You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Participate in Logo Design contest

Start Date: 01-04-2022
End Date: 17-04-2022

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (AIGGPA) द्वारा ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (AIGGPA) द्वारा आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 11000/- रु. का पुरूस्कार

AIGGPA का उद्देश्य सुशासन को बढ़ावा देना है। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के नए लोगो के लिए, यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें –

• लोगो डिज़ाइन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए साथ ही रचनात्मक एवं संस्था के अनुकूल होना चाहिए।
• आपका ‘लोगो’ डिजाईन क्‍या दर्शाता है (कलर या पिक्‍चर), इस पर विस्‍तृत जानकारी '40 से 60 शब्दों' में देना आवश्‍यक है।
• आप अपना लोगो डिजाईन .jpg / .png / .pdf format में नीचे कमेंट बॉक्स में attach कर सकते हैं।
• सर्वश्रेष्ठ लोगो डिज़ाइन का चयन AIGGPA द्वारा किया जाएगा।
• प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। ताकि चयनित प्रविष्टि के लिए संपर्क किया जा सके।
1. नाम
2. शहर / पता
3. आयु
4. संपर्क नंबर

• प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि : 10 अप्रैल 2022
कृपया ध्यान रखें, दी गई जानकारी गलत होने पर प्रविष्टि रद्द कर दी जाएंगी।

All Comments
Total Submissions ( 104) Approved Submissions (80) Submissions Under Review (24) Submission Closed.
Reset
80 Record(s) Found

vikas kumar kogey 3 years 8 months ago

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (AIGGPA )
इस लोगो को बनाते समय मेरी ये कोशिश रही है की निरंतर विकास कार्य की और बढ़ते कदम को दिखाना, कलर-गाढा नीला रंग (Defence-रक्षा ) को दर्शाता है
इस संस्थान में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्केच रूप भी दिखे जो अपने आप यह दर्शाता है की एक अच्छी सरकार
सुशासन के क्षेत्र में लगातार अग्रसर है!

Design By : विकास कुमार कोगे

MOHAMMAD ZAID QURESHI 3 years 8 months ago

जैसा कि हम सब जानते हैं AIGGPA एक शिक्षा की संस्था है,
तो LoGo भी इसी के अनुकूल है इसमें यह दर्शाया गया है कि नीले रंग में पिक्चर डिग्री लेकर आगे की तरफ बढ़ते हुए भागे जा रहा है और नीचे अटल शिक्षा लिखा है इसका यह मतलब है कि जैसा संस्था का नाम है वैसा ही इसका अटल काम है।
Mohammad Zaid
Amjhera (Dhar)
31
7999423845

File: 

KishoreAgrawal 3 years 8 months ago

संस्थान मप्र.से सम्बन्धित है इसलिए जो सोयाबीन का गोल्डरंग है उसपर मप्र.का मानचित्र रखा हुआ है,संस्थान अटलजी के नाम से है,इसलिए म.प्र.मानचित्र के भीतर उन्हें और आमजन को दर्शाया गया है,सभीको आपस मे जोड्ते हुए जो आठवृत्त बने है उसमें संयुक्तराष्ट्रसंघ के अनुसार सुशासन कि आठ विशेषताओं को दर्शाया गया है।अन्त मे जो संस्थान का नाम लिखा है उसके नीचे जो लाईन है वहं Smileमुस्कुराते हुए दर्शाया गया है। अर्थात विद्यार्थी इन सभी सुशासन कि आठो विशेषताओं का अभ्यास करके जनता को मुस्कुराते हुए देखेगा।

Nitin Deswadi 3 years 8 months ago

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के 'लोगो' में मध्य प्रदेश की उन्नति को आगे बड़ता दिखाया गया है । 'लोगो' में जो कलर है वो मध्य प्रदेश को दर्शाता है कि हरा कृषि को दर्शाता है और पीला और सतरंगी वृद्धि को दर्शाता है और नीला रंग प्रशासन को दर्शाता है ।

File: 

Ramakant kaushal 3 years 8 months ago

IN my logo I have described about Atal Bihari Vajapayee Institute of Good Governance and policy Analysis institution in which I have added picture of Atal ji and their approach towards nation i.e.Rashtra Sarvopari and at Centre I have added books and fire torch at the upper side which showing how books can change our life and I also made two images which are at left and right of the centre image showing US about good governance and policy analysis.

File: 

Aashish Porwal 3 years 8 months ago

सौर ऊर्जा, उर्जा का वह स्त्रोत है, जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। सौर ऊर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है। धरती पर सभी प्रकार के लिए सौर ऊर्जा ही एक सहारा है। सौर उर्जा का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है,  

सौर ऊर्जा का उपयोग क्या-क्या है?

आज की इस अधुनिकता में सौर ऊर्जा का उपयोग घरेलू और औद्योगिक रूप में किया जा रहा है। सौर ऊर्जा के घरेलू उपयोगों में औद्योगिक उपयोगों की तुलना में बड़ी मात्रा में सौर ऊर्जा की कटाई की आवश्यकता नहीं होती है।

File: 

Karan Sharma 3 years 8 months ago

Name:-Karan Sharam
Email:-karansharma25698@gmail.com
Mobile no.-6265218821
Age:-24
Add:- 19,Kiri mohalla Vidisha(M.P.)
Message:- इस logo में मेने सुशासन के लिए पांच चिन्हों का प्रयोग किया है जिसमे बाएं से प्रथम समानता और समावेशी द्वितीय मैं जानता के हित मैं उत्तरदायित्व तीसरा किसी भी प्रकार की बराबर की भागीदारी चाहे महिला हो या पुरुष चाहे किसी भी जातिवर्ग के हो,चौथा निष्पक्ष न्यायपालिका व उचित कानून व्यवस्था,पांचवा है पारदर्शिता जिसमे निर्णय लेने और उन्हें लागू करने मैं नियमों उलंघन न हो।

AKHILESH SALVE 3 years 8 months ago

नाम : अखिलेश सालवे
आयु : 37 वर्ष
संपर्क नंबर 8889400209 and 7987514357
पता : डाबरिया रोड,बाल कृष्ण टाउनशिप,खरगोन(मध्य-प्रदेश)
लोगो में मध्यप्रदेश का नक्षा एवं संस्था का नाम दर्शाया गया हैं |लोगो 512px x 341px और ३०० रीजोलुशन में png फॉर्मेट हैं |

File: