- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Vaccination MahaAbhiyan 2
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
...
दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण
कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज़ लगवाएं और अपनी सेल्फी साझा करें।
साथ ही वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
माननीय प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप "सबको वैक्सीन - मुफ्त वैक्सीन" की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में 21 जून 2021 से प्रारम्भ हुए वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत अब तक प्रदेश में 3.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाए जा चुके हैं। जिसमें अब तक केवल 64.60 लाख नागरिकों को ही कोविड-19 का द्वितीय डोज़ लगाया गया है।
अतः 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम डोज़ तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा। सभी केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जायेंगे जहाँ हितग्राही प्रेरक के साथ सेल्फी लेंगें।
वैक्सीनेशन महाअभियान में जिन्हें पहली डोज लगेगी, उनकी हथेली के पिछले हिस्से में एक टिक वाला स्याही का स्टाम्प लगाया जाएगा और जिन्हें दूसरी डोज लगेगी, उन्हें दो टिक वाला स्टाम्प लगाया जाएगा। इसका मतलब होगा कि उस व्यक्ति का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो उंगलियों से वी शेप बनाते हुए सेल्फी ले सकेंगे। इसी तरह की सेल्फी को सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा।
टीकाकरण क्यों है ज़रूरी, जानें इसके वैज्ञानिक तथ्य :
1. कोरोना महामारी के विरूद्ध पूरी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
2. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज तय समयाविधि में लगाने से यह वैक्सीन अपनी पूर्ण दक्षता से कार्य करता है।
3. दूसरा डोज लगाने के दो से तीन सप्ताह बाद शरीर में रोग के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
4. दूसरा डोज लगवाने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने की क्षमता 93 प्रतिशत तक घट जाती है। साथ ही मौत की आशंका भी नहीं के बराबर हो जाती है।
आप अपनी सेल्फी नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें और वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
चुने हुए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।









ADARSH SONI_2 4 years 2 months ago
Adarsh soni
Darshana Katke 4 years 2 months ago
#vaccinated
21may2021-1dose
14augest2021-2nd dose
Durgesh Kushwah 4 years 2 months ago
सबको वैक्सीन,मुफ़्त वैक्सीन
धन्यवाद मोदी सरकार
टीकाकरण महाभियान 2
#MPVaccinationMahaAbhiyan2
Anvit Awasthee 4 years 2 months ago
Awasthee Family, 2nd Dose Vaccination SPUTNIK done at Indore. Thank you government Of India and MP.
Pratima singh 4 years 2 months ago
कोरोना वालिंटियर प्रतिमा सिंह जी टीकाकरण अभियान के दौरान उपस्थित रहे हितग्राहियों को वैक्सीन लगवाने में सहयोग किया
Pratima singh 4 years 2 months ago
कोरोना वालिंटियर प्रतिमा सिंह गुरु भारती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिहिया में टीकाकरण अभियान के दौरान सहयोग करती हुई नजर आ रही हैं
Shahil Khan 4 years 2 months ago
2nd dose done
Anoop Mishra 4 years 2 months ago
Responsible youth.
Subhash malviya 4 years 2 months ago
Completed second dose thank you for vaccination
AdityaYadav 4 years 2 months ago
Desh ka Yuva Desh ka kal
2 dose purn , suraksha sumpurn