- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘गोवंश संरक्षण’ के लिए स्लोगन प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश सरकार, पशुपालन विभाग नागरिकों से अपील करता है कि वह ...

मध्य प्रदेश सरकार, पशुपालन विभाग नागरिकों से अपील करता है कि वह ‘मुख्यमंत्री गौसेवा योजना’ अंतर्गत ‘गोवंश संरक्षण’ के महत्व को लेकर mp.mygov.in पर एक आकर्षित स्लोगन भेजें। स्लोगन विषय से संबंधित होना चाहिए।
पुरस्कार राशि: 10,000/- रुपये
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2020 है।
भारतीय संस्कृति में गौवंश का अपना स्थान है। विगत वर्षों में रासायनिक खाद की बढ़ती उपयोगिता एवं कृषि में यांत्रिकीकरण से गोबर एवं बैलों का महत्व लगभग शून्य हो गया है। फलस्वरूप कम उत्पादक (कम दूध देने वाले) गौवंश को पशु मालिकों द्वारा छोड़ा जाने लगा। यह गौवंश निराश्रित विचरण कर पेट भरने के लिए पाॅलीथिन तक खाने पर विवश हो गया। ऐसा निराश्रित गौवंश न केवल सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है बल्कि हमारे किसान भाईयों की फसलों को भी नुकसान पंहुचा रहा है।
निराश्रित गौवंश के व्यवस्थापन के लिए मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड द्वारा गौशालाओं का पंजीयन कर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। जिसके अंतर्गत वर्तमान में 627 गौशालाओं के 1.66 लाख गौवंश को अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पहल करते हुए मुख्यमंत्री गौसेवा योजना प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत 1000 ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय गौशालायें खोलने का बीड़ा उठाया गया है। लगभग 100 ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण पूर्णता की ओर है व शेष को मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। आमजन को गौसेवा व गौशाला से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा वेब पोर्टल भी तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से आप गौशालाओं को या सीधे बोर्ड को दान कर सरकार की इस मुहिम में सहभागी बन सकते हैं।
नियम एवं शर्तें:
● प्रतियोगिता में सभी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं।
● एक ही प्रतिभागी द्वारा कई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
● स्लोगन अधिकतम 20 शब्दों का हो।
● प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
● कृपया सुनिश्चित करें कि आपका ईमेल पता सही और परिचालन में है क्योंकि इसी के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी।
● प्राप्त सभी प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड, मध्य प्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
● श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड, मध्य प्रदेश द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
● स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।
● प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
● प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि -
○ उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
○ उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
○ उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
“भूखी प्यासी गाय करे करुणामयी पुकार, ये मानव कर मेरी सेवा और ले ले मंगल दुआएं हज़ार”








Sukhraj Gautam 5 years 9 months ago
आज गौ को निकालोगे तो कल ,तुम्हारी बारी है।
इसे एक पशु न समझे,घर घर की पालन कर्ता माँ के जैसी नारी है।।
SHRINIVAS KRISHNAN 5 years 9 months ago
गौवंश संरक्षण हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्य निश्चित ही सराहनीय है । गौवंश संरक्षण पर मेरा बनाया स्लोगन संलग्न पाएं ।
'गाय जीवन की सहयोगी, इसके दूध, गौमूत्र सभी उपयोगी ।
अंत: गौवंश को कर संरक्षित अपने जीवन को बनाएं सुरक्षित ।'
श्रीनिवास कृष्णन, 19, प्रेेेेेेरणा सोसाइटी, वि.5, पारसनगर, वटवा मार्ग, इसनपुर, अहमदाबाद - 382443
Madhukar Sethiya 5 years 9 months ago
मधुकर सेठिया
PDF File attached
V K TYAGI 5 years 9 months ago
गोवंश का संरक्षण व विकास करना है,भारत का विकास करना है
Vishal mandor 5 years 9 months ago
पुरानी संस्कृति नया आयाम
गाैवंश संरक्षण हमारा काम
- मुख्यमंत्री गाै-सेवा याेजना
Roma Khan 5 years 9 months ago
गाय हमारी माता है अब तू ये पहचान,
पालिथिन की गंदगी से हो रहा इसे नुकसान,
गौ तस्करी बंद कर हो जाएगा समाधान,
गौ रक्षा कर बनजा तू एक अच्छा इंसान
Parshottam Rathore 5 years 9 months ago
जो गौधन पालक, वह जन-जन पालक।
madangopal koushik 5 years 9 months ago
स्वच्छ भारत, जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचाव के साथ ही गौ वंश संरक्षण के लिए युवा केन्दि्रत सोच पर कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने खेती में गाय के गोबर की उपयोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि बेहतरी खाद कोई है तो वह गोबर ही है। उन्होंने कहा कि खेत में जुताई करते समय गिरने वाले गोबर और गौमूत्र से भूमि में स्वतः खाद डलती जाती है। उन्होंने गौमूत्र के लाभ बताने के साथ ही कहा कि गाय का गोबर 7 एकड़ भूमि को खाद और मूत्र 100 एकड़ भूमि की फसल को कीटों से बचा सकता है। प्रो. देवनानी ने गाय के वैज्ञानिक मह
Dushyant yadav 5 years 9 months ago
यदि गौसेवा की रखोगे चाहत।
तो फिर से विकसित होगा भारत।।
Sanket Jain 5 years 9 months ago
स्वस्थ रहेंगे बच्चे और बढ़ जाएगी आय,
जब हम सब पालेंगे घर मे एक-एक गाय।