- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘नशामुक्त भारत अभियान’ हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं ...

नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है।
नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु “नशामुक्त जिला रतलाम से नशामुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5,000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000/- रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1,000/- रूपये प्रदान किये जावेंगे।
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 है।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपना आलेख , प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
2. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गयी एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
3. किसी और माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।
4. सभी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
5. निबंध लेखन (हिंदी) की शब्द सीमा - अधिकतम 200 शब्द है।
6. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
7. प्रविष्टि में कोई उत्तेजक / आपत्तिजनक शब्द नहीं होने चाहिए।
8. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम” के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
9. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
नशामुक्ति भारत अभियान हेतु स्वेच्छिक स्वयंसेवकों का पंजीयन-
रतलाम जिले के निवासी जो कि ‘नशामुक्त भारत अभियान’ में व्यक्तिगत/संस्थागत रूप से जुड़ने के इच्छुक हों वे प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर इस अभियान से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीयन की लिंक - https://forms.gle/Mqa7RBRfMXxwBP9a8
sumitkumarjha 4 years 3 months ago
नशामुक्त भारत मिशन
shreeram dhidhariya 4 years 3 months ago
please find the attachments
akshat jain 4 years 3 months ago
Make india free from drugs
SHRINIVAS KRISHNAN 4 years 3 months ago
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान निश्चित ही हमारी कल्पना से भी कही अधिक भयावह हैं और इसे तुरन्त ही रोका जाना बहुत ही जरूरी है । 'नशामुक्त भारत अभियान' निबन्ध प्रतियोगिता में मैं देश को नशामुक्त बनाने हेतु कुछ सुझााव आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूँ । मेरे यह सुझाव निबन्ध रूप में इस सन्देश के साथ संलग्न हैं, कृपया इसे अपनी प्रतियोगिता में शामिल कर मुझे अनुगृहीत करें । धन्यवाद ।
SUDARSHAN SOLANKI 4 years 3 months ago
कृपया संलग्न फाइल देखे।
yogesh sahu 4 years 3 months ago
योगेश साहू
Priyanka Jat 4 years 3 months ago
NAME-PRIYANKA JAT
CLASS-10TH
ADDRESS-1019 DWARKAPURI NEAR RELAX GARDEN
CITY-INDORE
Email ID- jatvikram1980@gamil.com
PHONE NO.-9826819971,9827218772
AMAN KUMAR 4 years 3 months ago
निबंध का विषय- नशामुक्त भारत अभियान
नाम-अमन कुमार
जिला-राँची
पता-विश्वकर्मा मंदिर लेन, वूल हाउस के सामने, महात्मा गाँधी रोड, राँची
ईमेल एड्रेस – aman11kr.ak@gmail.com
फ़ोन नंबर - 9507773449
Kirtisharma 4 years 3 months ago
ऐसे व्यक्ति की संवेदनशीलता समाप्त हो जाती है और वह ऐसे कार्य कर बैठता है जो सामाजिक दृष्टिकोण से अनुचित है ऐसे में यदि प्रत्येक नागरिक अपने शहर को नशा मुक्त करने का प्रण ले तो यह कार्य असंभव नहीं है हमारा शहर यदि व्यसनों से मुक्ति पा लेगा तो और अधिक प्रगति की ओर अग्रसर होगा
रतलाम शहर या ऐसे अन्य शहर धूम्रपान ,तंबाकू ,शराब जैसे आदतों को छोड़ दें तो शहर दर शहर पूरा देश इस खतरनाक दलदल से निकल सकता है
Kirtisharma 4 years 3 months ago
नशामुक्त रतलाम नशामुक्त भारत
"नशे की भेंट चढ़ा है घर परिवार संसार सब
देश का युवा अब नहीं समझा तो जाने फिर समझेगा कब"
नशा मुक्ति एक ऐसा विषय है जिस पर सालों से बहुत कुछ लिखा गया बोला गया और आज भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है किंतु जिस प्रकार देश का युवा वर्ग नशे के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है यह चिंता का विषय है इसके सामाजिक और व्यक्तिगत अनेक दुष्परिणाम है नशा व्यक्ति को विवेकहीन बना देता है