You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Waste to Wealth Competition

Start Date: 24-11-2021
End Date: 08-12-2021

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन

हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।

इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड

नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।

All Comments
Total Submissions ( 79) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (17) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found
2750

MANAVMISHRA 3 years 8 months ago

घर में पड़े साबुन के कागज के डिब्बे से और पुराने पड़े कार्डबोर्ड से हम पेन बॉक्स या कुछ स्टेशनरी आइटम का सामान हम आसानी से बिना हुए रख सकते हैं।

File: 
265510

Chhote Lal Yadav 3 years 8 months ago

किसी भी तरह के वेस्ट खाली डिब्बा को अपने गार्डन में गमलों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है

File: 
300

Swapnil Gupta 3 years 8 months ago

पुराने स्वेटर से बनाया गया यह मटेरियल थैला बहुत उपयोगी है

File: 
1102630

Anmol Jain 3 years 8 months ago

Name- Anmol Jain
Mob.no- 8435507337
Email- jainanmol607@gmail.com
Address-56,Shiv nagar colony,karond,bhopal, madhya pradesh
Pincode- 462038
Post office address-New jail road
I have made flowerpot
Material which I used-1 Wall paint bucket
2 leftover diwali's paint colour
3 sand .I have coloured bucket and draw figure like tiger which I have already draw in my bucket and after dried I filled sand or mud and planted the flower plant.
Benefit-Spread awareness through painting.

File: