You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Har Ghar Tiranga Campaign

Start Date: 11-07-2022
End Date: 18-08-2022

हर घर तिरंगा अभियान: ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


हर घर तिरंगा अभियान:
राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर अपने विचार साझा करें

-----------------------------------------------------------------

आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने देश, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की है।

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसके प्रति सम्मान जताने, इससे हर भारतीय को जोड़ने और घर-घर तक लाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हम ध्वज को अपने घरों में फहराकर कैसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जता सकते हैं, विषय पर mp.mygov.in के जरिए नागरिकों से विचार आमंत्रित हैं। नागरिक अपने उत्कृष्ट विचार प्रकट कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
यह प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है।

विचार के लिए शब्द सीमा:
आपके विचार अधिकतम 50 शब्दों में होना चाहिए। चयनित 20 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मध्यप्रदेश शासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि — 18 अगस्त 2022
------------------------------------
पुरस्कार (MPT Hotel Voucher)
• प्रथम — 4 दिन 3 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• द्वितीय — 3 दिन 2 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• तृतीय — 2 दिन 1 रात (दो सदस्यों के लिए)

All Comments
Total Submissions ( 443) Approved Submissions (100) Submissions Under Review (343) Submission Closed.
Reset
100 Record(s) Found
62890

Vijaysingh 2 years 11 months ago

हर घर तिरंगा अमरीत महोत्सव
नाम विजय तेह. जावर जिला सीहोर मध्यप्रदेश

File: 
283650

Dr Amit Kumar Tiwari 2 years 11 months ago

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा, जो कि हर्षोउल्लास एवं आत्मगौरव के सुखद पल होंगे | यह कार्यक्रम भारतीयों के बीच देशभक्ति एवं तिरंगे के साथ आत्मिक रिश्ते का प्रदर्शन एवं प्रोत्साहन के साथ ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा |

21250

Shubhendrakumarjaiswal 2 years 11 months ago

आज़ादी का अमृत महोत्सव (देश की आजादी का 75वां दिवस) मनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है। लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए 'हर घर तिरंगा अभियान' शुरू किया गया है। राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश का गौरव है और हर घर तिरंगा अभियान हम लोगों को हर कोने में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करता है।

20550

Rakesh Bairagi 2 years 11 months ago

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज भारत के नागरिकों की आशाएं और आकारक्षाएं दर्शाता है। यह हमारे राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है।
पिछले पांच दशकों से अधिक समय से सशस्त्र सेना बलों के सदस्यों सहित अनेक नागरिकों ने तिरंगे की शान को बनाए रखने के लिए निरंतर अपने जीवन न्यौछावर किए हैं। यहां कार्यक्रम हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखने, देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस बार 15 अगस्त 2022 को हम 75वा आजादी