You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Swachh Innovative Technology Challenge Competition

Start Date: 25-11-2021
End Date: 24-12-2021

'स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज' प्रतियोगिता का आयोजन

...

See details Hide details
Swachh Innovative Technology Challenge Competition
समाप्त हो चुके


'स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज' प्रतियोगिता का आयोजन


-----------------------------------------------

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे नागरिकों, NGOs और विभिन्न नागरिक समूहों द्वारा प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है।

यदि आपके पास भी है कोई गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन/ जल अपशिष्ट प्रबंधन एवं उसकी निगरानी हेतु कोई समाधान या टेक्नोलॉजी या ऐप तो चैलेंज में भाग लें।

प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।
• प्रथम - 15 हजार रुपए
• द्वितीय - 10 हजार रुपए
• तृतीय - 5 हजार रुपए

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2021 है।

आज ही अपनी प्रविष्टि https://mp.mygov.in/ या https://swachhmanchbhopal.in/TechnologyChallenge/ लिंक पर जाकर भेजें।

प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें: +91 8602068923 (सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक)

आप अपनी प्रविष्टि (समाधान / टेक्नोलॉजी / ऐप) नीचे comment box में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 46) Approved Submissions (40) Submissions Under Review (6) Submission Closed.
Reset
40 Record(s) Found

Buddhasen Patel 3 years 9 months ago

स्वच्छ भोपाल पर गीत
स्वच्छता के सितारे ,
भोपाल के नागरिक हमारे!सारे के सारे,,
स्वच्छता की अलख जलाऐगे,स्वच्छता मे भागदारी निभाऐगे!
सारे भोपाल में चर्चा है,
स्वच्छता में नंबर 1.वनकी चर्चा है ,,
स्वच्छता के सितारे,,
सारे भोपाल में शोर है,
स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी का सब दे रहे है जोर,,
भोपाल में चल पड़ी है लहर,
स्वच्छता सर्वेक्षण की चर्चा नगर _नगर डगर_डगर,,
स्वच्छता के सितारे भोपाल के सम्मानित नागरिक हमारे,,,
स्वच्छता www.hindislogans.blogspot.com
अनिल बुद्धसेन

Anukool Rathore 3 years 9 months ago

बेमिसाल जेविक किचन गार्डन उपयोग IRD POTMIX पुरे इंदौर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र ट्रक के धुवे एवं धूल में सिरमोर 8वी मंजिल छत अनगिनत कबूतर अनगिनत चूहे और गिलहरी साथ ही कुछ अमानवीय टमाटर चोर फसल लगाई गई जुलाई माह मध्य में पानी शुरू 3 माह बारिश बारिश के बाद साप्ताहिक किसी भी कीटनाशक का प्रयोग नही कोई अन्य कोई प्रोटेक्शन नही पूर्णत 0 बजट फसल पोधो की उम्र 6 माह लगभग आज भी सभी पोधे स्वस्थ, फूल एवं सब्जियों से भरपूर जल का उपयोग बारिश एवं माँ नर्मदा नल कम जल से उत्पादित 38 प्रजाति की सब्जिया विगत 3 वर्ष

File: 

abhishek yadav 3 years 9 months ago

आज स्वच्छता के क्षेत्र में म.प्र. का कोई जवाब नहीं है म.प्र. ने सफाई के मामले में देश ही बल्कि विदेश में अपना नाम ऊँचा किया है आज की सबसे बड़ी परेशानी है कूडा प्रबंधन लेकिन जिस तरह म.प्र. सरकार ने इसका प्रबंधन किया है उससे यही लगता है कि म.प्र. सरकार बहुत दूर की सोच कर चल रही है

Nandkishorharde 3 years 9 months ago

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन-
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रमुख घटकों में ये शामिल हैं-
प्रथम चरण - अपशिष्ट पदार्थ उत्पन्न करने वालों द्वारा कचरे को सूखे और गीले कचरे के रूप में छांट कर अलग करना।

द्वितीय चरण - घर घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करना और छंटाई के बाद इसे प्रसंस्करण के लिए भेजना।
तृतीय चरण - सूखे कूड़े में से प्लास्टिक, कागज, धातु, कांच जैसी पुनर्चक्रित हो सकने वाली उपयोगी सामग्री छांटकर अलग करना।
चतुर्थ चरण - कूड़े के प्रसंस्करण की सुविधाओं, जैसे कम्पोस्ट बनाने, बायो-मीथेन तैयार करने, और कूड़े-करक

Hansa patidar 3 years 9 months ago

सूखे एवं गिले कचरे के प्रबंधन की जिम्मेदारी हर घर को खुद लेना चाहिए... हमें जलाने वाला कचरा जला देना चाहिए.. व गिला कचरा घर के गार्डन में एकत्र करना चाहिए ताकि खाद बन जाय शहरो में शासन की गाड़ी तो आती ही है उसमें भी जनता लापरवाह होती है.. पेशेवर लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर से कचरा इकट्ठा कर उद्योग चालू करना चाहिए जिससे कचरे का प्रबंधन भी हो और लोगों को रोजगार भी मिले सरकार का पेसा भी बचे..जागो नागरिक जगो, अपना राज्य अपनी शान, मेरा मध्यप्रदेश महान...

JahnaviGujral 3 years 9 months ago

Wet and dry waste should be collected separately. Organic waste can be used to produce biogas. Biogas plants should be set up in different parts of India. Biodegradable waste can also be dumped in the soil, which will also increase soil fertility.
Bioplastics(plastics which can get decomposed) and recyclable plastics should be used instead of non-degradable plastics. Landfills can be done in the outskirts of cities.

krishnapal solanki 3 years 9 months ago

हम सुखे कचरे जेसे कि पन्नी आदी को किसी
बर्तन मे रखकर जब गर्म करेगे तब एक पदार्थ
उत्पन्न हो जाएग जिसे गिरिस कि तरह उपयोग
कर सकते हे।