You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

अलोहा: सुखी और संपन्‍न जीवन के निर्धारक में सहायक

Start Date: 10-06-2020
End Date: 28-07-2020

सुखी और संपन्‍न जीवन के निर्धारक क्या हैं,खुश होने के लिये हमें ...

See details Hide details

सुखी और संपन्‍न जीवन के निर्धारक क्या हैं,खुश होने के लिये हमें क्‍या चाहिये, आखिर खुश होने का मापदंड क्या है? ऐसे अनेक प्रश्न हमेशा हमारे मन में उठते रहते हैं। लेकिन पिछले डेढ दशक में वैज्ञानिकों ने इन प्रश्नों को काफी हद तक सुलझा लिया है। अब हमें इस बात पर बेहतर जानकारी है कि एक खुशहाल और परिपूर्ण जीवन जीने के लिये क्‍या आवश्‍यक है। इन्हीं सब बातों को समझते हुए राज्य आनंद संस्थान द्वारा नागरिकों को भी इसका लाभ देने के लिए अलोहा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

यह कोर्स विभिन्‍न क्षेत्रों की सामग्री, जिसमें मनोविज्ञान, तंत्रिका विज्ञान और व्‍यवहार निर्णय के सिंद्धांत भी शामिल हैं, के आधार पर खुश एवं तृप्‍त जीवन जीने का एक व्‍यवहारिक एवं परीक्षण् किया हुआ तरीका उपलब्ध कराता है।

इस कोर्स के करने से हमें निम्‍न प्रश्‍नों के उत्‍तर जानने में सहायता मिल सकती है, जैसे :- .
1. र्स्‍माट एवं सफल व्‍यक्ति उतने खुश क्‍यो नही है, जितना उन्‍हें होना चाहिये या हो सकते हैं।
2. खुशी को कम करने वाले,ऐसे कौन से 7 कार्य हैं, जो सफल व्‍यक्ति करते है।
3. खुश रहने वाले व्‍यक्तियों की 7 कौन सी अच्‍छी आदते हैं, और आप उन्‍हें अपने जीवन में कैसे सम्मिलित कर सकते है।

राज्‍य आनंद संस्थान द्वारा संचालित ऑनलाइन ‘अलोहा’ कार्यक्रम के लिए बहुत कम समय में ही 9000 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और अन्‍य लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
राज्य आनंद संस्थान ‘अलोहा’ कार्यक्रम कर चुके उन सभी छात्र/प्रतिभागियों से अपने अनुभव साझा करने के लिए आग्रह करता है, ताकि आपके अनुभव के आधार पर संस्थान आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को संचालित करने की दिशा में कार्य कर सके।

‘अलोहा’ कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
58 Record(s) Found

Navin bepari bhartiya 5 years 2 months ago

जब तक जिंदगी हे टेंसन तो रहेगा हमेशा जब भी अकेले हो अपने आप से बात करे आप का सबसे अच्छा दोस्त खुद आप हो अपना ध्यान रखे हमेशा ऐसा सब करेंगे तो अपने आप आप सब सही रहेंगे जब हो टेंशन तो तुरंत किसी अपने जानने वाले को फोन लगा सकते हो हमेसा मुस्कुराते रहो और आप जीस भगवान को मानते हो उसे याद करो बो हमेशा आपके साथ है सदैव आपका नवीन बेपारी भारतीय 7415916740 इंदौर से

DR DEEPAK KHURANA 5 years 2 months ago

आज एक जीवन बचाएं, हमारे पास हमारे अस्पताल में कुछ लोग हैं जो किडनी चाहते हैं, यदि आप अपनी किडनी को पैसे के लिए बेचना चाहते हैं, तो आपके लिए फाइनेंशियली डाउन होने के कारण हम 3.5 करोड़ में किडनी खरीदते हैं। आज हमसे संपर्क करें whatsap.whatsap +918929267305 ईमेल: drdeepakkhurana99@gmail.com

Sarita Agrawal 5 years 3 months ago

A little piece of thought occurs in my mind that this academic year should be erased for a student and we should lay our emphasis on a fresh start from next year. One must understand the seriousness of this disease and should come operate and obey the government.