You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MP Digital Yuva

Start Date: 29-08-2022
End Date: 19-10-2022

‘एमपी डिजिटल युवा’ बनकर शासकीय योजनाओं के प्रति जनता को करें ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


‘एमपी डिजिटल युवा’ बनकर शासकीय योजनाओं के प्रति जनता को करें जागरुक और पाएं पुरस्कार


-------------------------------------------

#MPDigitalYUVA बनने के लिए कैसे हिस्सा लें...

Step - I
नियमों और शर्तें पढ़ें - Click here for Terms & Conditions

Step - II
पंजीयन करें - - Click here to Register

Step - III
अपना ईमेल चेक करें और webmaster द्वारा दिए गए link और पासवर्ड से login करें

Login करने से पहले निम्न पांच योजनाओं में से किसी एक के बारे में अपने social media पर post करें -
• लाड़ली लक्ष्मी योजना,
• प्रधानमंत्री आवास,
• मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0
• मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी
• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना / मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

Step - IV
उस post link को ईमेल में प्राप्त ENTRY link में submit करें

--------------------------------------------------

योजनाओं के बारे में जो भी विडियो, फोटो, स्लोगन आदि आप पोस्ट करें वह आपके द्वारा बनाया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा आप योजना के बारे में जानकारी फोटो खींचकर भी submit कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश शासन जनता के कल्याण के लिए संकल्पित है। प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना जरुरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ लेकर अपने जीवन-स्तर को बेहतर बना सकें। सोशल मीडिया इसमें अपनी भूमिका प्रभावी तरीके से निभा सकता है।

वर्तमान में अधिकांश युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वे शासन की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरुकता लाने में भी अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं।

इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश में ‘एमपी डिजिटल युवा’ अभियान शुरु किया जा रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय युवा इसमें भागीदारी कर शासन की जन हितैषी योजनाओं के बारे में न केवल जागरुकता ला सकते हैं बल्कि वे इनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर सकते हैं। इस अभियान में बेहतर तरीके से अपना योगदान देने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अधिकाधिक युवाओं की सक्रिय भागीदारी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के सपने को साकार करना सुनिश्चित करेगी।
अगर आप भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं तो अभियान में भाग लेने के लिए जल्दी से जल्दी अपना पंजीयन कराएं।

• अभियान में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संबंध में हमारे द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करना जरूरी है।
• कृपया नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़कर अभियान में भागीदारी करें।
• शासन की योजनाओं के बारे में जागरुक करने के लिए आपके द्वारा प्रस्तुत सामग्री मौलिक और तथ्यपरक होनी चाहिए।
• विजेताओं का चयन योजनाओ के बारे में सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अंतिम तिथि तक प्रस्तुत सामग्री की लोकप्रियता / पसंद के आधार पर किया जाएगा।
• समस्त प्रतिभागी विजेताओं की प्रविष्टियों को पुरस्कार / प्रोत्साहन राशि पाने के लिए सम्बंधित प्लेटफार्म की न्यूनतम अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
• प्रत्येक जिले में 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शीर्ष 20 प्रविष्टियों का चयन पुरस्कार के लिए किया जाएगा।
(हर जिले में उल्लेखित 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से प्रत्येक पर 4-4 शीर्ष प्रविष्टियों को एक-एक हजार रुपए का पुररस्कार दिया जाएगा)
• साथ ही प्रदेश स्तर में शीर्ष 10 प्रविष्टि पर प्रत्येक 'एम पी डिजिटल युवा' को ₹ 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा ।

अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2022

All Comments
Total Submissions ( 0) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (0) Submission Closed.