You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

International Day of Yoga 2022 Jingle Contest

Start Date: 08-06-2022
End Date: 30-06-2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिंगल प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिंगल प्रतियोगिता


--------------------------------------------------------

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए रखा गया है।

अंतिम तिथि : 30 June 2022

आयुष विभाग मध्यप्रदेश आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 को मनाने के लिए हिन्दी भाषा में जिंगल बनाने का आह्वान करता है।

जिंगल उपयुक्त, प्रासंगिक और आकर्षक होना चाहिए। जागरूकता फैलाने के प्रयास के साथ-साथ यह सभी उम्र के लोगों को योग अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए। जिंगल किसी भी व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रहने की महत्वता पर केंद्रित होना चाहिए।
जिंगल में प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ाने, कोविड से लड़ने के लिए, तनाव को दूर करने, काम की उत्पादकता में सुधार आदि के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व व अन्य पहलुओं को शामिल किया जा सकता है।

प्रतिभागियों को हिन्दी भाषा में एक स्क्रिप्ट और 25-40 सेकंड अवधि का एक जिंगल प्रदान करना होगा- जो कि आसानी से समझने योग्य हो एवं अधिक से अधिक लोगों को पसंद आए।

प्रतिभागियों को किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे साउंडक्लाउड, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स आदि पर उच्च गुणवत्ता वाली ऑडियो फाइल के प्रारूप में अपनी प्रविष्टि अपलोड करनी होगी और कमेंट सेक्शन में सार्वजनिक रूप से लिंक दर्ज करना होगा। स्क्रिप्ट को पीडीएफ में भी जमा किया जाना चाहिए।

जिंगल अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है।

आप अपना जिंगल नीचे कमेंट बॉक्स में submit करें।

All Comments
Total Submissions ( 443) Approved Submissions (43) Submissions Under Review (400) Submission Closed.
Reset
43 Record(s) Found
750

DrBeenaChoudhary 3 years 2 weeks ago

मैं डॉ. बीना चौधरी,प्राध्यापक,शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच ।
विगत 40 वर्षों से योग कर रही हूँ, जिसका शारीरिक व मानसिक प्रभाव अनुभव किया है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है योग।

File: 
4665110

BrahmDevYadav 3 years 3 weeks ago

सहन करने की शक्ति प्रदान करता है. दृढ़ता एवं एकाग्रता को शक्ति प्रदान करता है|
योग के नियमित अभ्यास से मस्तिष्क शक्तिशाली एवं संतुलन बना रहता है. बिना विचलित हुए आप शांत मन से संसार के दुःख चिंताओं एवं समस्याओँ का सामना कर सकेंगे, कठनईयां पूर्ण मानसिक स्वस्थ हेतु सीढियाँ बन जाती है. योग का अभ्यास व्यक्ति के शुप्त शक्तियों को जागृत करता है और उनमें आत्मविश्वास भरता है| व्यवहार तथा कार्यो से वह दूसरों को प्रेरणा देने लगता है|