You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share Videos or Photos of Rural Tourist Destinations

Start Date: 02-09-2022
End Date: 30-09-2022

अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें साझा करें, पुरस्कार जीतें

‘लोगों को पर्यटन के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना’ और उनके लिए बेहतर स्थानों की खोज करना जहां वे सुकून से कुछ दिन बिता सकें साथ ही पर्यावरण के प्रति भी सजग रहें। ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ इसी अवधारणा पर आधारित है।

इसका उद्देश्य लोगों को प्रकृति के बीच ऐसे पर्यटन के लिए प्रेरित करना है, जहां वे भीड़ और शोर- शराबे से दूर अपनी छुटिटयां बिता सकें। साथ ही वहां उन्हें ग्रामीण जीवन और तकनीकी सुविधाएं दोनों का सानिध्य मिल सके।

#ResponsibleTourism के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कई गांवों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें ग्रामीणों की भागीदारी से पर्यटन सुविधाओें का संचालन किया जाएगा। यहां होने वाली प्रमुख गतिविधियों में ग्राम में ठहरने के लिए बेहतर सुविधा, स्थानीय खान-पान, लोक संगीत, ग्रामीण खेल-कूद, स्थानीय कला एवं हस्त-कला और युवाओं का कौशल उन्नयन आदि शामिल हैं। इनके संचालन से स्थानीय समुदाय को तो लाभ होगा ही, पर्यटकों को भी नए अनुभव प्राप्त होंगे।

इसे लोकप्रिय बनाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम जनभागीदारी से अभियान चलाने जा रहा है। इसके अंतर्गत अगर आपने अपने गांव-शहर के आसपास के किसी कम लोकप्रिय स्थान का भ्रमण कर स्थानीय व्यंजनों और ग्रामीण संस्कृति का लुत्फ उठाया है तो उसका शार्ट वीडियो और तस्वीरें, विवरण के साथ साझा करें।

अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2022

चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार -15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार-10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार- 5 हजार रुपए

तस्वीरों की प्रविष्टियां jpg, pdf या png फार्म में और वीडियो यूटयूब पर अपलोड कर लिंक नीचे दिए हुए comment box में साझा करें।

All Comments
Total Submissions ( 171) Approved Submissions (157) Submissions Under Review (14) Submission Closed.
Reset
157 Record(s) Found

sunilsolanki 3 years 3 weeks ago

OverView of Rampura Kalan
Rampura kala is one of the most imp tourist place it has dams gauvsala dharmsala samaziri lotiya and many place it has big temples and many more thing it is also the nest village of India and mp.

Deepak moury 3 years 3 weeks ago

मैने जाे तसबीरें अाप के साथ शेयार की है वाे नरवर के किले की है कहा जाता है कि नरवर काे कछवाह राजाअ़ाे व्दारा बासाया गया था इस के बाद कई राजाओं के हाथाे में रहा यह किल परिहार,तोमर,मुगलो,अंतत: राजा नल के हाथाे में आया लोडी माता का मंन्‍दीर भी किले के निचे ही बना हुआ है जिस के विषय में राजा नल और लोडी माता के विषय में एक कथा बहुत प्रचालित हैं नरवर के किले को भारत के किलो की शान कहना गलत नहीं होगा विदेशी यात्री टिफिनथलर ने कहा नरवर का किला जीतना बेहद दुष्‍कर है 19वी से 20वी शताब्‍दी में नलपुर नाम था

File: 

Sudhir Singh 3 years 3 weeks ago

सीहोर जिले मे रेहटी से नसरुल्लागंज मार्ग पर सतराना नामक स्थान पर रुद्रधाम मंदिर समूह है| ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित यह मंदिर पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन सकता है| यहाँ विभिन्न देवी देवताओ की मूर्तिया है| मंदिर का स्वरूप अलौकिक है|

video youtube link
https://www.youtube.com/watch?v=JuFKqEY2Y5w

सुधीर सिंह
पता: 4/4 BSNL कॉलोनी
साकेत नगर 9B
भोपाल : 462024
मो : 9425415850

HEMRAJSINGHDHURVEY 3 years 3 weeks ago

हमारे मध्यप्रदेश राज्य में बहुत ही सुन्दर मन को शांति पहुंचाने वाला पर्यटन स्थान है। जो अमरकंटक नाम से मशहूर है। यह अनूपपुर जिले में आता है। इस जगह से हमारे देश की मां रेवा बोले तो नर्मदा मैया की जन्म भूमि है। यह स्थान चारों ओर से हरियाली से आच्छादित है। यहां जा कर मन को बहुत शांति मिलती है। यहां पर रहने वाले लोग भी ग्रामीण क्षेत्रों से आते है। यह 1048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबसे सुंदर स्थल है जिसकी सुंदरता वाकई में देखने के लायक है। अमरकंटक सतपुड़ा और विधि विंध्य पर्वत मालाओं से घिरा हुआ है।

Muneem Sahu 3 years 3 weeks ago

यह उमरिया जिले के पाली ब्लाक के पाली का स्टोन
रोड है जो बहुत मनभावन देखने योग्य एवं अपने
फोटो स्टेट के लिए प्रसिद्ध है।
आप भी इस रोड पर पैदल चाल से फोटो खींच सकते हैं इस प्यारे
चट्टान के साथ।

File: 

DeepeshLodhi 3 years 3 weeks ago

प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
भोपाल सागर रोड पर सागर से 60 किमी पश्चिम में एक छोटा सा शहर, जो कि जंगी प्राचीर, उसके द्वार और इसके महलों और मंदिरों और मस्जिदों के खंडहरों के लिए प्रसिद्ध है। यह सुंदर रूप से बीना नदी के किनारे पर स्थित है, जो इस बिंदु पर चौदह मेहराबों के एक शानदार पुल से पार किया गया है, जो 1863 में पूरा हुआ। शहर के पास राहतगढ़ का प्रसिद्ध किला है।

File: 

Abhishek Panwsr 3 years 3 weeks ago

पहला और दूसरा दृश्य गांधी सागर का है तीसरा दृश्य कंवला का है जिसे मिनी गोवा का नाम प़डा है और चौथा दृश्य गांधी सागर के केचमेंट एरिया का है

File: