You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Jal Jeevan Mission Slogan Writing Contest

Start Date: 07-12-2022
End Date: 15-12-2022

जल जीवन मिशन योजना देश के उन सभी राज्‍यों के ग्रामीण इलाको में पानी ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

जल जीवन मिशन योजना देश के उन सभी राज्‍यों के ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लायी गयी है जहां पर्याप्‍त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पर्याप्त मात्रा में 100% पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार ने 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

योजना के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्‍यप्रदेश द्वारा जल जीवन मिशन पर केन्द्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन mp.mygov.in के माध्यम से किया जा रहा है।

अंतिम तिथि: 15 दिसम्बर 2022

सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार: रु.10,000/-
द्वितीय पुरस्कार: रु.7,500/-
तृतीय पुरस्कार: रु.5,000/-

प्रतियोगिता की थीम:
यह प्रतियोगिता ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर भारतीय नागरिकों की रचनात्मक प्रवृत्ति का पता लगाने के साथ-साथ उन्हें अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु करवायी जा रही है।

प्रतियोगिता का उद्देश्य:
● जल जीवन मिशन के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
● इस मिशन की मुख्य विशेषताओं की समझ को बढ़ावा देना।
● नागरिकों को ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के विभिन्न पहलुओं और इसके पहलुओं को उनकी जीवंत वास्तविकताओं के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना।

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें जानने के लिए यहाँ CLICK करें

तकनीकी मापदंड:
● स्लोगन में मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का सेट और प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
● स्लोगन 30 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
● सभी स्‍लोगन हिंदी में लिखे होने होने चाहिए।
● भाषा को समझना आसान होना चाहिए।
● स्लोगन किसी एक समुदाय/लिंग/जाति/धर्म को उजागर नहीं करना चाहिए बल्कि सभी का प्रतिनिधि होना चाहिए।
● स्लोगन लेखन के लिए सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन निम्नलिखित तत्‍वों के अनुसार किया जाएगा:
रचनात्मकता के तत्व
मौलिकता
संरचना
सादगी
विजन और मिशन को कितनी अच्छी तरह संप्रेषित किया जाना।

नोट:
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से और सभी आयु समूहों के प्रतिभागी प्रविष्टियां देने के पात्र हैं।
स्लोगन लेखन की सभी प्रविष्टियां केवल हिंदी में ही लिखी जानी चाहिए।

आप अपनी प्रविष्टियां नीचे दिए comment box में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 163) Approved Submissions (1) Submissions Under Review (162) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
4920

Abhinav Parmar 2 years 3 weeks ago

1. "जल जीवन" जिंदगी का सार, हर घर में पानी का अधिकार।
2. "जल जीवन" से बना देश निर्मल, हर घर में पानी का बल।
3. "जल जीवन" पानी का सपना, हर घर में हो अपना।
4. "जल जीवन" पानी की धार, हर घर में हो साकार।