You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

66th Madhya Pradesh Foundation Day

Start Date: 28-10-2021
End Date: 06-12-2021

अतीत और वर्तमान की तस्वीरों के साथ रेखांकित कीजिए मध्यप्रदेश ...

See details Hide details
66th Madhya Pradesh Foundation Day
समाप्त हो चुके


अतीत और वर्तमान की तस्वीरों के साथ रेखांकित कीजिए मध्यप्रदेश की विकास यात्रा

मध्य प्रदेश 01 नवंबर 2021 को अपना 66वां स्थापना दिवस मना रहा है। क्षेत्रफल के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश ‘भारत के दिल ' के रूप में भी जाना जाता है। देश की स्वतंत्रता के बाद, 1 नवंबर 1956 में मध्य प्रदेश राज्य को पुनर्गठित किया गया और भोपाल इसकी राजधानी बना। इसे पहले मध्य भारत के नाम से भी जाना जाता था।

मध्यप्रदेश भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे विकसित, सशक्त, सक्षम, समृद्ध और अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। स्थापना के बाद से ही मध्यप्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करने में प्रदेशवासियों ने भी अपनी समझ और क्षमता के अनुरूप योगदान दिया है। साल-दर-साल विकास की ओर बढ़ते मध्यप्रदेश में आ रहे बदलावों को हम अतीत और वर्तमान की तुलना करके महसूस कर सकते हैं और इसका सबसे अच्छा माध्यम हैं तस्वीरें।

मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के मौके पर आइए हम और आप इन बदलावों को रेखांकित करें, प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों में समय के साथ आए विकासात्मक बदलावों को दर्शाती तस्वीरों को mp.mygov.in के साथ साझा करिए। साथ ही इन तस्वीरों के साथ आवश्यक विवरण भी दीजिए।

सभी प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

All Comments
Total Submissions ( 57) Approved Submissions (29) Submissions Under Review (28) Submission Closed.
Reset
29 Record(s) Found
20860

PRAKHAR MADAD 3 years 6 months ago

सत्य है कि जनजातीय समुदाय का विकास लगातार हो रहा है जिस तरह जनजातीय समुदाय द्वारा निर्मित चित्रकला( पिथोरा) हमे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की दिवारो पर देखने को मिलती है, सामाजिक(जनजातीय) वेदभूषा भी धार्मिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र बन रहा है।

File: 
46660

Mahaksaini 3 years 6 months ago

मैं खॾंवा से हु हनुमानतियां पहले जैसा था
वर्तमान में बहुत सुंदर है खॾंवा भी काफी परिवर्तित
हो गया है

File: 
460170

Muneem Sahu 3 years 6 months ago

पहले गाँव के लोग शौच के लिए खेत, तालाब एवं नदी में जाते थे।
अब म प्र सरकार ने हर शौचालय का निर्माण करा
दिया है जिससे हम स्वच्छता की जिंदगी जी रहे हैं एवं बहू, बेटिओं का सम्मान मिला है, जिसके
लिए सरकार को धन्यवाद करते हैं।

File: 
53640

Pritam Kashyap 3 years 6 months ago

भोजपुर का ऐतिहासिक शिव मंदिर। मध्य प्रदेश का इतिहास इस शिव मंदिर जुड़ा हुआ है।
हैं,

File: 
7040

ShraddhaMalaiya 3 years 6 months ago

As we all know there are so many changes has done by our respectable government and also in process. Only two or three pictures can describe our progress. In first two pictures are now and then road conditions. Other two are the garbage place in bhopal, the capital of mp. All the Garbage place is turned to a clean and tidy and fresh place. And the last one is the purity of our state. Our river Narmada. All we see in the pic is it's purity and cleanliness. I am eye vitness of maa Narmadas love.

File: