- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘’हमारे दैनिक जीवन में योग का योगदान’’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता
आप हर समय इतने फिट और एक नई ऊर्जा से भरे हुए कैसे दिखाई देते हैं...! क्या ...

आप हर समय इतने फिट और एक नई ऊर्जा से भरे हुए कैसे दिखाई देते हैं...! क्या योग आपका भी फिटनेस मंत्र और स्वस्थ जीवन का आधार है...!!
तो फिर यह समय है कि आप केवल योग को आसन तक ही सीमित न रखें; बल्कि यह भी जरूर बताएं कि योग आपको स्वस्थ जीवन जीने और हमेशा सक्रिय रहने में कैसे मदद करता है?
योग व्यायाम का एक ऐसा रूप है जिसको भारत के प्राचीन ऋषियों ने हमें विरासत में सौंपा है और आज यह विश्व भर में व्यापक रूप से प्रचलित हो चुका है। आगामी 21 जून को चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के अवसर पर आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन "हमारे दैनिक जीवन में योग का योगदान" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
याद रखें; निबंध योग के दैनिक लाभों को रेखांकित करता हो एवं साथ ही इसमें यह सुझाव भी होना चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में योग को कैसे सम्मिलित कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की...चलिए निबंध के प्रसंग को ध्यान में रखते हुए अपने विचारों को एक आकर्षक, सूचनात्मक, रोचक और रचनात्मक तरीके से लिखकर इस फिटनेस-मंत्र का जश्न मनाएं।
राज्य स्तर प्रोत्साहन राशि:
विजेता के लिए: रुपये 5100/-
दूसरा पुरस्कार रनर-अप के लिए: रुपये 3100/-
तृतीय पुरस्कार: रुपये 2100/-
जिला स्तर प्रोत्साहन राशि:
विजेता के लिए: रुपये 1500/-
दूसरा पुरस्कार रनर-अप के लिए: रुपये 1000/-
तृतीय पुरस्कार: रुपये 500/-
प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रदेश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• कृपया अपनी प्रविष्टि MSWORD/PDF या JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतिभागी के लिये शब्द सीमा 500 से 800
• निबंध में व्यक्त किए गए 'विचारों की गुणवत्ता' के आधार पर निबंध को परखा जाएगा।
• निबंध हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार्य होंगे।
• यदि निबंध सामग्री कहीं से नक़ल की गई है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल, डाक पता, फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं, अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• आयुष विभाग प्रविष्टियों की गुणवत्ता के आधार पर राज्य व जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ निबंध को सूचीबद्ध करेगा।
• पुरस्कार राशि RTGS/NEFT के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय ही अंतिम होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार आयुष विभाग की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• आयुष विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार प्रतियोगिता में भाग लेने के योग्य नहीं होंगे।
• किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयुक्त/संचालक, आयुष विभाग का मान्य होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
Arunendra singh Parihar 6 years 10 months ago
Yog Hamare Jeevan Mein Aati Mehatpurn h . Yog Jeevan Jeene Ki Kushal kalaa h. Yogah karmasu kaushalam. Yah Yog ke baare me Kaha jata hai. Jeevan ko nayi Urja nayi Umang Pradhan Karta Hai Yog. Yog ek Prachin Shastra hai jisse Rishi muniyo dwara viksit Kiya Gaya. Yog par sabse Pehle Panini or Patanjali ne apni Bhasha likhe. Jis mein Yog ki Kai kriyae batai gayi h.
Yoga na kebal saree bulky Man Ko bhi sudh Karda h. Mann Ki Shanti ke liye yog ek acha maadhyam hai.
Yogam Sarvan sukham
Deeksha Dubey 6 years 10 months ago
Yoga is a system of practice consisting of eight levels of development in the areas of physical, mental, social and spiritual health. When the body is physically healthy, the mind is clear, focused and stress is under control. The main goals of “Yoga in Daily Life” are Physical Health, Mental Health, Social Health, Spiritual Health, Self-Realization or divine within us.
Gourav sharma 6 years 10 months ago
मुझसे संबंधित जानकारी प्रविष्टि के साथ सलंग्न है
Manish Parihar 6 years 10 months ago
मानसिक तनावों से जर्जर होता आज का मनुष्य संतोष और आनन्द की तलास में इधर-उधर भटक रहा है |शांति का अहसास महसूस करने के लिए उतावला हो रहा है | वह अपनी जीवन बगिया के आसपास से स्वार्थ , क्रोध , कटुता , इर्षा , घृणा आदि के काँटों को दूर कर देना चाहता है | उसे अपने इस जीवन रूपी उद्यान में सुगंध लानी है | उसे उस मार्ग की तलाश है जो उसे शरीर से दृढ़ और बलवान बनाये , बुध्धि से प्रखर और पुरुषार्थी बनाये , भौतिक लक्षों की पूर्ति करते हुए उसे आत्मवान बनाये | निश्चित रूप से ऐसा मार्ग है |
shivalii pandey 6 years 10 months ago
प्रस्तावनाः योगासन शरीर और मन को स्वस्थ रखने की प्राचीन भारतीय
योग का अर्थः योग¸ संस्कृत के यज् धातु से बना है जिसका अर्थ है संचालित करना¸ सम्बद्ध करना¸ स
veererendra batham 6 years 10 months ago
21jun ko yog divash
Akshay malve 6 years 10 months ago
Role of Yoga in Modern Lifestyle
Modern lifestyle has lost the harmony in mind-body relationship which has caused several stress-based diseases such as hypertension, coronary heart diseases and cancer. An attempt to prevent and treat these diseases triggered a search for better lifestyles and better strategies that converged on the rediscovery of ancient disciplines such as Yoga, combining lifestyles with potent infallible prescriptions for lasting mental peace as confirmed by clinical studies.
Anil Patel 6 years 10 months ago
8) सुबह हो या साम कीजिएयोग |आपके निकट ना आए कभी रोग ||
9) योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति |नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति ||
10) रोगमुक्क्त जीवन जीनेकी हो चाहत |नियमित योग करने की डालोआदत ||
11)योग है स्वास्थ्य के लिएलाभकारी|योग रोग मुकत जीवन के लिएगुणकारी||
12) स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी कीजमा पूँजी |योग करना रोगमुक्क्त जीवन कीकुंजी ||
ANIL BUDDHASEN PATEL Enginner WWW.HINDISLOGANS.COM 9893555703
My Websi
Anil Patel 6 years 10 months ago
1) योग गुरु नरेंद्रमोदी का प्रयास है खास ||
दुनिया को रोगमुक्क्त जीवनजीने मे योगगुरु नरेंद्रमोदी का प्रयास ||
2)योग कीजिए | रोग दूर भगाइए ||
3) जो करता योग |रोग से मुक्क्त रहता ||
4) योगी बनो पवित्री बनो |जीवन को सार्थक बनाओ ||
5) स्वयं बदलो जगबदलेगा | योग से सुखमय जीवनहोगा ||
6) जिसने योग अपनाया |रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया |
7) नियमित योग कीजिए |जिन्दगी भर रोग से दूर रहीए ||
Zabhi Ahmed 6 years 10 months ago
Email-zabhi.jbp@gmail.com