You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“राजगढ़ अभ्युदय” हेतु लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

Start Date: 21-05-2018
End Date: 11-06-2018

राजगढ़ जिले में समग्र विकास को लक्षित कर, जिला प्रशासन द्वारा ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

राजगढ़ जिले में समग्र विकास को लक्षित कर, जिला प्रशासन द्वारा संचालित “राजगढ़ अभ्युदय” हेतु लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नीति आयोग के मानक मापदण्ड स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कौशल विकास औऱ आधारभूत संरचना विकास आदि विषयों पर केंद्रित लोगो को विकसित किया जा सकता है।

जिला प्रशासन, कार्यों, गतिविधियों, लक्ष्यों के आधार पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने के लिए एक आकर्षक लोगो चाहता है, जिसमें जिला प्रशासन के विज़न और दृष्टिकोण के साथ जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक संरचनाओं की झलक हो। राजगढ़ जिला प्रशासन, सभी नागरिकों से इस लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करता है।

जिला प्रशासन द्वारा श्रेष्ठ चयनित लोगो के लिए 5001/- रूपये की पुरूस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:

• लोगो में प्रयोग किया जाने वाला टेक्स्ट (शब्द) सिर्फ हिंदी में होना चाहिए।
• यह प्रतियोगिता सभी के लिये खुली है।
• सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण रूप से प्रतिभागियों का मूल कार्य होना चाहिए।
• समस्त प्रविष्टियों को एक निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।
• सभी चयनित प्रविष्टियों पर जिला प्रशासन का अधिकार होगा।
• डिज़ाइन भेजने का फॉर्मेट PDF, JPEG या PNG में भेजे जा सकते हैं।
• किसी भी प्रतिभागी द्वारा लोगो डिज़ाइन पर किसी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकेगा।
• एक व्यक्ति या संस्था के माध्यम से एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 34) Approved Submissions (30) Submissions Under Review (4) Submission Closed.
Reset
30 Record(s) Found
200

Riyanshi Goyal 6 years 6 months ago

Name:Riyanshi goyal
Email id: riyanshigoyal8898@gmail.com
Phone no.:8770732925
Symbol in logo depicting various things are as:
1.solar panel for solar park situated at ganeshpura rajgarh.
2.mother-child depicting various schemes for their welfare.
3.sign of dam-mohanpura dam rajgarh
4.house for awaas yojana
5.hands for inclusive growth as well as sustainability.

File: 
200

Riyanshi Goyal 6 years 6 months ago

Symbol in logo depicting various things are as:
1.solar panel for solar park situated at ganeshpura rajgarh.
2.mother-child depicting various schemes for their welfare.
3.sign of dam-mohanpura dam rajgarh
4.house for awaas yojana
5.hands for inclusive growth as well as sustainability.

File: 
20220

SORAB JAIN 6 years 6 months ago

Dear sir,
Here is my submission for logo design competition for Rajgarh Abhyuday.
The logo was designed in Inkspace software & open file format is available.
Thanks & Regards,
Sorab jain
9926507805

File: 
1304040

Mohan Meghwal 6 years 6 months ago

“राजगढ़ अभ्युदय” हेतु लोगो डिजाइन
डिज़ाइन फॉर्मेट - PNG
नाम - मोहन मेघवाल
ईमेल एड्रेस - mmeghwal847@gmail.com
मोबाइल नंबर - 8890198527

File: 
16820

GAURAV JAIN 6 years 6 months ago

Here is my design for logo .7 colors of rainbow in logo reflects the development of 7 tehsil of Rajgarh district with a single aim development.
Regards,
Gaurav jain
8959705078

File: