You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Hoist the National Flag and Share Photos - Har Ghar Tiranga Campaign

Start Date: 30-07-2022
End Date: 16-08-2022

हर घर तिरंगा अभियान : ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


हर घर तिरंगा अभियान :
तिरंगा फेहराएं और तस्वीरें करें साझा, जीतें आकर्षक पुरस्कार


------------------------------------

विश्व में भारत की पहचान का एक प्रतीक हमारा तिरंगा झंडा है। राष्ट्रीय पर्व और विशेष अवसरों पर इसे पूरे सम्मान के साथ फहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। तिरंगा हमारी आजादी से भी जुड़ा हुआ है। लोगों को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ने और आजादी की अलख जगाने में इस झंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न भी तिरंगे के साथ मनाया जा रहा है।

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 तक मनाया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि में 13 से 15 अगस्त यानी 7 दिन पूरे मध्य प्रदेश में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा विशेष अभियान चलाया जाएगा। यहां कार्यक्रम हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखने, देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

देशभक्ति को बढ़ावा देने और देश से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से आप भी जुड़े और अपने घर, संस्थान, उद्योग आदि में तिरंगा फहराकर उसके साथ अपनी तस्वीरें mp.mygov के जरिए साझा करें और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

चयनित उत्कृष्ट तस्वीरों पर पुरस्कार दिए जाएंगें। साथ ही चयनित 10 बेहतरीन तस्वीरों के लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार —15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार—10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार— 5 हजार रुपए

आप अपनी फोटो .jpg, .png या .pdf फार्म में नीचे दिए कमेंट बॉक्स में 15 अगस्त 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 395) Approved Submissions (269) Submissions Under Review (126) Submission Closed.
Reset
269 Record(s) Found

Dinesh kumar verma 3 years 3 months ago

अद्वितीय अवसर हृदय गौरवान्वित अनुभव करता है जब राष्ट्र ध्वज को रोपित करने का अवसर प्राप्त होता है। यह ध्वजा अनेकानेक राष्ट्रभक्तों के स्वयं को राष्ट्र यज्ञ में समर्पित करने के फलस्वरूप ही हमे प्राप्त हुई है।इस क्षण का हम सभी रसास्वादन कर आनंदित होई एवं अपने साथ ही सम्पूर्ण समाज को भी इस आनंद क्षण में सहभागी कर आनंद प्रदाय करें। धन्यवाद माँ भारती,धन्यवाद राष्ट्रऋषि प्रधानमंत्री जी,धन्यवाद समस्त भारतवर्ष जो यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।।

File: 

Nitin gupta 3 years 3 months ago

एक तिरंगे के पीछे ये सारा हिंदुस्तान चले, माँ तुझे सलाम " भारत माता की जय "

File: 

RAJESHMAHESHWARI 3 years 3 months ago

विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा ,भारत माता की जय, वंदे मातरम

File: 

Khushi Singh 3 years 3 months ago

Har ghar tiranga it is one of the best thing to do we are feeling very proud to that jai hind jai bharat we are very appriciate the event har ghar tiranga i am thankful to our brave soldiers that the do a very hard work for our nation we all love are nation and very thankful to modiji one of the best leader and prime minister too.jai hindi jai bharat

File: