You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Logo Design Contest for District Mineral Foundation, Katni, Madhya Pradesh

Start Date: 19-07-2021
End Date: 10-08-2021

जिला खनिज फाउंडेशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


जिला खनिज फाउंडेशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता

जिला खनिज फाउंडेशन भारत में वैधानिक इकाइयां होती हैं जिनकी स्थापना एक नोटिफिकेशन के माध्यम से राज्य सरकार करती है। प्रत्येक फाउंडेशन उत्खनन प्रक्रियाओं के कारण प्रभावित जिलों में एक ट्रस्ट या लाभ न कमाने वाली इकाई के रूप में संचालित होती हैं।

जिला खनिज फाउंडेशन का उद्देश्य उत्खनन के कारण प्रभावित हुए लोगों और क्षेत्रों के कल्याण एवं हित के लिए कार्य करना है और ये कार्य राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार किये जाते हैं।

जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी, सभी भारतीयों से संस्था के Logo के लिए रचनात्मक प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। ‘लोगो डिज़ाइन’ जिला खनिज फाउंडेशन के उद्देश्यों एवं आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए। आप इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।

पुरस्कार राशि : 10000 रुपये (सर्वश्रेष्ठ logo design के लिए)
प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2021

लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के बारे में

• लोगो डिज़ाइन की प्रविष्टियां 10 अगस्त 2021 तक पोर्टल mp.mygov.in पर भेजी जाना हैं। इस निश्चित तिथि के बाद भेजी जाने वाली प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी।
• लोगो डिज़ाइन के साथ उसका विवरण 40 से 60 शब्दों में अवश्य लिखें।
• सर्वश्रेष्ठ लोगो डिज़ाइन का चयन जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी द्वारा किया जाएगा, जो अंतिम एवं मान्य होगा। इस निर्णय को चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
• लोगो डिज़ाइन मौलिक, रचनात्मक एवं संस्था के अनुकूल होना चाहिए।

प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। (दी गई जानकारी गलत होने पर प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएंगी)
1. नाम
2. पिता/माता का नाम
3. पता
4. आयु
5. संपर्क नंबर

प्रतियोगिता सम्बन्धी नियम और शर्तें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 123) Approved Submissions (76) Submissions Under Review (47) Submission Closed.
Reset
76 Record(s) Found
400

Armanchoudha 3 years 6 months ago

Name arman choudha
Mother name sarika choudha
Father name vaibhav choudha
Address रघुनाथगंज कटनी near dr arvind choudha
Age 10
Phone no 9424523597,9425859763

File: 
8950

Zamin Usman Akhtar 3 years 6 months ago

District mineral foundation Katni, Madhya Pradesh is a non profit unit which work in the welfare and interests of the people and area which are affected by the mining process.

To meet the objectives of the foundation I use several elements in the logo.
The Rock and axe symbolise the mining process.
The river stream symbolises the mineral deposition of Katni.
A tree in hands symbolises the public welfare done by the district mineral foundation.

File: 
550

Manjubahrani 3 years 6 months ago

Name: Manju Bahrani
Father Name: Tekchand Bherwani
Address: kerin line, Madhav Nagar, Katni
Age: 37
Contact No. 9907455252

My thinking while disiging logo is to represent the moto of foundation that “in mining area working for public welfare” and I represent the map m.p. flag of india and all minireals.

File: 
400

harishkirar 3 years 6 months ago

नाम - हरीश किरार
पिता- श्री कंछेदी लाल किरार
पता - वार्ड नंबर 7, सिंधी कोलोनी, विदिशा 464001 (म.प्र.)
मोबईल नंबर - 7879545304

जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के लिए जिला-प्रशासन कटनी द्वारा जन-प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जो प्रशंसनीय है

जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के द्वारा जो कार्य होते है जिनमें इस मद का अधिकांश उपयोग होता है जैसे 'ऊर्जा', 'पर्यावरण' संरक्षण या "स्वास्थ्य सेवा" का क्षेत्र हो।

इन सभी चीजों को समाहित करते हुए ये लोगो डिजाइन किया गया है।

1050

surendra rawat 3 years 6 months ago

Name: Surendra Singh Rawat
Father: Radheyshyam Singh Rawat
Address: Janki Nagar, Near SSM School, Kotdwara, Uttarakhand-246149
Age: 40+ (31-03-1980)
Mob.: 9968899157 / 8826486890

File: 
690

MAMTA SINGH 3 years 6 months ago

Though this Logo, we have tried to capture the vision and mission of DMF.
Hand in the logo represents Balance and Care.
Center of the logo represents Mining on one side while environment & society on the other
Circle represents people coming together to achieve this balance and it also resembles with a gear which represents process & engineering.
We can share a high resolution image as well if needed.

Thanks,
Mamta

File: 
8800

Pushkar Raj 3 years 6 months ago

जिला खनीज फाउंडेशन (डीएमएफ) की एक नई रिपोर्ट में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) ने पाया है कि डीएमएफ में खनन प्रभावित समुदाय में दशकों से चली आ रही कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान की क्षमता है। कोविद -19 महामारी के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के उपायों के लिए डीएमएफ फंड का उपयोग करने के लिए हाल ही में सरकार के प्रस्ताव के मद्देनज़र, सीएसई ने चेतावनी दी है कि इसका उपयोग खनन प्रभावित समुदायों के स्वास्थ्य और आर्थिक लचीलापन बनाने की तरफ होना चाहिए, न कि सामान्य विकास निधि के रूप में। भा

File: