- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘पोस्टर’ प्रतियोगिता - मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी
विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश लुप्तप्राय ...

विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश लुप्तप्राय और दुर्लभ वन्यजीवों के लिए भी विशेष रूप से जाना जाता है। मध्यप्रदेश का वन्यजीवन अपनी समृद्धि और विविधता में अद्वितीय है। दूसरे राज्यों की तुलना में प्रदेश के जंगलों, वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों में दुर्लभ प्रजातियां अधिक विविधता में पायी जाती हैं।
प्रदेश में 10 राष्ट्रीय उद्यान और 25 वन्यजीव अभयारण्य हैं, यही वजह है कि यहाँ का वन्यजीवन अधिक समृद्ध और विविध है। यहाँ आप उन प्रजातियों को भी देख सकते हैं जिनका दुनिया के किसी अन्य हिस्से में पाया जाना दुर्लभ है। प्रदेश के कई वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान अपने मनोरम परिदृश्य, विविध वनस्पतियों और जीवों का अध्ययन एवं शोध करने के लिए पर्याप्त अवसर एवं रोमांच प्रदान करते हैं।
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी ‘World Wildlife Day 3 मार्च, 2019’ के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। सभी भारतीय नागरिकों से इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वन्यजीव विरासत और सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व जागरुक बनाना है।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि को www.mp.mygov.in पर ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। चयनित प्रविष्टियाँ MPMyGov के सोशल मीडिया चैनलों में कलात्मक रचनाओं के रूप में दिखाने के साथ ही पोस्टर के रूप में भी छापा जायेगा एवं प्रविष्टियों को विजेताओं के नाम के साथ विभाग द्वारा उपयोग किया जायेगा।
विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप प्रशस्ति पत्र या मेमेंटो दिए जाएंगे।
नियम एवं शर्तें:
• प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, जिले का नाम, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• पोस्टर में उपयोग किया जाने वाला Text एवं Artwork हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग होना चाहिए।
• कृपया अपने पोस्टर को PDF/JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• पोस्टर की अवधारणा को समझाने के लिए स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
• सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा बनाई गई एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं पैनल का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार विभाग के पास सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।








RAVI KHAVSE 6 years 11 months ago
#MyGov
Santanu Datta 6 years 11 months ago
Poster explains wild life connects with human. Forest connection with woman she protects forest. Collection leafs from jungles is part of life. Tiger kids are at their nature's lap.Men and jungle and wild life linked with each other.