You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

6वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘घरेलू स्वच्छता’ पर चित्रकला प्रतियोगिता

Start Date: 06-04-2020
End Date: 21-05-2020

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस लॉकडाउन के ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी छात्रों से स्वयं को रचनात्मकता की दुनिया में शामिल होने का आग्रह किया है।

हमारे मुख्यमंत्री के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए छठवीं से आठवीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस समय का सबसे अच्छा उपयोग करते हुए छात्र उन्मुक्त होकर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं और रंगों के साथ कागज पर अपनी कल्पना को एक नई पहचान दे सकते हैं। हमें COVID-19 से लड़ने के लिए निश्चित तौर पर घर पर ही रहना चाहिए। तो चलिए न इस समय को मज़ेदार गतिविधियों में बदलकर अपनी रचनात्मकता के लिए पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त करें।

तो आइए; अपनी पेंटिंग को अपने नाम, अपनी कक्षा और ई-मेल पते के साथ अपलोड करके हमारे साथ साझा कीजिए।

लॉकडाउन के बाद चयनित विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

All Comments
Total Submissions ( 225) Approved Submissions (105) Submissions Under Review (120) Submission Closed.
Reset
105 Record(s) Found
220

Shubhi Dubey 4 years 11 months ago

"Ghar rahega saaf tabhi to nahi aayegi bimariya hamare paas". Home cleanliness is first necessarily to keep diseases at bay and be healthy.At this time of corona pandemic cleanliness should be our priority.I thank our goverment for provided this opportunity to express my creativity to spread message of cleanliness.

File: 
7520

Kanhaiya lal 4 years 12 months ago

This drawing is made to make people aware about corona virus and to give message to people that they should support our doctors, polices and those who are fighting agagainst corona for our lives, so support them and stay at home

File: