You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Migratory Birds Online Photography Contest

Start Date: 23-11-2021
End Date: 10-03-2022

प्रवासी पक्षी ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2021

...

See details Hide details
Migratory Birds Online Photography Contest
समाप्त हो चुके


प्रवासी पक्षी ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2021

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रवासी पक्षियों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रजातियों के खूबसूरत प्रवासी पक्षियों का आगमन शीतऋतु (सितंबर-अक्टूबर) एवं ग्रीष्मऋतु (मार्च-अप्रैल) के मौसम में होता है। प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर की उड़ान यात्रा भरकर हमारे प्रदेश में पहुंचते हैं। प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र का एक सकारात्मक सूचक है।

प्रवासी पक्षियों का मुख्यः आवास जलाशय, जंगल, वन्यप्राणी/पक्षी अभ्यारण्य, टाईगर रिजर्व, नेशनल पार्क, घास के मैदान, दल—दली आर्द्रभूमि (वेटलैंड), बैकवाटर, जलीय संरचनाएं एवं हमारे आस-पास के उद्यान होते हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य:

प्रवासी पक्षियों की एक झलक पाना हर पक्षी प्रेमी का सपना होता है। प्रवासी पक्षियों को अपनी स्मृति में संजोए रखने का सबसे अच्छा माध्यम है फोटोग्राफी। इसी क्रम में मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा mp.mygov.in पोर्टल के माध्यम से प्रवासी पक्षियों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार है-
1. प्रदेश में प्रवासी पक्षियों का जिलेवार दस्तावेजीकरण करना।
2. प्रवासी पक्षी दर्शन को बढ़ावा देना।
3. प्रदेश में प्रवासी पक्षियों के आवास स्थल को सुरक्षित रखना।
4. पक्षियों के प्रवास व उनके संरक्षण के प्रति आमजन में रूचि उत्पन्न करना है।

प्रतियोगिता के मापदण्डः

1. प्रदेश के समस्त जिलों में प्रवासी पक्षियों के आवास पर फोटोग्राफी कर सकते हैं। प्रवासी पक्षी की फोटो मध्यप्रदेश राज्य की सीमा क्षेत्र की ही होना चाहिए।
2. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना पूर्णतः स्वैच्छिक एवं निःशुल्क है। भारत के किसी भी राज्य का 12 वर्ष या अधिक आयु का प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
3.ऑनलाईन प्रविष्टियों की अंतिम तिथि दिनांक 10.03.2022 को शाम 4.00 बजे तक है। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
4. प्रत्येक फोटोग्राफ High Resolution में केवल JPG/JPEG/PNG फार्मेट में नीचे comment box में attach करें।

पुरस्कार-
1. प्राप्त प्रविष्ठियों में से 20 प्रतिशत (अधिकतम 200) श्रेष्ठ फोटो का चयन किया जाएगा। प्रत्येक चयनित फोटो को पुरस्कार राशि रु.1000/- प्रदान की जाएगी।
2. एक प्रजाति वर्ग के लिये अधिकतम 2 फोटो को ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
3. एक प्रजाति के लिये एक प्रतिभागी को एक ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
4. पूर्व में किसी अन्य कार्यक्रम/संस्था द्वारा पुरस्कृत फोटो प्रविष्टियों को बोर्ड पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाएगा।
5. प्रतिभागी अपना नाम, पता, ईमेल एवं व्हॉटसप मोबाइल नंबर, अपने परिचय पत्र के फोटो के साथ यथा स्थान सही तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2554549 एवं ई-मेल mpsbb@mp.gov.in के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां click करें।

All Comments
Total Submissions ( 152) Approved Submissions (59) Submissions Under Review (93) Submission Closed.
Reset
59 Record(s) Found
750

rituagase 3 years 3 months ago

the western swamphen is a swamphen in the rail family Rallidae, one of the six species of purple swamphen . also known as the Sultana bird. escapes occur occasionally in northern Europe.
this photograph is captured In near Indore (M.P) Gulawat louts valley, the Backwater of Yashwant Sagar dam.

File: 
750

rituagase 3 years 3 months ago

lesser adjutant is a large wading bird in the stork family Ciconiidae. this stork is listed vulnerable because its population is suspected to be rapidly declining. this bird is mostly found in southeast Asia and india.

File: 
1050

Mahendra Singh Lodhi 3 years 3 months ago

American flamingo

Scientific name: Phoenicopterus ruber

Order: Phoenicopteriformes

Family: Phoenicopteridae

Phylum: Chordata

Kingdom: Animalia

File: 
1050

Mahendra Singh Lodhi 3 years 3 months ago

American flamingo

Scientific name: Phoenicopterus ruber

Order: Phoenicopteriformes

Family: Phoenicopteridae

Phylum: Chordata

Kingdom: Animalia

File: 
3650

Somen pradhan 3 years 3 months ago

No matter what anyone says photography has never been about the technical aspects You could have one of the most expensive cameras on the market but without an eye towards snagging the perfect image.

File: 
460170

Muneem Sahu 3 years 3 months ago

मेरे घर के पास सीताफल पेड़ पर कुछ सफेद कलर के पक्षी
बैठे हुए थे ,ये सफेद रंग मनमोहक तथा सारस पक्षी के समान थे।
दिनाँक 26/01/2022,की है।
मुनीम साहू
ग्राम सिगुडी जिला उमरिया म. प्र.
मो. ःं 9165546622

File: 
3000

YashRajbabariya 3 years 3 months ago

Birds Migration is the regular seasonal movement,often north and south along a flyway, between breeding and wintering grounds many species of birds.

File: