रोक लगना चाहिए क्यूकि अभी तक किसी भी केस पर दोसी को सजा नही मिली 24 घण्टे के अंदर जाच की जाए एवं सजा मिले!

Ramsingh 7 years 3 months ago

Galat koi site nhi hoti nahi ladkiya bas apne ap me bharosha rakho hame apne se MATLAB hona chahiye koi kya pahanta hai kaise rahta hai kya fark padta hai mujhe to koi pro nhi hoti koi kya kar rha kaise chahta hai mujhe to koi fark nhi padta mat lo kisi favor kya jata hai apna

Anil Patel 7 years 3 months ago

STOP@PRIVATE PRACTICE OF GOVCT DOCTORS Please take action C.MJIसरकारी डॉक्टर्स को प्राइवेट प्रक्टिक्स तुरंत बंद करने की दिशा में सरकार को निर्णय लेने की जरुरत है @ जनता को सस्ती चिकित्क्सा सुबिधा हाशिल हो यह कदम उठाना नितांत जरूरी है|देश के गरीब मरीज हैरान परेशान है @ डॉक्टर्स अपने बँगलो घरो में दवाखाना चलाने में व्यस्त है|राजनेतायो के लिए५स्टार जैसे एम्स हॉस्पिटल है|फिर गरीब की चिंता नेता सरकारें केबल चुनावो में घड़ियाली आँसू लेकर वोट का आशीर्बाद मांगने आते है @ फिर ५ वर्षो गायब9893555703

Anil Patel 7 years 3 months ago

हिंसक एवं आपत्तिजनक विडियो कंटेंट केPorn video clipsविषय म
ऐसा डबलपमेंट ऐसी स्वतंत्रता बेकार है|जिसमे पूरा समाज बर्बाद हो रहा है आज स्थिति इतनी बिकट हो गई है कि पवित्र रिश्ते भाई-बहन, पिता- बेटी जैसी निजी रिश्ते भी दुष्कर्म की बलि चढ़ रहे है|इसके पीछे मुख्य कारण इन्टरनेट सोशलसाइड गुगलyoutube फेसबुकwhatsap माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनियो द्वारा इनके साइड पर बेलगाम एडल्ट पोर्न गंदे आस्लील विडिओ सामग्री परोसीजा रही है|पोर्नvideoविडिओ पर अंकुश लगाने के लियेसमस्या से पार पाने के लिए टेक्निकल Technica

Ajay Patidar 7 years 3 months ago

नाबालिग बच्चो के साथ हुए किसी भी योन अपराध में दोषी होने पर बिना किसी मुकदमे के तुरंत फांसी देने का प्रावधान होना चाहिए तथा योन अपराधों में दोषी व्यक्ति का बचाव नही करना चाहिए एवं उसके लिए किसी को भी मुकदमा नही लड़ना चाहिए । दोषी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत action लेना चाहिए।ऐसे cases के लिए एक स्पेशल टीम बनानी चाहिए जिसे अधिकार हो कि अपराधी व्यक्ति अगर भागने की कोशिस करे तो उसे तुरंत गोली मार दे।अगर आज से ही योन अपराधियो को फांसी की पहल करेंगे तो कभी कोई ऐसे अपराधों के बारे में सोचेगा ही नही।