You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ के लिए ‘लोगो’ प्रतियोगिता

Start Date: 16-07-2018
End Date: 01-08-2018

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित ‘दीन दयाल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित ‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ एक ऐसी योजना है, जो प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के गरीब परिवारों के ऊपर से स्वास्थ्य संबंधी वित्तीय बोझ कम करने के साथ ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम से प्रदेश में लोगों के काम करने की क्षमता में सुधार होगा, जिससे निश्चित रूप से गरीबी में कमी आएगी, वहीँ गरीब और निराश्रित परिवार के लोगों को समय पर स्वास्थय लाभ मिलने से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी सहायता मिलेगी।

इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश भर में सूचीबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से मध्यप्रदेश के लगभग 1.37 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करेगी।

स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश के लिए एक ‘लोगो डिजाइन’ प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

ध्यान रहे; लोगो रचनात्मक होने के साथ-साथ योजना के उद्देश्यों को दर्शाने वाला होना चाहिए जिससे योजना के लाभों को आसानी से समझा जा सके।

चयनित प्रविष्टि को रुपये 5000/- के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें

• प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम,पता, ई-मेल एड्रेस और फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• लोगो में इस्तेमाल किए गए शब्द और आर्टवर्क केवल हिंदी में होना चाहिए।
• कृपया अपना लोगो PDF, JPEG या PNG प्रारूप में अपलोड करें।
• लोगो की अवधारणा क्या है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रविष्टियों का चयन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश के विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 49) Approved Submissions (47) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
47 Record(s) Found
81320

pawan sahu 6 years 10 months ago

स्वस्थ्य नागरिक खुशहाल प्रदेश, दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का यही उद्देस्य

1222930

sandip ghayal 6 years 10 months ago

यह योजना गरीब एवम् आम आदमी के लिये बहोत लाभदायक साबीत हो सक्ती हैं!

511730

Antariksh Laxminarayan Joshi 6 years 10 months ago

"स्वच्छ स्वस्थ वातावरण पर्यावरण हो,
स्वच्छ वायु हो ,स्वास्थ पर ध्यान हो,
रोगो का सही उपचार हो,दवाइयाँ सही उपचार सही ,सही समय पर ,सही सलाह हो,
स्वछता बनी रहे ,स्वच्छ स्वस्थ आहार हो,गुणवत्ता में सुधार हो,आहार पौष्टिक हो,भोजन स्वास्थ के लिए लाभदायक हो,पानी स्वच्छ स्वस्थ स्वास्थ के लिए उपयोगी हो,
दाँत स्वच्छ स्वस्थ हो ,पेट निरोगी हो ,मस्तिष्क सुरक्षित हो,अच्छे विचार हो,देश का विकास हो ,देश सुरक्षित हो स्वास्थ सुरक्षित हो "

File: 
  •