You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Hoist the National Flag and Share Photos - Har Ghar Tiranga Campaign

Start Date: 30-07-2022
End Date: 16-08-2022

हर घर तिरंगा अभियान : ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


हर घर तिरंगा अभियान :
तिरंगा फेहराएं और तस्वीरें करें साझा, जीतें आकर्षक पुरस्कार


------------------------------------

विश्व में भारत की पहचान का एक प्रतीक हमारा तिरंगा झंडा है। राष्ट्रीय पर्व और विशेष अवसरों पर इसे पूरे सम्मान के साथ फहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। तिरंगा हमारी आजादी से भी जुड़ा हुआ है। लोगों को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ने और आजादी की अलख जगाने में इस झंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न भी तिरंगे के साथ मनाया जा रहा है।

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 तक मनाया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि में 13 से 15 अगस्त यानी 7 दिन पूरे मध्य प्रदेश में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा विशेष अभियान चलाया जाएगा। यहां कार्यक्रम हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखने, देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

देशभक्ति को बढ़ावा देने और देश से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से आप भी जुड़े और अपने घर, संस्थान, उद्योग आदि में तिरंगा फहराकर उसके साथ अपनी तस्वीरें mp.mygov के जरिए साझा करें और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

चयनित उत्कृष्ट तस्वीरों पर पुरस्कार दिए जाएंगें। साथ ही चयनित 10 बेहतरीन तस्वीरों के लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार —15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार—10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार— 5 हजार रुपए

आप अपनी फोटो .jpg, .png या .pdf फार्म में नीचे दिए कमेंट बॉक्स में 15 अगस्त 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 395) Approved Submissions (269) Submissions Under Review (126) Submission Closed.
Reset
269 Record(s) Found

pradhyumna verma 3 years 3 months ago

जनजातीय क्षेत्र का ऐसा वट वृक्ष जो 1857 के स्वातन्त्र्य समर का साक्षी रहा। वह वृक्ष जिसने अनेकाने क्रांतिकारीयों को शरण दी। वह वृक्ष जिसने प्रत्येक संघर्ष का साक्षी बन कर 1947 के आज़ाद भारत के पंच तत्वों(क्षितिज,जल,पावक,गगन,समीर) का रसास्वादन किया आज वह वट वृक्ष पुनः स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का साक्षी बन रहा है।मेरा सौभाग्य है ।जो आज माध्यम बन सका।हमारे क्षेत्र का वयोवृद्ध सदस्य,अद्वितीय साधुवाद ।।आप सभी को ,नमन इस मौन क्रांतिकारी को ।।

1857 की क्रांति से 1947 की शांति के साक्षी

File: 

tarun tiwari 3 years 3 months ago

हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्वालियर किले पर तिरंगा फहराते हुए।
#amratmahotsav

File: 

Vikram singh Tomar 3 years 3 months ago

मेरी आन बान शान तिरंगा मेरी पहचान तिरंगा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा

File: 

SuryaprakashMishra 3 years 3 months ago

संस्कृति नहीं संस्कार है.
भारत को सबसे प्यार है.

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई.
सब एक दूजे के यार है.
इंसान की आंखे दो होती है.
भारत माता की चार है.
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई.
मां को सब बेटों से प्यार है.
संस्कृति नहीं संस्कार है.
भारत को सबसे प्यार है.
कश्मीर से कन्याकुमारी
तक सब भारतमाता के
गले का हार है.

संस्कृति नहीं संस्कार है.
भारत को सबसे प्यार है

File: 

CA Mukesh Rajput Author - CA Pass The Real Story-Book 3 years 3 months ago

जय हिन्द जय भारत
माननीय मुख्यमंत्री जी
हमारा मध्य प्रदेश युवाओ का मप्र है | मप्र के स्टूडेंट्स मेहनती और लगनशील है | जरूरत है स्टूडेंट्स और युवाओ को मोटिवेशन की यदि हम उनके अंदर सोए सपने को जगा दे तो आगे का रास्ता वे स्वयं पूरा करेंगे उन्हें किसी के सहायता की आवश्यकता नहीं | इसके लिए सच्चे मोटिवेटर की आवश्यकता होगी जो अपनी सफलता की कहानी के साथ आइडियाज को साँझा करे |
सीए मुकेश राजपूत भोपाल - मध्य प्रदेश

File: